Romantic shayari for wife | दो लाइन रोमांटिक शायरी फॉर वाइफ गुड मॉर्निंग इन हिंदी

0

Romantic shayari for wife | दो लाइन रोमांटिक शायरी फॉर वाइफ गुड मॉर्निंग इन हिंदी

Romantic shayari for wife | दो लाइन रोमांटिक शायरी फॉर वाइफ गुड मॉर्निंग इन हिंदी

उम्मीद, यकीं, एतबार सब कुछ, 
तुम ही हो मेरा,
इश्क़, मोहब्बत, प्यार सब कुछ, 
तुम ही हो मेरा...
मर चुका था मेरा हर एक अरमान, 
बहुत ही पहले,
अब बसा जो ख़्वाबों का संसार, 
तुम ही हो मेरा...
हर दिन के उजाले में, 
राह तुम्हारी मैं तकता रहा,
रातों को भी जो किया, 
वो इंतजार तुम ही हो मेरा...♥️
==========<<<===========
हैरान हूँ खामोश रह कर भी,
कुछ अनकहा सा नहीं लगता था,
कुछ छूट गया हो कहने से ,
ये अहसास कभी नहीं लगता था...
==========<<<===========

Good Morning wife Love Hindi

इतनी ख़ामोशी से भी वो,
अपनी मौजूदगी जता देती थी,
छू कर हाथ मेरा धीरे से वो,
सारे अहसास जगा देती थी...
==========<<<===========
तेरी आँखों में खो जाने को जी चाहता है,
देखता ही रहूँ तुझे देखने को जी चाहता है...
अपलक तुझे ऐसे ही मैं निहारता रहूँ,
तेरी सूरत में छुपी मूरत देखने को जी चाहता है...
तू मेरी बन जाए, और मेरी ही रहे,
तुझे अपना कहने को जी चाहता है...
तेरी बांहों के हार मेरे गले में हों,
तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है...
जिंदगी का हर पल तेरे ही संग गुजरे,
तुझे अपनी दुल्हन बनाने को जी चाहता है...❤️
==========<<<===========
हर एक नज्म साक्षी है,
तेरे लिए मेरा इश्क क्या है।।
==========<<<===========

पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग

मीठी मीठी तुम्हारी बाते, सबसे जुदा तुम्हारी अदाएं,
मुझको भाएं तुम्हारे नखरें, मुझे उलझाए तुम्हारी जुल्फें,
पाबंद कर रखें तुम्हारी आँखे, मेरी पसंद के तुम्हारे झुमकें ,
सुकून मेरा तेरी सादगी, सुनो मेरी जान,
हाँ जान मेरी तुझमे है बसती।।
==========<<<===========
बैठकर नदी के तीर लिखूंगा,
तुम्हारी आंख का नीर लिखूंगा,
चूम कर मैं तुम्हारे माथे को,
तुम्हारे हृदय की पीर लिखूंगा...♥️
==========<<<===========
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी
तुम्हारे ये मख़मली गाल और,
होंठ के नीचे उभरा काला तिल,
काली घटा सी ये खुली ज़ुल्फ़ें
और तुम्हारा ख़ूबसूरत सा दिल,
ख़्वाबों में आती हो
तो करता हूं तुमसे घंटो लंबी बातें,
पर जब हक़ीक़त में मिलती हो
तो न जाने क्यों मेरे लब जाते है सिल...❤️
==========<<<===========
सारी दुनियाँ खूबसूरत लगती है मुझे तेरे साथ...
बस तू मुझ से कभी नाराज़ ना हुआ कर....!!
==========<<<===========
हम बहुत बेफिक्रे हैं....
एक तेरी फ़िक्र के अलावा 
और कुछ आता ही नहीं हमें...!!
==========<<<===========
वाइफ को खुश करने वाली शायरी
मेरा बस चले तो तुम्हें...
एयरटाइट डिब्बे में बंद कर के रखूँ....
किसी इंसान को तो क्या....??
हवा को भी छूने ना दूँ....!!😒
==========<<<===========
सुकून चाहिए मुझे तुम से....
तंग करने के लिए तो सारी दुनियाँ है ना...!!
==========<<<===========
एक अलग ही एहसास है,
मोहब्बत के रंग में भीगना ,
और फिर उसी में भीगे रहना!
==========<<<===========

रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी फॉर हस्बैंड

वो दौर क्या था इश्क का,
जहा बाते इशारों से शुरू होती थी,
और चिट्ठियों तक का सफर तय करती थी।
==========<<<===========
मुझे तुम पर गुस्सा भी आता है
नाराज़ होने का मन भी होता है...
मगर.....
मैं चाहकर भी ये नहीं कर सकती...
क्योंकि....
मुझे पता है....
तुम मेरा गुस्सा और 
नाराज़गी सह नहीं सकते....!!
==========<<<===========

आई लव यू गुड मॉर्निंग

लबों से ज्यादा उसकी आंखे बोलती है,
छुपे भेद  दिल के सारे वो खुद खोलती है...
नाराजगी या प्यार कभी बयां नहीं करती,
बस वो आंखो से ही प्यार का रस घोलती है...
कभी सवालिया निशान होते है उसकी आंखो में,
तो मुझे आंखो ही आंखो में टटोलती है...
महफिल में हजार गुल रौशन है यहां,
फिर भी आंखे मेरी वही सादगी खोजती है...
==========<<<===========
हर किसी में तुम्हारी सूरत नज़र आती है
हवा में खुश्बू की तरह
तुम मेरी ज़िंदगी में आए और निकल गए...!!
==========<<<===========
Good morning wife
अगर मेरे ख्वाब रंगीन है,
तो इसमें मेरा क्या गुनाह है...
अगर हम उस हुस्न के दीवाने है
तो इसमें मेरा क्या गुनाह  है...
अगर कोई मेरे दिल के करीब है,
तो इसमें मेरा क्या गुनाह  है..
==========<<<===========
जिसकी एक मुस्कान से 
गम मिट जाते वो हो तुम...
जिसकी उदासी में आसूं 
छुपे होते हैं मेरे वो हो तुम...
जिसे देख ने से सदियों 
जीने का मन हो वो हो तुम...
जिसकी एक खुशी के लिए 
दुनियां से लड़ जाएं वो हो तुम...
ख़ुद बेफिकरे होकर भी....
जिसकी फिक्र हर वक्त होती है वो हो तुम...!!
==========<<<===========

पति पत्नी गुड मॉर्निंग शायरी

कि मैं सिर्फ़ तेरी हूं तेरा ये यकीन....
मुझे किसी और की होने नहीं देता....!!
मैं बिखर कर भी कहां जाऊंगी
तेरी बाहों के शिवा......!!❤️
==========<<<===========
पति पत्नी गुड मॉर्निंग शायरी
आपके नखरे भी बड़े कमाल के हैं...
जब की करते हो दिल हार जाते हैं हम...!!🙈
==========<<<===========
सारी दुनियाँ से,
नाता तोड़ कर जी सकती हूं...
एक तेरे शिवा....!!❤️
==========<<<===========

प्यार के लिए गुड मॉर्निंग

कान्हा... 
सारी दुनिया की शर्तें एक तरफ रखूंगी... 
फकत वो सिर्फ मेरा हो तो मैं उससे मोहब्बत बेहिसाब करूँगी.. 
राधे राधे 😊🌸
==========<<<===========
सिर्फ़ तुम्हारी नज़रों को इजाज़त है 
हमारा कत्ल करने की....
दुनियाँ में दूसरा कोई हकदार नहीं...!!🙈
==========<<<===========
Good morning, my beautiful wife kiss
मेरी नज़रें तो...
उसकी बटन सी...
आंखों पर ही ठहर गई...
कितनी गहरी और प्यार भरी थीं....
==========<<<===========
मैं ठहरा हुआ पानी पिया...
तुम बहते हुए रेत से....!!🙈😘😂

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !