2 line for love in hindi | दो लाइन फॉर लव इन हिंदी इंग्लिश फॉर हिम

0

2 line for love in hindi  | दो लाइन फॉर लव इन हिंदी इंग्लिश फॉर हिम 

2 line for love in hindi  | दो लाइन फॉर लव इन हिंदी इंग्लिश फॉर हिम

तुम्हें देखकर अपने सारे गमों को रिहा कर देते हैं....
कुछ वक्त सिर्फ़ तुम्हारे साथ गुजारना है हमें....!!
------------------------------------
दिल की दिल लगाने की नादानी....
आंखों को अश्क बहाकर भुगतनी पड़ती है...!!
------------------------------------
भूल भुलैया जैसी हैं तुम्हारी आँखें
जिन में अक्सर हम गुम हो जाते हैं....!!
------------------------------------

love shayari😭 life 2 line

नज़रे झुक कर भी कई राज़ बयां करती हैं,
लब न कह पाए जो वो आंख बयां करती हैं...
तुम्हारी सूरत पे लिखी है हमने जो ग़ज़ल,
दिल का सब हाल-ओ-ख़बर बयां करती हैं...♥️
------------------------------------
हम सब के बिना सब कुछ हो सकते हैं...
लेकिन एक तुम्हारे बगैर तो हम कुछ भी नहीं...!!
------------------------------------
चल तुझे आज़ाद किया...
तेरी तरफ़ से आखिरी विदाई हो गई हमारी...!!
------------------------------------
कोई किसी के लिए अपनी जान दे देता है....
कोई हसकर उसे अहसान कह देता है...!!🍂🥀
------------------------------------

2 Line Love Shayari in Hindi

एक दुल्हन की विदाई क्या हुई...??
गांव में आधे से ज्यादा लड़के शरीफ़ हो गए...!!
------------------------------------
हमारी सांसें हम से निकल कर
किसी और में समा जाती हैं...
कुछ क़दर का होता है इश्क़ का होना...!!
------------------------------------
झुकी झुकी सी नजर, तेरी जो सब कहती है,
जुबां जो न कह सके, ये नजरें सब कहती है,
दिल में बसे अपने,जज़्बात को करे जाहिर,
शर्म-ओ-हया से लिपटी,खुद में सिमटती है...
------------------------------------
डूब न जाऊं मदहोश होकर, तेरी नजरों में,
झील की तरह गहरी, तेरी नजरें दिखती हैं,
कोई छोर न मिले, उन साहिल का मुझको,
तेरी नजरों की पलकों से,मदद मिलती हैं...♥️
------------------------------------

Shayri in Hindi

दीवानगी मे क्या से क्या, हम होते चले गये, 
तुझमे समा के खुद से, अजनबी होते चले गये...
कोई ख्वाब लेकर नींद कभी, आ ही जाती थी, 
आंख तुमसे मिली तो, ख्वाब कहीं उड़कर चले गये...
ना मेरे पास अब है तू, .ना ही जमाने का साथ है, 
उजड़ा हुआ दरख़्त है, पत्ते बिखरकर चले गये...♥️
------------------------------------
एक बार खो दिया तुम ने हमें...
अब दुबारा खोने की नौबत ही नहीं आने देगें...
क्योंकि हम...लौटकर वापस नहीं आया करते...!!
------------------------------------
हमारे हाल से वाकिफ है दुनिया,
सिर्फ तुमको बताना रह गया है...
------------------------------------
तेरी तस्वीरें कमरे से हटा दीं,
तुम्हें दिल से हटाना रह गया है...🖤
------------------------------------

2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram

और फ़िर वो दौर भी आया....
जब वो जान से अनजान हुए...!!
------------------------------------
मेरे लिए तुम्हारी खुशी सब से ऊपर 
बाद में कुछ और आता है .…!!
------------------------------------
काश... तुम आईना होते...
रोज़ पूछती... बताओ क्या कमी रह गई 
सजने संवरने में मुझ से...!!
------------------------------------
आंखों से एक कतरा हर रोज़ बहता है....
लोग जिसे पानी समझते हैं,उसकी कहानी कोई नहीं समझा...!!
------------------------------------

love shayari,2 line english

हमने  खुशियों  को जब जब पुकारा है,
एक ही नाम तो मन प्रांगण में उतारा है,
तब तेरा ही चेहरा मेरे मन ने उकेरा है,
मन को मन के रिश्तों का ही सहारा है...
जीवन मे तृष्णाओंं ने ही डाला डेरा है,
तब तब मैंने एक तेरा ही नाम पुकारा है
उनींदी पलकों ने जब तुझे निहारा है,
प्रिय तब तब तेरा मिला मधुर सहारा है...♥️
------------------------------------
मधुशालाएं भी हो जाएं खाली,
कितनी मय तुम्हारी आँखो मे डाली,
छू कर तुम्हारे लवो की लाली,
हवाएं भी हो गई देख मतवाली...
------------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

चंदन पर लिपटे भुजंग हो जैसे,
उलझे हैं तुम्हारे गेसू ऐसे,
न तुम हो सूरज की किरणें,
न किसी चाँद का नूर हो,
आंखे देख तुम्हारी सब मैं भूल गया,
बताओ किस नूर का तुम नूर हो...♥️
------------------------------------
किसी मौत से कम नहीं था तुम्हारा जाना....
तुम्हारी यादें ने भी मातम मनाया था हमारे सीने में...!!
------------------------------------
साथ तेरे..♥️  
हर कदम साथ तेरे, बढ़ाते चलें ...
कुछ नग्में प्यार के, गुनगुनाते चले....
ये जीवन की राहें, बड़ी ही कठिन है,
कुछ अपनी तू कह, कुछ हम सुनाते चलें...♥️
------------------------------------

2 line love Shayari in English Hindi

ख़ाली पड़ी है अब वो जगह....
जहां पहले एक दिन में....
हज़ारों msg हुआ करते थे....!!
------------------------------------
गला दबा दूँ तेरा सीने से तुझे लगाकर,
तमन्ना ऐसी भी उठती है...
मगर करें तो क्या करें, मेरी जान ,
अक्सर बेवफाई की बेदी पर वफ़ा की जां लुटती है...🖤💔
------------------------------------
बिखर जाऊंगी तेरे बिना तू यूं ही मुझे थामे रहना...
डगर मुस्किल है ज़िंदगी के सफ़र की....
तू यूं ही हमसफर मुझे बनाए रहना....!!
-----------------------------------

Heart Touching शायरी लव स्टोरी 2 line

तुम मुझे अपनी आंखों में... 
देर तक खोने की इजाजत दोगे क्या...??🙈
------------------------------------
ख्वाहिश कर बैठे 
हम शहर बसाने की पर 
हम तो बंजारे थे...
ख्वाहिश कर बैठे 
किसी को अपना बनाने की पर 
हम तो अंजाने थे...
ख्वाहिश कर बैठे 
साथ जीने मरने की पर 
हम तो बेगाने थे...!!
------------------------------------
चाहकर भी तुम कभी ये नहीं जान पाओगे...
कि हमने तुम्हें कितना चाहा था.....!!
------------------------------------
ऐलान-ए-मुहब्बत सरेआम कर दे,
तू चाहे यहाँ मुझको नीलाम कर दे...
तू अपनी मुहब्बत मेरे नाम कर दे,
बस इतना सा मुझपे तू एहसान कर दे...♥️
------------------------------------

दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

इतना प्रेम जीवित रखना चाहता हूं, 
अपने हृदय में की जब तुम विदा लो तो,
मैं केवल तुम्हें जाने दूं,
तुम्हारे प्रेम को नहीं....🥺♥️
------------------------------------
जिस्मानी इश्क़...
रूहानी इश्क़ को
समझने नहीं देता...!!
------------------------------------
मोहब्बत में तुम्हारी खुद को कितनी बार हारा हूं,
मैं पहले भी तुम्हारा था और अब भी तुम्हारा हूँ...♥️
------------------------------------
सुनो ना तुम मेरा एक जरूरी काम कर दो,
मैं हूँ गुमनाम इश्क़ में मेरा भी नाम कर दो...
मैं नहीं कह पाऊंगा, दिल की बात कभी,
तुम ही कुछ कहकर, काम आसान कर दो...
लगा लो कभी मुझको, अपने सीने से तुम,
मेरे लिए ज़िन्दगी भर का, आराम कर दो...
मिलो मुझसे कभी, कुछ बात करो दिल की,
और बात करते- करते सुबह से शाम कर दो...
अगर कभी दिल भर जाए, मुझसे तुम्हारा,
नजरें फेर लो और मेरा काम तमाम कर दो...♥️
------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2 line Attitude

लब चुप रहते हैं, आंखे भी उनकी कुछ न कहती,
पर उनके इश्क को हम पहचानते हैं..
माना कि वो गैरों से हंस हंस कर बात हैं करती,
पर दिल में उनके, सिर्फ़ हम हैं, हम जानते हैं....♥️
------------------------------------
प्रेम..?
मेरे कंधे पे रखा,
बेफिक्र सा उसका सर... 
उसको छू कर मेरी आँखों का,
बन्द होना एक मुकम्मल विश्वास...
उसके ज़िक्र के बिना ही,
मेरी नज़्म का पूरा न होना...
उसके हाथों में धड़कता,
हुआ मेरा हाथ,
मेरी संजीदगी और उसके,
अल्हड़पन का साथ...
और एक वादा रहे तेरा,
तू हर जन्म रहे मेरा....♥️
बस मेरे लिए  यही तो प्रेम है ...♥️
------------------------------------

दो लाइन शायरी लव Sad

कोई मुझसे पूछेगा गर,
मेरे मुहब्बत की कहानी, 
मै धीरे से कहूंगा , कि एक,
मुलाक़ात के लिए भी तरसे थे जानी...💔
------------------------------------
जब-जब तुम्हारी आंखों के,
ठहराव को अपनी तरफ देखा,
तब-तब इस दुनिया को , 
खुद की आंखों से ठहरते देखा...
------------------------------------

खूबसूरत दो लाइन शायरी

और तुम कहती हो
तुम्हारे प्यार की हद क्या है...😢♥️
माना तेरे मेरे प्यार के किस्से बेमायने हैं,
मैं तेरे उन अपनों में हूं जो अब बेगाने हैं,
मुझे अपने निभाने, तुझे अपने निभाने हैं,
मेरे गीत शेरो शायरी तो बस नज़राने हैं...
तन जला के प्रीति तो मन के हाथों थी हारी,
अपने अनादि अनंत प्रेम के किस्से पुराने हैं,
मैं प्रेम जता हारा था तू प्रेम छिपा कर हारी,
अब ये प्रेम गीत ही जीने के बहाने हैं...♥️
------------------------------------
वो बात बनते बनते बिगड़ गई,
जुल्फ गालों पर आ अटक गई...
बात उन से मेरी न हो सकी,
शाम ढलते-ढलते निकल गई...
रात जाने को है सितारों भरी,
जान हाथों से मेरे फिसल गई...❤️

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !