2 line pyar ke liye | रोमांटिक दो लाइन प्यार के लिए शायरी हिंदी इंग्लिश
दिल नही लगाया मैने जो तुम्हे भूल जाऊंगा
मोहब्बत की है तुमसे हर हद से गुजर जाऊंगा
=============================
मोहब्बत होती है तो बेहद होती है
ना कोई हद ना कोई सरहद होती है
=============================
खूबसूरत दो लाइन शायरी
दिल तुझे इजाजत है आज कर ले अपनी मनमानी
फिर तो ये रात तन्हाई और खामोशी से है गुजारनी
=============================
भुलाया नही वो प्यार तुम्हारा
कैसे छोड़ गए सात हमारा
=============================
love shayari😭 life 2 line
इश्क का रंग और भी गुलज़ार हो जाता है
जब दो शायरों को आपस में प्यार हो जाता है...😍
=============================
Aur Khata Teri Na Thi
Kami Thi Mujh Mein Phele Se hi...
Khata Teri Na Thi
Kami Thi Mujh mein Phele se hi..
Main Jal Chuka Tha
Jab Tu Aag Lagana Aaiye Thi. ❤️🔥🙃
=============================
2 line love Shayari in English for girlfriend
पहले एक पल का इंतजार
फिर हुआ हर पल इंतजार
इंतजार मैं बहाए अश्क हमने
इंतजार ही बढ़ाए हमारा प्यार
=============================
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता
=============================
खूबसूरत दो लाइन शायरी
थाम कर हाथ निगाहों से बात हो कभी
चूम कर माथे को मोहब्बत का इजहार करना
आज फिर से हुआ हु बीमार ए मोहब्बत
हो तुझे भी मोहब्बत तो थोड़ा मेरा खयाल करना
=============================
ऐसे ना लबों पर उंगलियां दबाया करो
लबों का काम है लबों पर छोड़ दिया करो
=============================
Heart touching love Shayari in English 2 line
बिन तेरे जिने मे क्या रखा है ,
अब खोने को कुछ बाकि नही रखा है !
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ ,
वरना जहर पीने मे क्या रखा है !
=============================
Wo ruth jata he me mana leti hu
Harti nhi hu sar juka leti hu 😊
=============================
love shayari,2 line english
मत कर हिसाब तू मेरी मोहब्बत का,
वरना..ब्याज में ही तेरी जिन्दगी गुजर जाएगी 😒
=============================
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक,
ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
=============================
2 Line Love Shayari in Hindi
मोहब्बत मैं सुकून मोहब्बत मैं मजा है
मोहब्बत है गुनाह तो मंजूर ये सज़ा है
मोहब्बत ही बंदगी मोहब्बत ही खुदा है
दुनिया मैं भला मोहब्बत से कोन जुदा है
=============================
हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे,
लकीरें देख कर बोला तू मौत से नहीं,
किसी की याद में मरेगा !
=============================
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
“छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना !
=============================
“लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये !😒
=============================
Zindagi love shayari 2 line english
हमसफ़र ढूंढ लिया हमने भी जीने को मगर
जिस तरह तेरे थे फिर वैसे किसी के न हुए...
=============================
भूल तो जाऊं तुझे मैं
पर फिर मेरे पास बचेंगा क्या...
=============================
प्यार भरी लाइन
हवा गुजर गयी, पत्ते हिले भी नही
वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं,🥀
=============================
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिन्दा न जलाया होता !
=============================
उतरता नही है मौत से पहले
ये इश्क़ ऐसा बुखार है साहब...
=============================
वो ढूंढ रहे थे हमें शायद उन्हें हमारी तलाश थी,
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफन हमारी लाश थी !
=============================
2 line Shayari english Hindi
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !
=============================
बे मौत मर जाते है
बे आवाज रोने वाले...
=============================
हम तो वो थे जो काटो से भी मोहब्बत करते थे
तुम्हारे बदलने के बाद अब तो फूलो से भी डर लगता हैं...
=============================
सच्चे प्यार की कदर कहाँ है इस दुनियाँ में,
यहां हर कोई अपना फायदा सोचकर रिश्ता बनाता हैं।
=============================
Heart touching Shayari in English 2 lines
तू अब उदास जो बैठेगा सामने उनके
तो फिर वो रहम करेंगे मोहब्बत तो नहीं
=============================
अगर छोड दूँ कलम तो तेरी यादें मर जाएँगी ,
और अगर छोड दूँ तेरी यादें तो मैं मर जाऊँगा ..💔
=============================
इतने से हो तुम....ऐ दिल...!!
इतनी आफ़त क्युं मचा रखी है...!!
=============================
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।
=============================
Heart touching lines for love in English
_दिलख़ुशी का भी नाम है हमारी, सादगी भी कमाल है
हम शरारती भी बेइंतेहा हैं और तन्हा भी बेमिसाल हैं।
=============================
तुम्हें इतना चाहेंगे कि, तुम ख़ुद को भूल जाओगे,,
छोड़कर दुनियादारी,,, मुझे अपनी बाहों में सजाओगे!!
=============================
कुछ पल का इंतज़ार है,
वो आयेंगे जिनसे हमें बेइंतहां प्यार है!!
=============================
तुम्हें देखकर आशिक़, सचमुच दीवाने हो जायेंगे,,
छोड़ तरक्की के सपने,,, तुम्हें अपनी आंखों में बसाएंगे!!
=============================
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english 2 line
मत पूछ मेरे जागने की वजह ए चांद
तेरा ही हमशक्ल है जो मुझे सोने नहीं देता...
=============================
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि
जिसने तुम्हे देखा भी नही उसने भी तेरी तारीफ कर दी !""
=============================
राह ए जिंदगी मैं पढ़ी बहुत सी किताबे
लेकिन जिंदगी से ही हुए सारे तजरुबे
=============================
सबसे ज्यादा बुरा तब लगता हैं😔
जब कोई समझ के भी तुम्हे न समझे!
=============================
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
अजीब पैमाना है यहाँ शायरी की परख का,
जिसका जितना दर्द बुरा शायरी उतनी ही अच्छी....!!
=============================
मौत के भी बहुत नखरे है यार ,,
आप कितना भी चाह लो आती ही नहीं ...!!
=============================
मैं हकीकत लिखूं या फसाना लिखूं,
उसको ना देखने का बहाना लिखूं,
बेतहाशा अगर है मोहब्बत उसे ,
नाम उसके मैं एक जिंदगानी लिखूं।
=============================
प्यार छोड़ो तुम बस दोस्त बने रहना
सुना है प्यार मुकर जाता है यार नहीं
=============================
2 line love shayari in english hindi
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा
=============================
शराब की बोतले तो युही बदनाम है
नशा चाहते हो तो इश्क़ करके देखो
=============================
2 line love shayari in english, attitude
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
=============================
तू लाख भुला कर देख ले मुझे
मैं फिर भी याद आऊंगा
=============================
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
जैसे मोहब्बत में गलतियां होती है ,
ऐसे ही गलतियों में भी मोहब्बत होती है।
=============================
wo zakhmo pe mrham lgane ke liye taiyar the aur zakhm dene ke liye bhi
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box