शायरी motivational | shayri मोटिवेशनल

0

शायरी motivational | shayri मोटिवेशनल

शायरी motivational | shayri मोटिवेशनल

कहानी शुरू हुई है तो खत्म भी होगी 
किरदार काबिल हुए तो याद रखे जाएंगे
--------------------------------------

झुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है
मगर सर इतना न झुखाओ
कि पगड़ी गिर पड़े
--------------------------------------

ये कह के दिल ने
मेरे हौसले बढ़ाये है
गमो की धूप के आगे खुशी के साये है।
--------------------------------------

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो
अल्फ़ाज़ से ज्यादा खामोशी को समझे
--------------------------------------

जिस व्यक्ति से हम सच में प्यार करते है
उसका फ़ोटो देखकर भी सुकून मिलता है
--------------------------------------

तन की खूबसूरती एक भ्रम है
सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है
चाहे तो दिल जीत ले चाहे तो दिल चीर दे
--------------------------------------

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है।
--------------------------------------

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

⁠लड़के वाला होने का गुरूर मत करना
 उस समधी का ऋण कभी चुका ना पाओगे।
 जिसने अपनी बेटी दी है
 हो कलेजा तो बेटा देकर दिखाओ
 सोचते ही रूह कांप जाएगी।
--------------------------------------

रिश्तो की जड़े मजबूत हो
तो दूरी मायने नही रखती
--------------------------------------

आज खुद को 
इतना तन्हा महसूस किया..!!
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो..!
--------------------------------------

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

कितना अजीब है ना...
महंगे जूते वही खरीदते है 
जिनको बहुत कम चलना होता है
--------------------------------------

और जिनको बहुत ज्यादा चलना होता है 
उनको सस्ते जूते खरीदने में भी 
कई बार सोचना पड़ता है
--------------------------------------

जो आपके साथ दिल से बात करे 
उसे दिमाक से जवाब कभी मत देना
--------------------------------------

सिंह बनो, सिंहासन की चिंता मत करो। 
आप जहां बैठोगे, वही सिंहासन हो जाएगा।
--------------------------------------

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

16 से 28 की उम्र में जो प्यार को इग्नोर कर सकता है 
वो अपनी लाइफ में कुछ भी कर सकता है
--------------------------------------

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है
बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नही है
--------------------------------------

दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज़ विराट कोहली का कहना है कि कामयाब होने तो बस एक तरीका अपना लो जितना घिसोगे उतना ही चमकोगे
--------------------------------------

खुद के सपनो के पीछे इतना भागो कि एक दिन 
तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाये
--------------------------------------

जुनून मोटिवेशनल शायरी

*घर गुलज़ार , सुने शहर  
बस्ती बस्ती में कैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िन्दगी महँगी दौलत सस्ती हो गई
--------------------------------------

बेचने पड़ते है ख्वाब 
"रोटी" कमाने के लिए
--------------------------------------

⁠काश जिंदगी की परेशानियां भी व्हाट्सऐप स्टेट्स जैसी होती... 24 घण्टे बाद ख़ुद ही ख़त्म हो जाती...
--------------------------------------

" कभी साथ बैठो तो ?"
कहूं कीं क्या हालत है मेरी
अब आप दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूंगा
--------------------------------------

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी 2 Line

मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती, लाज़मी है साहब
लोग पी जाते.. अगर समन्दर खारा ना होता
--------------------------------------

"घमंड और पेट " जब इंसान का बढ़ जाता है
तो इंसान चाह कर भी किसी से गले नही मिल पाता है
--------------------------------------

माता पिता जानते है कि वो रह तो रहे है
बेटों के घर मे मगर वैसे नही जैसे बेटे रहते थे उनके घर मे
--------------------------------------

सो गया वो गरीब भूख से तड़पते हुए
यहाँ लोग पत्थर की मूर्ति को भोग लगाते रहे
--------------------------------------

Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi

समाज मे बदलाव क्यों नही आता ?
क्योंकि गरीब में हिम्मत नही
मध्यम को फुरसत नही 
और अमीर को जरूरत नही
--------------------------------------

वो "बहन" को दुपट्टा रखने की नसीहत दे रहा था , 
जो महबूब को मैसेज कर रहा था 
तुम खुले बालों में कयामत लगती हो । 
--------------------------------------

घर मे रहो खुदको बचाओ
सरकार के आदेश का पालन करो
CORONA को हराओ
--------------------------------------

सारे मुल्कों को नाज था 
अपने अपने परमाडू पर
आज सारी कायनात बेबस है 
खुदा के बनाये एक कीटाणु पर
--------------------------------------

मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन

मैदान न छोड़े
जैसा हम सभी कई बार सीखते है,
अगर आप थोड़ी देर डटे रहते,
तो कई आसफलताये बदल सकती थी,
और आप जीत सकते थे।
--------------------------------------

मैं खुद से नही हारा कभी
दुनिया की क्या औकात
जो मुझे हरा सके
--------------------------------------

एक मुद्दत से आरजू थी फुरसत की..
मिली, तो इस शर्त पे कि
किसी से न मिलो..!!
--------------------------------------

किस बात पे ओरो का अप्रैल फूल बनाऊ
                 यार
ज़िन्दगी तो मेरा रोज खुद अप्रैल फूल बना रही है
--------------------------------------

मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स

हुकूमत कुछ इस तरह आवाम पर एहशान करती है,
आँखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है
--------------------------------------

कुछ न होगा अंधेरे को कोसने से
अपने हिस्से का दीया खुद ही जलाना पड़ेगा ।
--------------------------------------

मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज

घर की माँ को खुश रखो
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी
--------------------------------------

सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है
सफलता कभी किसी की शक्ल देख के कदम नही चूमती!!
--------------------------------------

मोटिवेशनल शायरी in English

सफलता तब मिलती है जब आपके सपने
आपके बहाने से बड़े हो जाते है
--------------------------------------

रोटियो के जगह हाथ सेक लेती है माँ
नादान बच्चे आचार पर रूठ जाते है
--------------------------------------

मैंने सिक्को का मोल नही जाना था,
किसी ने हाथ फैलाया तो मालूम हुआ..

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !