सच्ची दोस्ती शायरी | sacchi dosti shayri
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.
__________________________________
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया.
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.
__________________________________
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है.
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी Attitude
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरतें हैं,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
__________________________________
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी dp
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है,
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है.
kisi ke liye dosti saja ban jaati hai,
kisi ke liye dosti maja ban jaati hai,
par ko log dil se dosti karte hai,
unke liye dosti jine ki vajah ban jati hai.
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन Attitude
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा.
dost hai mera baharo jaisa,
dil hai uska dildaro jaisa,
bahot dost nahi rakhte ham magar,
mera ek hi dost hai hajaro jaisa.
__________________________________
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता.
__________________________________
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
__________________________________
जिगरी दोस्त शायरी
थोडा इन्तजार करने का वक्त मिला हमको
जन्नत से जहाँ से बढ़कर यार मिला हमको 😉
अब नहीं है कोई तमन्ना जन्नत की हमें
तेरी दोस्ती में जन्नत सा प्यार मिला हमें ✔
__________________________________
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से 😄
यार कम ही रकता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ ✔
__________________________________
मेरे खुदा से एक ही गुजारिश है
तेरी दोस्ती के अलावा कोई बंधन न मिले 😉
जन्म जन्म मिले यार तेरे जैसे
या फिर ये जिंदगी भी न मिले ✔
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी Sad
जमाने की बात कर न फसाने की बात कर
मैं दोस्ती हूँ इसको बढ़ाने की बात कर 😄
ये चार रोज़ा ज़िंदगी है न यूं ही तबाह कर
इस ज़िंदगी तू बस निभाने की बात कर✔
__________________________________
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नए सदमे देती है ज़िन्दगी 😉
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी ✔
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन in english
दुनियां रँग रूप देखती हैं हम जिगर देखते हैं
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है 😄
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं ✔
__________________________________
दोस्ती कुछ ऐसी हंसी हुआ करती थी
दिन रात खेलते हुए रंगीन हुआ करती थी 😉
कभी दोस्ती रुलाती थी तो कभी हसाती थी
इतनी अनमोल थी कि कभी गिले शिकवे नहीं करती थी ✔
__________________________________
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Love
कुछ सम्बन्ध लहू के होते है
कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है 😄
जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है
हकीकत में वे ही दोस्त कहलाते है ✔
__________________________________
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.
__________________________________
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी Copy
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती.
__________________________________
प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हैं सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा.
__________________________________
रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते
हर आंसू को जज़्बात नही कहते 😉
किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में
इसलिए दोस्ती को कभी इत्तेफ़ाक़ नहीं कहते ✔
Riston ke bandhan ko vishwas nahi kehte
har aasu ko jajbat nahi kehte
kismat se milte hai dost jindagi me
isliye dosti ko kabhi ittefak nahi kehte
__________________________________
सच्ची दोस्ती शायरी Funny
मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं,
कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे गम को,
बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं.
mere hansi ke pichhe kaa dard
samajh lete hain kuchh dost,
aise hai jo mere gam ko,
badi aasani se khushiyon me,
badal dete hai.
__________________________________
तुम्हारी यारी की एक निगाह चाहिए
जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए 😄
सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त
ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए
__________________________________
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है 😉
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box