2 line shayari for instagram post

0

2 line shayari for instagram post 

2 line shayari for instagram post

क्या-क्या हम पर बीती है, ये बेदर्द जमाना क्या जाने,

जख्मों में दर्द तो रहता है दिल नया पुराना क्या जाने!

============<<<============

अंधेरी राह जिंदगी की, हो जाए रोशन,

अपने माथे की बिंदी का सितारा दे दो।

============<<<============

Instagram Reels shayari attitude

मैं तो उसके ख्वाबों में जिया करता हूं

नींद जब खुलती है.. तो मर जाता हूं।

============<<<============

आंखों को आंखों में, उलझाये रखा था उसने,

नामालूम दिल हमारा, हमसे वो कब ले गया।

============<<<============

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love

बिखरे से ख्वाबों की कहानियों पर रोये,

शहनाईयों के बीच की वीरानियों पर रोये

============<<<============

हम बार बार उनसे इश्क कर ही बैठते हैं,

मेरे अरमां को हवा देती है उनकी आंखें।

============<<<============

Instagram Shayari 2 Line Attitude

कभी आंसू कभी तन्हाई कभी दास्तां बनके

तुम रहती हो मेरी खामोशी की जुबां बनके।

============<<<============

किसी को भूल जाना भला कहां मुमकिन है,

तलाश खत्म हो मगर आरजू कम नहीं होती।

============<<<============

Instagram 2 line Shayari love

लिख-लिख कर मिटा देता हूं, कई अल्फाज़ मैं..

जैसे तेरा नाम ही कहानी हो, मेरी जिंदगी की।

============<<<============

चोर हूं सिपाही हूं मंत्री हूं मगर खोज रहा

वो इक पर्चा जिसमें मैं राजा जिंदगी में हूं।

============<<<============

Instagram 2 line Shayari on Life

सच कहूं..  तुम्हारे ना होने का कोई गम नहीं,

कल तुम मेरे थे, ये सोचके तकलीफ होती है

============<<<============

अभी नजर लबालब, भरी नहीं है तुमसे,

सुन कुछ देर तुझे, और देखने दे ना मुझे।

============<<<============

Instagram Post Shayari

अखबार की तरह देखता हूं तस्वीर उसकी रोज़,

शायद खबर कुछ नई आये, इसी इंतजार में हूं।

============<<<============

मौत आयेगी तो ही मिलेगा सुकून बहोत,

नींदे तो करते रहे हैं हम खराब रात भर।

============<<<============

2 लाइन स्टेटस जिंदगी

बुरे तजुर्बों से दिल भरा पड़ा है मेरा,

कह दो इश्क से कोई और घर देखे।

============<<<============

बहोत कोशिश की, मगर दिल में रह गया कोई,

खबर किसी को नहीं, क्या-क्या सह गया कोई।

============<<<============

sad shayari😭 life 2 line

खुद बहोत अच्छी न थी पर सबक अच्छा दे गयी,

मोहब्बत साफ झूठ है... एहसास सच्चा दे गयी।

============<<<============

रो पड़ना और खुद ही तसल्ली देना,

ये सिलसिला हमारा हर रात का है।

============<<<============

खूबसूरत दो लाइन शायरी

कहने को है दिल भरा, पर होंठों को सी लिया,

आधा उम्मीदों में, आधा मर-मर के जी लिया।

============<<<============

जैसा तुम्हें रूखसत किया था, तुम वैसा ही हाल रखना..

बस इतना ख्याल रखना, कि तुम अपना ख्याल रखना।

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !