hindi love phrases | Hindi love words for Girlfriend
❛❛इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।❜❜
============================
❛❛रुक जाती है नज़र एक हद के बाद,
दिल करता है जहां तुम हो बस वहा तक देखूं।❜❜
============================
❛❛ताल्लुक रहें ना रहें,
राज़ हमेशा राज़ रहने चाहिए।❜❜
============================
❛❛इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।❜❜
============================
❛❛सारी शिकायतें तिरे लहजे से हैं मुझे,
लफ़्ज़ों पे एतराज़ तो कर ही नहीं रहा।❜❜
============================
❛❛रात से कह दो की आहिस्ता गुजरे,
कोई आया है पास एक मुद्दत के बाद।❜❜
============================
❛❛जो हो जाता वह इश्क नहीं होता,
जो है वह "इश्क" है।❜❜
============================
❛❛सुबह की धुंध सी हो गयी हो तुम,
महसूस तो होती हो दिखाई नही देती।❜❜
============================
❛❛चाह कर भी ना बना पाओगे दूरियां तुम मुझसे,
तुम सिर्फ नज़रो से दूर हो ख्यालों से नही।❜❜
============================
❛❛मनपसंद शख्स मिल जाए तो,
छोटा घर भी महल लगता है।❜❜
============================
❛❛सुना है कि जंगलों का भी कोई दस्तूर होता है,
और यहां इंसानियत कोई वजूद नहीं होता है।❜❜
============================
❛❛कुछ साथ यकीन दिलाते हैं,
कि प्रेम वाकई खूबसूरत है।❜❜
============================
❛❛एक तेरा ही तो ख़्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।❜❜
============================
❛❛सुना है इश्क़ ज़िन्दगी देता है,
पर ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।❜❜
============================
❛❛छू जाते हो तुम मुझे हर रोज़ एक नया ख़्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं।❜❜
============================
❛❛ढलती शाम सी ये उम्र और तन्हा तन्हा से हम,
है उम्मीदों का काफिला और वक़्त बहुत कम।❜❜
============================
❛❛लफ्जों को आज मैंने चिखते हुए देखा,
काफी गहरा होगा उसके दिल का घाव।❜❜
============================
❛❛अगर निगाहें खूबसूरत हों तो अदा मार देती है,
तुम क़ातिल न कहो इस लिए हम सादगी में रहते है।❜❜
============================
❛❛एक बार आप, मिलने आएं तो;
वक़्त के पांव, मैं पकड़ लूँगा।❜❜
============================
❛❛कितनी मुश्किल के बाद टूटा है,
एक रिश्ता कभी जो था ही नहीं।❜❜
============================
❛❛खामोश रातों में हम तन्हाईयां से बातें करते है,
हम दिलजलें इस तरह जिंदगी बसर करते है।❜❜
============================
❛❛जी करता है, तुम्हें जी भर के देखूँ,
मसला ये है कि "जी" भरेगा कब।❜❜
============================
❛❛नींद आती नही है मुझे अकेले,
क्या तुम ख्वाब मे आ सकते हो ?❜❜
============================
❛❛औरत की मोहब्बत का पता तब चलता है,
जब मर्द के पास कुछ न हो।❜❜
============================
❛❛फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे।❜❜
============================
❛❛न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।❜❜
============================
❛❛वजूद की तलब ना कर,
हक है तेरा रूह तक, सफ़र तो कर।❜❜
============================
❛❛दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो;
सब गंवारा है मुझे, साथ बस तेरा हो।❜❜
============================
❛❛जिंदगी की उलझनों से फ़रार चाहिए,
मुझे बचपन का एक दिन उधार चाहिए।❜❜
============================
❛❛पैसा वो भाषा बोलता है,
जो दुनिया समझती है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box