ishq shayari | इश्क शायरी

0

ishq shayari | इश्क शायरी 

ishq shayari | इश्क शायरी

अब जिंदगी में आज से यह भी मुकाम देखना है

जिस पर नाज था कभी आज उसको ही नज़रों तले रोंदते देखना है!!!

»»—————————————————————««

वो जलकर राख हो रही होती है फिर भी रोशनी छोड़ जाती है

वो शमा है जनाब खुद जल कर भी जहां को रोशन कर जाती है

»»—————————————————————««

सच्चा इश्क़ शायरी

गम है इस बात का की कुछ पौधे बहुत जतन करने के बाद भी सुखे रह गए 

लेकिन सुकून इस बात का है की कुछ फुल पतझड़ में भी खिल गए हैं

»»—————————————————————««

चाहे महोब्बत साथ हो या ना हो

लेकिन उसका ख्याल करके खुद का ख्याल रखना 

उसकी पसंद को अपनी पसंद समझना भी महोब्बत है!!

»»—————————————————————««

रूहानी इश्क शायरी

जितना तुमने खुद खुदको नहीं जीया होगा ना

उतना तो सिर्फ महसूस किया है हमने 

»»—————————————————————««

जहां महोब्बत होती है वहां Attitude नहीं Gratitude दिखाते हैं

जहां महोब्बत होती है वहां Rigidity नहीं Flexibility होती है

जहां महोब्बत होती है वहां arrogance नहीं acceptance होता है

»»—————————————————————««

इश्क़ शायरी ग़ालिब

परेशानी कोई भी हो लेकिन हल सिर्फ तुम ही हो

दर्द कितना भी हो लेकिन मरहम सिर्फ तुम ही हो

दुख कितने भी हो लेकिन खुशी सिर्फ तुम ही हो!!

»»—————————————————————««

जिंदगी के सारे दर्द ज़ख्म और चोट का मरहम मिल जाए

अगर मुझे दिन में कुछ पल के लिए ही सही तुम्हारा वक्त मिल जाए!!

»»—————————————————————««

अधूरा इश्क़ शायरी

तुम्हारे साथ जितना भी वक्त मिले हमें कम ही लगेगा

तुमसे राब्ता ही कुछ इस कदर है , तुम बिन हर मौसम पतझड़ ही लगेगा !!

»»—————————————————————««

हर चीज से ऊपर रखा है हमारे प्यार को

तुमसे दूर हम चाह कर भी रह नहीं सकते

तुम्हारे प्यार से है हमारी जिंदगी में रौनक 

इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी खुशियों की फ़िक्र करते हैं!!

»»—————————————————————««

रूहानी इश्क शायरी रेख़्ता

उसे पाना तो शायद क़िस्मत में ही नहीं

लेकिन उसके बिछड़ने के खयाल से भी रूह कांप जाती है !!

»»—————————————————————««

महोब्बत मिल जाए तो लोग एहमियत कम कर देते हैं

इसलिए रब शायद सच्ची महोब्बत को अधुरा छोड़ देते हैं!!

»»—————————————————————««

इश्क़ शायरी स्टेटस

जिन आंखों को ख्वाब देखना सिखाते हो

उन आंखों को ख्वाब मुक्कमल करके भी दिखा देना 

»»—————————————————————««

ताली कभी एक हाथ से नहीं बजाई जाती ,

रिश्ते कभी एक तरफ से नहीं निभाए जाते,

अक्सर वो रिश्ते याद बनकर रह जाते हैं,

जिसे एक तरफ से ही संवारने की कोशिश की जाती है |

»»—————————————————————««

इश्क की दीवानगी शायरी

लोग अपने लेहजे से दिल तोड़ देते हैं ,

और हम बस खामोश रहकर तमाशा देखते रहते हैं !!

»»—————————————————————««

एहमियत लफ़्ज़ों से जताना काफी नहीं होता

तरजीह दिखा देती है कौन कितना अज़ीज़ है

»»—————————————————————««

मुकम्मल इश्क शायरी

चोट तुम्हें लगती है तो दर्द मुझे होता है

ज़ख्म तुम्हें लगे आह मेरी निकलती हैं

कभी महसूस करके देखना फुर्सत से

आईने से ज्यादा तेरा हर अकस मुझमें दिखता है!!

»»—————————————————————««

इश्क शायरी दो लाइन

आंखें जार जार रोती है, वक्त बड़ी बेशर्मी से हंसता है 

जब चोट दिल पर लगती है दर्द बड़ा होता है

दर्द जिस्म से खून निकलने से नहीं

लेकिन दिल के खून के आंसू रोने से होता है

»»—————————————————————««

सूफी इश्क शायरी

ज़ख्म और मरहम की वजह एक ही शख्स बन जाएं

तो मुबारक हो आप बर्बाद हो चुके हो!!

»»—————————————————————««

सोचा है अपने गमों से महोब्बत कर ले अब

क्योंकि जिसे जितना प्यार देते हैं वो उतना दूर चले जाते हैं

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !