hindi motivational lines | हिंदी मोटिवेशनल लाइन्स
ख्वाइशे भले छोटी सी हो...
लेकिन उसे पूरा करने के....
लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए...!!
--------------------------------------
ऊँचाई पर वे ही पहुचते ....
है जो बदला नही बदलाव ....
लाने की सोचते है ....!!!!
--------------------------------------
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता
करें किस मंजिल को जाता है...?
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें.....!!
--------------------------------------
Accept The Situation And 💯
Move On With A Smile 😊
No Matter If The Smile Is 🥀
Real Or Fake 🤞
Because No One Really Cares 💔
--------------------------------------
जो ना मिले उसी की चाहत क्यों होती हैं..…
जो मिल जाए उसके लिए दिल में चाहत क्यों नहीं होती..
--------------------------------------
जिसे समझते हैं वो हमे समझता कहा हैं...
जो हमे समझता है उसे हम कहा समझते हैं.....
--------------------------------------
जो ना मिले उसके पीछे भागते हैं....
जो मिल जाए उसकी कदर कहां होती हैं...
--------------------------------------
The wrong person makes you bag for attention, affection, love and commitment.
The right person gives you these things because they love you. ☝🏻❤️
--------------------------------------
याद रखें कि कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नहीं होगा, सफलता उन्हीं लोगों के कदम चूमती है जो अंत प्रयास करते हैं।
--------------------------------------
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है..
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।
--------------------------------------
अच्छे कर्म करने के बाद भी....
लोग आपकी बुराईयों ही ....
याद रखेंगें इसलिए लोग....
क्या कहते है इस पर .....
ध्यान मत दो आप केवल .....
अपने कर्म करते रहो....!!!!
--------------------------------------
तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❣️
--------------------------------------
जो नहीं होता है उसका ही ज़िकर होता है ,
हर इक सफ़र में मेरे साथ में घर होता है ,
मैं इक फ़कीर से मिलकर ये बात जान गया ,
दवा से ज़्यादा दुआओं में असर होता है।
--------------------------------------
कुछ पाना है तो खुद पर भरोसा किजिए, सहारे कितने भी अच्छे क्यों न हों एक न एक दिन साथ छोड़ ही जाते है...।
--------------------------------------
ख्वाहिशें मेरी अधूरी....
ही सही पर कोशिशें....
मैं पूरी करता हूं.....!!!
--------------------------------------
अपनी मोहब्बत को वो अंज़ाम दे दूँ,
अपने हुनर को मैं तेरा नाम दे दूँ!
--------------------------------------
अगर सच में कुछ करने की ठान
लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे
वरना बहाना निकालना तो आसान हैं
--------------------------------------
जब आप ख़ुद को तराशते हो
तब दुनिया आपको तलाशती हैं
--------------------------------------
शांत समुंद्र में नाविक कभी भी
कुशल नहीं बन पाता हैं …!
--------------------------------------
चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,
जिम्मेदारीयाँ मोहलत कब देती है।
--------------------------------------
दुख अपना और सुख ....
दुसरो का हमेशा ज्यादा ....
ही लगता है.....!!!!
--------------------------------------
आज वही कल है..
जिस कल की फिक्र
हमें कल थी !
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box