लाइफ शायरी हिंदी | life shayri hindi
ना दुआ काम आए
ना दवा काम आए
अगर रूठे हो महादेव तो
जिंदगी की हर खुशी भी
ग़म में बदल जाती है
-------------------------------------
गर्मी में चाय से मोहब्बत छूटी नहीं जिसकी...
फिर भला तुम से मोहब्बत कैसे कम हो जायेगी???
-------------------------------------
लाइफ शायरी हिंदी Love
ना जाने मोहब्बत के किस मोड़ पर खड़ा हु
ना मुड़ के देख सकता हु ना उसके बगैर आगे बढ़ सकता हु
-------------------------------------
दिल चुराने आयी थी मेरा
पैसा चुरा कर ले गयी
अपनी मीठी बातो से
खेल ऐसा खेल गयी पर
क्या ही जिंदगी मे पायेगी वो
जिंदगी भी अपने खेल दिखाएगी
क्योकि हमेशा ही वो अब
पैसों के साथ ही तौली जायेगी
-------------------------------------
पता नहीं तुम सच में हो कि नहीं...
पर भरोसा हैं तुम हमेशा मेरे साथ हो!!!
-------------------------------------
लाइफ शायरी हिंदी Attitude
मेरी खुशी को मुझसे मिला पाना इतना आसान कहा,
उसको मुझमे से मिटा पाना इतना आसान कहा,
तू चाहे जितना दूर हो जाए मुझसे,
पर तुझको भूल पाना मेरे लिए इतना आसान कहा ।
-------------------------------------
कोई करे अपने कल की चिंता,
कोई करे अपने काल की चिंता,
पर कौन समझाए उनको अब कि,
कल और काल मे फर्क का,
आ की मात्रा से मतलब बदल गया,
और लोग कब बदल जाते है,
ये पता नही चल पाता हमको,
तो काबिल बनो दुनिया मे।
-------------------------------------
लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन
ये आशिक मर जायेगा आपके बिन
गर मेरा साथ छोड़ा,
कितनी मन्नत मांगी उस खुदा से तुमको पाने के लिए।।
-------------------------------------
दूर रहकर भी यार तुम कहां दूर रह पाते हो
हर लम्हा तुम ही तो बस एक ही याद आते हो
एक बात क्यों मेरी जान मुझे इतना सताते हो
-------------------------------------
रियल लाइफ शायरी इन English
कितनी दिलकश है लापरवाही उनकी,
मानो सारी मोहब्बत जैसे हमारी फिजुल हो___!!
-------------------------------------
कपड़ों की तरह लोग बदलते हैं हमसफर
और हम से एक शख्स पुराना नही हुआ....
-------------------------------------
Heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
कभी अकेला चलना पड़े तो डरना मत क्योंकि
शमशान, शिखर और सिहसन पर आदमी अकेला ही होता है।
-------------------------------------
सारी रात न सोये हम,
रातो को उठ के कितना रोये हम,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा,
इतना प्यार करके भी क्यों न किसी के हुए हम
-------------------------------------
चलो खुश रहने के
नए बहाने ढूँढ लाऐ,
कुछ तुम मेरे दिल तक आओ,
कुछ हम तुम्हारे दिल तक आऐ___!!
-------------------------------------
किस्मत life शायरी
जीवन में जब मनपसंद इंसान की कमी होती है
तब उसकी यादें मन को उदास कर देती है...
-------------------------------------
उस रब से दुआ करना कि,
तेरी मेरी मुलाकात न हों,
अगर मुलाकात हो अपनी,
तो उसमे बात न हो अपनी,
क्योकि अपनो गमो को कैसे छुपाऊंगा,
पर कुछ पलो के लिए ही सही,
तुझे देख अपने गम भूल जाऊंगा ।
-------------------------------------
बेस्ट शायरी हिंदी में
जिंदगी ऐसी पायी है मैने
जिसमे गमो की परछाई है
आँखो से आँसू नही आयेंगे
दर्द मे भी हम यू मुस्कुराएँगे
जैसे सारी खुशिया हम ही पाएंगे
और क्या नसीब पाया है मैने
गुरु भी भोलेनाथ को बनाया है
क्योकि उस वेरागी भोले को
मेरा दर्द कहा समझ आया है।
-------------------------------------
Shayri in Hindi
ये जूनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे....
ना हो फ़िक़्र कोई ज़हान की
ना ज़ेहन में कोई तुम्हारे सिवा रहे.
-------------------------------------
ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी
-------------------------------------
एन्जॉय शायरी हिंदी
जिंदगी भी क्या रंग लाई है
अपनो से ही रुसवाई है
भगवान भी मुझसे परेशांन है
और जिंदगी भी मेरी वीरान है
क्योकि अब मकसद मेरा
जाना सिर्फ शमशान है ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box