हिंदी शायरी दो लाइन | hindi shayri do line

0

हिंदी शायरी दो लाइन | hindi shayri do line 

मेरी खातिर वो दिन ही, कयामत का दिन है,
तुम्हारी पलकों को हम जब भी नम देखते हैं।
------------------------------------
हाथों की लकीरों पर मेरा बस नहीं पता है,
फिर भी आग इक दिल में सुलगाए बैठा हूं
------------------------------------
गहरी बात 2 लाइन
ख्वाबों में वो अब भी आते जाते हैं,
चलो! उन्हें मेरा कुछ तो ख्याल है।
------------------------------------
हमसे तो हमारा लड़कपन अभी गया नहीं,
दिल हमारा जाने कब, होशियार हो गया।
------------------------------------
तहलका 2 line शायरी
तन्हाइयों के ढेर में ख्वाहिशें दबी रही,
लबों पर काश!.. आंखों में नमी रही।
------------------------------------
दर्द जो कब से दिल में छुपा रखे थे,
आजकल चेहरे पर उभरने लगे है!!
------------------------------------
जीवन दो लाइन शायरी
नींद थोड़ी भीख में दे दो इन दिनों..
अब और सब्र नहीं खुदा इन दिनों।
------------------------------------
कभी तो मिलेंगे ही, चाहे जितना बवाल हो जाये,
वैसे तो नाउम्मीद हूं, पर शायद कमाल हो जाये।
------------------------------------
शानदार दो लाइन शायरी
तुमने देखा ही नहीं, पेड़ से पत्तों का गिरना,
कुछ यूं पतझड़, मुझे भी काटकर गुजरा है।
------------------------------------
उस चांद जैसी ही है तेरी फितरत भी 
कुछ नजर आती है. कुछ अंधेरे में है!
------------------------------------
खूबसूरत दो लाइन शायरी
मेरी नज़र में कुछ भी प्यारा अगर है तो..
सिर्फ इतना, जो तुम शर्म से सिमटती हो।
------------------------------------
सबके इंद्रधनुष आसमानों में खिल गये हैं,
और मेरी जिंदगी जैसा बेरंग कुछ भी नहीं।
------------------------------------
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
हम दोनों जो टूटे तो दो ही हुए मगर,
दिल शीशे सा था टुकड़े हजार हुए।।
------------------------------------
हमने ही नहीं भरे थे ख्वाबों में रंग,
हाथ तुम्हारे भी उसी रंग में रंगे है।
------------------------------------
शानदार दो लाइन शायरी Attitude
इतनी सी जिंदगी में, किस्तों में रोए हैं कई बार,
एक ही मिला था पर...ये दिल टूटा है कई बार।
------------------------------------
कभी-कभी कुछ बोलने का जी नहीं करता
 राज दिलों के खोलने का जी नहीं करता।
------------------------------------
Shayri in Hindi
मैं अक्सर जाग उठता हूं रातों को..
याद करता हुआ तेरी कही बातों को।
------------------------------------
दर्द जो भी है...उसे दिल में दबा रहने दो..
मुझे चलो छोड़ो, मुझमें ही छिपा रहने दो।
------------------------------------
दो लाइन प्रेरक शायरी
मत पूछो के किस तरह सफर गुजरा है
एक कयामत से क्या कमतर गुजरा है।
------------------------------------
जब सभी मोहब्बत करते हैं मुझे
तो बताओ..तुम क्यों नहीं करती?
------------------------------------
2 Line Shayari in Hindi
तमाम बातें हैं, किस बात की बात करें,
बातें बस बातें हैं कहां से शुरुआत करें।
------------------------------------
तुम भला कहां उसे.. दिल से निकल पाओगे,
बिन बताए आया था वो, बिन बताए जाएगा।
------------------------------------
एक लाइन शायरी
वो मुझसे लिपटके बोला, मुझे भूल जाओ,
नरम होंठों से और सख्त बात, क्या होगी।
------------------------------------
अंदर छुपी है तनहाइयां,आंखों में महफिल भी है
सीने पे है बोझ इतना, बोझ के नीचे दिल भी है।
------------------------------------
छोटी सी शायरी दो लाइन Love
अतीत में गमों के सिवा और कुछ नहीं दिखता,
मगर अब ये आईना तोड़ने को जी नहीं करता।
------------------------------------
कब्र में नहीं...हम किताबों में दफन होंगे,
यारों! हम मोहब्बत की कहानी में मरे हैं।
------------------------------------
कभी तो खत्म होगी ये उदासियां ये तनहाइयां..
इक दिन तो अच्छा होगा चार दिन की जिंदगी में
------------------------------------
यूं तो आदमी की और बहोत सी जरुरतें है
मगर मेरी ख्वाहिश में हमेशा तुम रहते हो।
------------------------------------
किसी के कंगन ने... कस लिया है शायद बाहों में,
नहीं होती मेरे हाथों में उसकी कलाइयां आजकल।
------------------------------------
मकसद तुम्हें पाने का, भला कब था मेरा,
तुम्हें बस चाहना था आज तक चाह रहे हैं

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !