Love hindi shayri | लव हिंदी शायरी sms

0

Love hindi shayri | लव हिंदी शायरी sms 

Love hindi shayri | लव हिंदी शायरी sms

तिनका सा मैं और समुंदर सा इश्क

डूबने का डर और डूबना ही इश्क..💜

--------------------------------------

याद आने की वजह बहुत अजीब है..... तुम्हारी

तुम वो ग़ैर थे ...जिसे एक पल में अपना माना…!

--------------------------------------

Heart Touching शायरी लव स्टोरी

करीब इतना था के मुकम्मल जानता था मुझे.., 

ये भी जानता था, कि... कहां पे वार करना है...!!!

--------------------------------------

ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जाएगा 

वक़्त के साथ ज़माना भी बदल जाएगा 

--------------------------------------

तुमको खबर हुई न जमाना समझ सका...

हम चुपके चुपके तुम पे कई बार मर गए..♥️

--------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

सुनो ना तुम मेरा एक जरूरी काम कर दो।
मैं हूँ गुमनाम इश्क़ में मेरा भी नाम कर दो।

मैं नहीं कह पाऊंगी, दिल की बात कभी।
तुम ही कुछ कहकर, काम आसान कर दो।

लगा लो कभी मुझको, अपने सीने से तुम।
मेरे लिए ज़िन्दगी भर का, आराम कर दो।♥️♥️

--------------------------------------

इत्तिफ़ाक़ समझो, या मेरे दर्द की हकीक़त 

आँख जब भी नम हुई,, वजह तुम ही निकले🖤

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक

तुमको पाने की तमन्ना नहीं फिर भी खोने का डर है ,

कितनी शिद्दत से देखो.... मैनें तुमसे मोहब्बत की है ..!!♥️

--------------------------------------

उसकी तमाम चीज़ों पे है सिर्फ़ मेरा हक़,

पूरे मकान की मुझे चाबी थमाई है!

--------------------------------------

है नाराज तो नाराजगी जाहिर कर हमसे,

मेरे राज मेरे ख़्वाब किसी गैर को न बता।😣

--------------------------------------

टॉप लव शायरी

मैं कहती नही थी दिल की बात हर किसी से ,

तुम हर किसी में नहीं आते थे !!🖤

--------------------------------------

पास होते तो तलब होती बदन की....

अब मुहब्बत है इबादत दूरियों से

--------------------------------------

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi

रोज़ ख़्वाबों में मुझे दिखता तेरा घर

काश नींदों में कभी मैं चल भी पाता 

--------------------------------------

मैं रक़्स क्यो न करू जाना अपनी किस्मत पर

के भीख मिलती हैं जिससे वो दर तुम्हारा हैं 

--------------------------------------

पास तू आये तो शायद ही मैं पहचान सकूँ

मैने हर बार तुझे दूर से ही देखा है ❤️

--------------------------------------

लव शायरी नई

कौन सी बात है तुम में ऐसी

इतने अच्छे क्यूँ लगते हो 

--------------------------------------

हम तो बस एतिबार करते हैं लोग पर शर्म-सार करते हैं

हमको फूलों पे प्यार आता है फूल काँटों से प्यार करते हैं 

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

डर ये था कि तुम्हे खो न दु 

पर सच तो ये है तुम मिले ही कब थे मुझे

--------------------------------------

तेरी तस्वीर ही बहुत है अब बात करने को... 

अब तुझसे मिन्नते कौन करे एक मुलाकात करने को...!!

--------------------------------------

वफ़ा के काबिल कोई मिलता 

तो हम भी मोहब्बत कर लेते

--------------------------------------

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

काश तुम पढ़ लेते आँखों से अल्फाज़, 

जुबान के मोहताज तो पराये होते है !!

--------------------------------------

इक सफर ऐसा जिसकी मंज़िल की खबर नहीं

पर उस हमराही ने रास्ता हसीन बन दिया....!!

--------------------------------------

Shayri in Hindi

मेरी तो बस नज़र कमज़ोर थी.. 

पर वो तो नज़रिये से भी अंधे निकले।

--------------------------------------

मिले थे एक अजनबी बनकर

मगर आज इस दिल की जरूरत है वो..

--------------------------------------

सोचकर तोड़ना ताल्लुक किसी से 

टूटकर शाख से पत्ते फिर हरे नही होते

--------------------------------------

love shayari😍

ले जाऊँगा तुम्हें अपने साथ, अपने घर में

के मेरा हर पल तुम्हारे बिना अधूरा सा है.

--------------------------------------

रुत चाहे कोई भी हो 

इश्क़ हमेशा खिला खिला ही रहता है ..

--------------------------------------

love shayari😍

रोज़ सोचता हूँ भूल जाऊं उसे,

रोज़ ये बात भूल जाता हूँ

--------------------------------------

जो दूरियों मे भी कायम रहा,

वो इश्क ही कूछ और था..

--------------------------------------

Heart Touching शायरी लव स्टोरी

जब तुम मेरी फिकर करते हो ना, 

तब जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है !!

--------------------------------------

सुनो, माना मैं सबका दिल रखता हुँ 

पर मैं भी एक दिल रखता हुँ ☺️

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !