quotes on best friend in hindi
करोड़ों की भीड़ में बस तू ही अपना-सा लगता है,
तेरे साथ दुनिया का हर गम हल्का लगता है,
आज भी तेरा साथ एक सपना-सा लगता है,
हर राह आसान हो जाती है, दोस्त जब तू साथ चलता है।
-------------------------------------
शहद-सी मीठी है तेरी दोस्ती,
रखती है ख्याल मेरा तेरी दोस्ती,
गिरते हुए आंसू को रोकती है तेरी दोस्ती,
गुलाब की तरह खिलना सिखाती है तेरी दोस्ती,
तेरी दोस्ती पर कुर्बान है मेरी जिंदगी।
-------------------------------------
तुम कभी मुझसे दूर नहीं जाना,
तुमसे दूर हम भी नहीं जाएंगे,
मिलेंगे एक दूसरे से हरदम,
और मिलकर दोस्ती निभाएंगे।
-------------------------------------
जुदा होकर भी दोस्त मुझमें कहीं तू बाकी है,
भर आता है दिल मेरा जब याद तेरी आती है।
-------------------------------------
आंखें तेरा चेहरा भुला नहीं सकतीं,
कोई ताकत दोस्ती को झुका नहीं सकती,
आजमाए कितना भी मुश्किल वक्त हमें,
ये दूरियां भी दोस्ती को मिटा नहीं सकतीं।
-------------------------------------
लंबी दूरी की दोस्ती भी कमाल है,
हमारी यारी कितनी बेमिसाल है,
दूर रहकर भी याद करते हैं हम,
जो तेरा हाल है वो ही मेरा हाल है।
-------------------------------------
हम दूर है इस बात का कभी गम नहीं करना,
चाहे कितने भी दूर रहें पर दोस्ती को कम नहीं करना,
अगर मिल जाएं कहीं भूले से किसी मोड़ पर,
तो हमें देखकर आखें कभी नम नहीं करना।
-------------------------------------
बचपन के प्यार का अंजाम दोस्ती है,
कुछ अनकहे रिश्तों का पैगाम दोस्ती है,
रात और दिन की मस्ती का नाम दोस्ती है,
आपके बिना लेकिन बेजान दोस्ती है।
-------------------------------------
अगर ये रिश्ता खुदा ने बनाया न होता,
मुझे प्यारे से दोस्त को मिलाया न होता,
बिल्कुल वीरान हो जाती यह जिंदगी हमारी,
आप जैसे दोस्त को अगर पाया न होता।
-------------------------------------
खुशियों की परछाई है दोस्ती,
प्यार की गहराई है दोस्ती,
एक प्यारा-सा शब्द है दोस्त यहां,
दोस्त की प्यारी-सी हंसी है दोस्ती।
-------------------------------------
साथ में बिताया हुआ वक्त जब याद आता है,
पलकों पर आंसूओं का सैलाब छोड़ जाता है,
हमें न भूला देना किसी और के मिल जाने पर,
क्योंकि जिंदगी का नाम भी दोस्ती के बाद आता है।
-------------------------------------
तू ऐसा दोस्त है जिसे दोस्ती बतानी नहीं पड़ती,
ख्वाहिशों की पर्ची थमानी नहीं पड़ती,
मन की गहराइयों को समझने वाले मेरे प्यारे दोस्त,
मुझे समझने के लिए तेरा शुक्रिया।
-------------------------------------
हफ्तों का पता नहीं, महीनों का पता नहीं,
एक अरसा बीत गया तुझसे मिले हुए,
अब जल्दी आ जा दोस्त,
कितना वक्त बीत गया तुझे देखे हुए।
-------------------------------------
मेरी दोस्ती को तूने अपनाया,
बिना वजह हंसना सिखाया,
मुझ पर हर वक्त प्यार जताया,
मेरी एक आवाज पर तू दौड़ा चला आया।
तेरी इस दोस्ती के लिए शुक्रिया!
-------------------------------------
तेरी हर आहट को मैं समझ जाऊं,
दिल नहीं लगता अगर मिल न पाऊं,
तेरी दोस्ती के संग मैं अपना हर पल सजाऊं,
मन नहीं लगता, अगर तुझसे बात न कर पाऊं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box