प्यार भरी शायरी डाउनलोड | pyar bhari shayri download
कमजोरियां मत खोज मुझमे"
मेरी कमज़ोरी ☺️ बस "तू" है❤️
--------------------------------------
तलब लगी है तुम्हारे साथ चाय पीने की .. !
तुम चाय को देखना हम तुम्हें देखेंगे .. !!
--------------------------------------
प्यार भरी शायरी दो लाइन फोटो
_उनकी राहों में बिछा कर आंखें_
_नींद का घर उजाड़ बैठे है_
--------------------------------------
बहला लेंगे हम. अपने दिल को,
सुनो
बस एक छोटी_सी, हिचकी भेंज दो ना...!!!
--------------------------------------
मजबूरियाँ ना बताओ मेरी जान…🥀
मान जाओ... के बेवफा हो तुम..…💔
--------------------------------------
प्यार के फोटो डाउनलोड
मेरा तो बजट भी तुम ही हो
मुस्कुराये तो फायदा उदास हुए तो नुकसान___!!
--------------------------------------
सारे सुकून एक तरफ,
और उसकी माँ को माँ कहना एक तरफ....!!😍😍❤️
--------------------------------------
क्या कुछ नहीं बदला जहाँ मे,
मगर तुम आज भी खूबसूरत हो..🖤
--------------------------------------
यह क़ुर्बत की ही तो_______निशानी है...
तुझे याद ना भी करूँ, फ़िर भी याद आनी है...🧡🖤
--------------------------------------
प्यार के मैसेज शायरी लव Gif
ज़रा ज़रा सी मुझमें मैं, वो बे-शुमार मुझमें है...
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है...❤️
--------------------------------------
मेरे बाद कौन रखेगा फूल तेरे दहलीज पर
कौन उतारेगा मेरे बाद तेरे आँखों के सदके !!
--------------------------------------
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
अगर पूछे कोई पहचान अपनी तो बता देना,
हमारे नाम से तुम हो, तुम्हारे नाम से हम है...!!!
--------------------------------------
एक तुम्हारी ही तो ख्वाहिश है,
सारा जहां किसने मांगा है...💝
--------------------------------------
"प्रेम" एक शब्द मात्र है....
खूबसूरत तो उसे, इंसान बनाता है.....!!
--------------------------------------
प्यार भरी शायरी फोटो डाउनलोड HD
पहले सौ बार इधर और उधर_देखा
तब तुम्हें डर डर के एक_नजर देखा..♥️
--------------------------------------
दुनिया की भीड़ भाड़ में मुश्किल तो है मगर
मौक़ा मिलते ही तेरी तरफ़ देख लेंते है हम...
--------------------------------------
मजबूरियां तुम्हारी समझते समझते...
सारी बात ...समझ गए हम !!!..😊😊😊
--------------------------------------
लव प्यार फोटो
हमारे दरमियां शक ने जगह बना ली थी
कभी कभी मुझे तस्वीर में भी तीन लगे......♥️
--------------------------------------
जहां दुआ मिलती थी जोड़ी सलामत रखे
मैने तेरे बाद वहां से गुजरना छोड़ दिया..!
--------------------------------------
तुमसे मिल के लगा
अब क्या मिलना ओर किसी से 😘❤️❣️
--------------------------------------
प्यार के मैसेज शायरी लव photos
मुस्कान आ ही जाती है चेहरे पर 🥰😘
चाहे फिर आपका मैसेज आए या आपकी यादें ...
--------------------------------------
तुझको पाने में मसला ये है...
तुझको खोने का डर रहेगा...😊
--------------------------------------
एक फूल पेश करूंगी.. तुम्हे मुस्कुराते हुए,,,,
अब के मिले तो...कह दुंगी अच्छे लगते हो.....❤️😘😍
--------------------------------------
खतरनाक प्यार भरी शायरी
दुनिया की सारी ख्वाहिशें एक तरफ,
और जिंदगी में तेरी अहमियत एक तरफ ..♥️
--------------------------------------
करके बड़े बड़े वादे तुम तोड़ देती हो हर बार..!
ये बताओं तुम मासुका हो या भारत सरकार..😜
--------------------------------------
जब भी कुछ तुम्हारी पसंद का दिख जाता है.
तुम बहुत याद आते हो...❤️
--------------------------------------
प्यार भरी शायरी स्टेटस
हमारे वास्ते,,,,बस एक शख़्स था..
वो एक शख़्स को भी तक़दीर ले उड़ी...♥️
--------------------------------------
तुमसे अच्छा कोई नही लगा,
ना तुम से बुरा कोई मिला मुझे.....!!
--------------------------------------
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
आँखों को मूंद लेने से खतरा न जायेगा,_
वो सब देखना पड़ेगा जो देखा न जायेगा...!!!
--------------------------------------
कभी रूठ जाती हैं,तो मना लेता हूं !
बातों से बात नही बनती तों,उसे गले लगा लेता हूं!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box