Apni photo par shayri | अपनी फोटो पर शायरी Love

0

Apni photo par shayri | अपनी फोटो पर शायरी Love

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है

मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की..,

--------------------------------------

फिर यह हुआ कि सब्र कि ऊँगली पकड़ कर हम......

इतना चले कि रास्ते भी हैरान रह गये...!!!

--------------------------------------

अपनी फोटो पर शायरी Happy

वो बेवफा था तो उसपर कहां गुज़ारा किया 

बिछड़के हमने भी इक इश्क़ फिर दोबारा किया 

उसी के साथ रहे, रोज़-ओ-शब गुज़ारा किया 

बिछड़ के उस से कहां इश्क़ फिर दोबारा किया 

--------------------------------------

कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,

ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।

--------------------------------------

फेसबुक पर फोटो पर शायरी

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,

जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

--------------------------------------

सब खफा है मेरे लहजे से

पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं

--------------------------------------

वक्त सब कुछ बदल देती है,
  
आदतें भी, ख्वाइशे भी .....

--------------------------------------

अपनी फोटो पर शायरी Love

मांगना ही छोड़ दिया हमनें वक्त किसी से,

क्या पता उनके पास इनकार का भी वक्त न हो...

--------------------------------------

बिन तेरे जिने मे क्या राखा है ,

अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है !

जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ ,

वरना जहर पीने मे क्या राखा है !

--------------------------------------

अपनी फोटो पर शायरी कैसे लिखे

कर के बेचैन मुझे,,फिर मेरा हाल ना पूछा ,

उसने नजरे फेर ली,,मैंने भी सवाल ना पूछा!!

--------------------------------------

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,  

क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता।

--------------------------------------

फोटो पर शायरी लिखे online

ये रिश्तों के सिलसिले इतने अजीब क्यों है

जो हिस्से नसीब में नहीं वो दिल के करीब क्यों हैं,

ना जाने कैसे लोगों को मिल जाती है उनकी चाहत,

आख़िर किस से पूछे हम इतने बदनसीब क्यों हैं।

--------------------------------------

अपनी फोटो पर शायरी Attitude

दिल को समझाने के लिए अब हम ये कहते हैं,

कि पा लेने से इश्क़ इश्क़ नहीं रहता

--------------------------------------

कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक है,

जिन्दगी जीने की ,चाहत तो बनी रहती है।।

--------------------------------------

अपनी पुरानी तस्वीर पर शायरी

फिर मेरे हिस्से में आएगा समझौता कोई,

आज फिर कोई कह रहा था समझदार हो तुम.....!!!

--------------------------------------

एक नज़र देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें,

फिर भी मैं खुश हूं मुझे गौर से देखा तूने!!

--------------------------------------

तस्वीर शायरी 2 Line

अगर खुदा नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों ??

और अगर खुदा है तो फिर फिक्र क्यों?

--------------------------------------

सुंदर फोटो शायरी

वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था, 

मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।

--------------------------------------

अपनी फोटो पर शायरी Sad

दो ही गवाह थी मेरी मोहब्बत के,

*वक़्त और वो* एक गुजर गया, दूसरा मुकर गया।


إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !