बेस्ट शायरी हिंदी में | best shayri hindi mein
मोहब्बत कुछ अलग सी है तुमसे
तुम खयालों में ही नहीं दुआओं में भी रहती हो
=============================
मैं इस ख़याल से डर जाता हूँ,
कि अगर न लिखता तो क्या करता...
बहुत सी बातें घुट घुट कर ही दम तोड़ देती मेरे अंदर...!!
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन Attitude
अगर हम पास होकर भी पास नहीं
कोई बात नहीं अगर हम खास नहीं
कोई बात नहीं जाने जा कुत्ते को घी
और तुम्हें आए मोहब्बत रास नहीं
=============================
हाल जब भी पूछो ख़ैरियत बताते हो
लगता हैं मोहब्बत छोड़ दी तुमने
प्रेम में हवस वालों को मिलती है सफलता
इश्क वाले तो बस शायरी करते रह जाते हैं
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में Attitude
आएंगे हम तुम्हें याद एक बार फिर से,
जब तेरे अपने फ़ेंसले तुझे सताने लगेंगे !
=============================
दिलों मे रहता हूं धड़कने थमा देता हूं
मैं इश्क़ हूं वजूद की धज्जियां उड़ा देता हूं
=============================
ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन
लगा कर कजरा वो आंखो मैं बसा लेते है
दर्द जब हद से बढ़ता है तो वो हमे बहा देते है
=============================
खुदा खैर करे तुम्हारी खैरियत से तो हो
हम बेखबर ही सही आप बाखबर तो हो
=============================
जुदा हो कर भी बिछड़ ना पाए
बिछड़ कर भी वो याद बहुत आए
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में Love
झूठ भी इतनी सफाई से कह जाते है
वो बात करके उनसे फिर मुकर जाते है
=============================
तुम्हारी खुशी मुझे छोड़ देने में है
ओर हमारी खुशी तुम्हारे खुश होने में है
=============================
तुम कहोगी तो दोबारा मोहब्बत भी कर लुंगा मैं तुमसे,
बस मेरी इतनी शर्त रहेगी ,
कि तुम भरोसे का ज़िक्र तक नही करोगी...!!💔🥀
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में Lifeह
मारी फितरत रही है कांटो जैसी
जब भी चुभते है एहसास दिला देते है
=============================
ये लफज़ो की शरारत है जरा सम्भल के पढ़ना,
मोहब्बत लफ्ज जरूर है मगर ये अक्सर हो भी जाती है
=============================
ये कैसी बेचैनी हो रही है,
ना चाहते हुए भी ये आँखे रो रही है.....!!
=============================
हिंदी शायरी दो लाइन
कांटो के बिस्तर पर करवट बदली
जहर जुदाई की पिया है
रफू की चादर खुशियों की मैने
गम सारे छुपाए जिया है
=============================
हर रोज लिखते थे इश्क़ मोहब्बत आज सिर्फ़ पायल लिखा,
आपके दिल को हकीम और अपने दिल को घायल लिखा ||
=============================
Ek shaqs se khushi meri dekhi na gayi,
Ek shaqs kareeb aa kar mujhe tabaah kar gaya...!!
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में Motivation
उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं
=============================
हमारे सामने ही वो करता रहा गै़र की बातें
और हम देखते रह गये खुद को ग़ैर होते हुये
=============================
अजब है तेरी दुआओं का दस्तूर भी मेरे मौला,
मुहोब्बत भी उन्हीं को मिलती है जिन्हे निभानी नहीं आती
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में Dosti
सब मुझे कोस रहे है कि मैं बेवफा निकला
कोई ये नही देख रहा उनसे जफ़ा भी तक नही मिला
=============================
उसे मैं निगेहबान बना के रखा था
वो मेरी निगाहों में ही रहता था
=============================
पलके क्या झपकी कुछ वक्त के लिए
वो तो रक़ीब के लिए नैन बसेरा हो गया था
=============================
बेस्ट शायरी हिंदी में Funny
एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की,
वर्ना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है
=============================
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू
=============================
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है
=============================
कोई तो 🚻 कर रहा है मेरी कमी 💑पूरी
तभी मेरी याद 😭 उसे अब नहीं 🛤 आती
=============================
कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते
=============================
हर कोई मुझसे खेल जाता है
भरोसे को मेरे तोड़ जाता है
नही समझता कभी जज़्बात मेरे
खिलौना समझ तोड़ जाता है
=============================
तुम्हे खुश देखकर ही खुश हो जाता हूँ
और अब तू ही बता सच्ची मोहब्बत क्या होती है
=============================
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है
अजीब बात है की यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही
=============================
मुझे गोपियों की आवश्यकता ही नहीं
यूँ तो हजार मिलती है
मुझे तो रुक्मिणी सी कोई एक चाहिए
जो हजारों में से कोई एक मिलती है
=============================
तुझसे Door जाने की zidd बेशक हमारी थी ए मुर्शिद
पर भूल जाने में आप भी कमाल के निकले
=============================
नज़र ख़ामोश, ज़ुबान चुप, सदा-ऐ-दिल महरूम
किसी का ज़िक्र न निकला, तुम्हारी बात के बाद
=============================
तुम्हारी नज़रों ने चुराई है नींद मेरी
मैं डॉक्टर से रोज़ लड़ता हु मुझे नींद नही आती
=============================
क्या jhooth कहु तुझसे के सब्र में हैं मेरी जान
हां तुम याद आते हो और हर रोज याद आते हो
=============================
दुनिया मे सबसे बड़ी bheekh Mohabbat की होती है
और हमने एक shakhs से वो भी mangi थी
=============================
बहुत से खंजर थे उनके पास ,
मगर इस्तेमाल उन्होंने भरोसे का ही किया....!!
=============================
सुलगती आंखों में महफ़िल जमा के छोड़ गया
अजीब ख़्वाब था मुझ को जगा के छोड़ गया
=============================
Ishk से नफरत हो गयी
लेकिन जिससे ishk हुआ था
उससे nafart आज तक ना हुई
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box