sad लव शायरी इन हिंदी | Sad love shayari in Hindi

0

sad लव शायरी इन हिंदी | Sad love shayari in Hindi 

sad लव शायरी इन हिंदी | Sad love shayari in Hindi

प्यार मेरी कमजोरी थी
और उसने मुझे जी भर के कमज़ोर किया
------------------------------------
तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम..! 
कौन जाने कोण सी, संविधान की, धारा हो तुम..!!
------------------------------------
उम्र बीत सकती है बात को निभाने में 
बात से मुकरने में देर कितनी लगती है..!!
------------------------------------
कभी जोरो से कस के पकड़ ले मुझे 
इस उम्मीद पे बरसात के साथ बिजली ओ की दुआ भी की हैं!
------------------------------------

sad shayari😭 life boy

मेरे जीवन गी हर शाम
रेवे है थारे नाम,
हिवड़े में भरी है खुशियां
बस हर पल जपता रहता हूँ तेरा नाम।
------------------------------------
तुम मेरा हाथ पकड़ो......
मैं तुम्हे किसी के पैर नही पकड़ने दूंगा....
------------------------------------
नही थी तुम इतनी खुबसूरत यार ...
ये तो मेरी कलम का कमाल हैं !!!! 
------------------------------------
शर्ट की कॉलर पे आज भी बाकी है
जान बुझ के छोड़े हुए तेरे होंठो के निशान😘
------------------------------------

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

क़्या  तक़ल्लुफ़  करें  अब  ये  कहने  में,
जो  भी  ख़ुश  है  हम  उस से  जलते  हैं।
हो रहा हूँ.. मैं किस तरह बर्बाद, 
देख ने  वाले  हाथ  मलते  हैं।
------------------------------------
प्यार तो उससे, "उसी दिन हो गया था...
"जब बचपन में 26 जनवरी को" निकलने वाली 
स्कूल रैली वो चिल्लाकर बोली कि...
"Sir... देखो ना ये लड़का हांथ पकड़ कर नहीं चल रहा है..!☺️😄
------------------------------------
‘अन्याय‘ का पलड़ा सिर्फ
तब तक ही भारी रहता है,
जब तक ‘न्याय‘ के लिए एक
बुलंद आवाज नहीं उठाई जाती।
------------------------------------

ज़िन्दगी सैड शायरी

माना कि जायज नहीं था मेरा तुझसे इश्क करना,,,
पर तेरी आंखों की कशिश ने ये गुनाह करवा ही दिया...!
------------------------------------
आँखों का रँग बात का लहजा बदल गया...
वो शख्स एक शाम में कितना बदल गया..!
------------------------------------
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
में गले लगाऊँ और कहूं…”सब कुछ”..
------------------------------------
*कुछ लोगों की ज़हरीली बातों ने_                                  *हमारी बेपनाह___चाहत को डस लिया_
------------------------------------

लव सैड शायरी

यूं तो वो आलिम है कई किताबों का
बस इक बिछड़ के मिलने की दुआ उसे याद नहीं
------------------------------------
सर्दी में गर्म हवा जैसी है.. 
तुम्हारी मोहब्बत बिल्कुल दवा जैसी है...!!!
------------------------------------
जो रखती है मेरे दिल को उधेड़-बुन के,
सुना है के वो लड़की सिलाई जानती है।
------------------------------------
हर किसी से तो नहीं लगाया जाता ये दिल
पागल हर कोई तो उस काबिल नहीं होता
------------------------------------

sad shayari😭 life 2 line

लोगो से मिलना अच्छा  लगा था ,,,,
तेरे से मिलना आय हाय 😊
------------------------------------
कितना ख़ूबसूरत लगता है सफ़र शायरियों का, 
जैसे लफ़्ज़ों का पुल हो मेरे तुम्हारे दरमियाँ..!! 🖤🥀
------------------------------------
हमारे बाद अंधेरा रहेगा महफ़िल में 
बहुत चराग़ जलाओगे रौशनी के लिए.
------------------------------------
मैनें गले में सारे "ताबीज" डाल के देखें हैं...
पर जो तेरी "यादों" को रोक सके वो "धागा" मिला ही नहीं..
------------------------------------

sad shayari😭 life girl

खाने के होटलों पर बढ़ती हुई भीड़ ,
औरतो के पढ़े लिखे होने की निशानी हैं ,,  
------------------------------------
अल्फाज उम्दा थे, तुम पढ़ ना सके ,,, 
इल्जाम ये आया के हम शायर बेकार हैं ,, 
------------------------------------

लव सैड शायरी copy

गलत, था , तुम सही थे क्या , 
देखो आज सही हु तुम वही हो क्या .....
------------------------------------
मत कर ऐतबार कि जलने से मेरा शरीर, 
उसका नाम मिट जाएगा,
मेरी देहाग्नि से बनी राख को कुरेदकर देखना तो तुम..
उसका प्रतिरुप मेरी राख से उभर आएगा💔🔥💔
------------------------------------

बहुत सैड शायरी

इबादत ए जनवरी मुझे रास नहीं आती, 
मेरी मोहब्त किसी मौसम की मोहताज नहीं , 
------------------------------------
हमारे ज़ख़्म -ए- तमन्ना  पुराने हो गए है 
की उस गली में गए अब जमाने हो गये है
------------------------------------

न्यू सैड शायरी

मर्द तो है ही बदनाम ए औरत , 
तू बता तेरे लिये एक मर्द काफी क्यों नहीं ?
------------------------------------
अनपढ़ गवार कह कर उसने मुझे छोड़ दिया गालिब
चूड़ियां ली थी जिसके लिए मेने अपनी किताबे बेच कर
------------------------------------
वो पल चुबते हैं . मुझे तन्हाइयों के आलम मैं...
जो पल तेरे साथ महफिलों मैं गुजारे थे . 🍂🚸
------------------------------------

सैड शायरी हिंदी 2 line

तुम तो हसीन थी ना ... 
अब क्यों खटक ने लगी हो मुझे !!! 
------------------------------------
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो … 
धड़कने भी बोल उठी.. 
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में ….
------------------------------------
दिल का दूरी से कोई वास्ता नहीं होता 
जो खास रहता है वो पास रहता है

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !