Love shayari photo | लव शायरी फोटो HD
❝हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहते है,
हमारी जिन्दगी ले लो मगर उदास मत रहा करो।❜❜
=============================
❝जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।❜❜
=============================
अपनी फोटो पर शायरी Attitude
❝शक भी लाजमी है इश्क में हजूर,
हक और मोहब्बत दोनों का पता देता है।❜❜
=============================
❝मुझे ढूँढने की कोशिश अब न करना कभी,
तुमने रास्ते बदले तो मैने सफ़र ही छोड़ दिया।❜❜
=============================
❝जिनकी आप कदर नहीं कर रहे ना,
यकीन मानो कुछ लोग उनको दुआओ में मांग रहे है।❜❜
=============================
दर्द शायरी फोटो
❝अपने ख्यालों में रुला दिया है तुझें,
अब सुकूँ से जियूँगा, भुला दिया है तुझे।❜❜
=============================
❝मुजरा देखने गये थे मेरे दोस्त,मुझे भी साथ ले गये,
सबने उसका हुस्न देखा और मैने उसकी मजबूरी।❜❜
=============================
लव शायरी फोटो HD
❝तलब उठती है बार बार तेरे दीदार की,
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।❜❜
=============================
❝देखो, हम कोई वहशी नही, दीवाने है,
तुमसे बटन खुलवाने नही, लगवाने है।❜❜
=============================
❝नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए,
पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है।❜❜
=============================
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
❝ख्वाइशों को जरुरतों से सीखना चाहिए,
पूरा होने के लिए ज़िद में रहना चाहिए।❜❜
=============================
❝मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती है,
यकीन ना हो तो आइना उठा के देख लो।❜❜
=============================
सुंदर फोटो शायरी
❝दुनिया तो टूटते हुए तारे से भी दुआ माँगती है,
कौन कहता है बरबादी किसी के काम नहीं आती।❜❜
=============================
❝रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैने,
लेकिन पता नहीं था मुझे,
दूसरो के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है।❜❜
=============================
बेस्ट शायरी
❝दूसरों को दर्द देते रहे, अपनी बारी पे रहम चाहिए,
औरों का दर्द तमाशा और ख़ुद के लिए मरहम चाहिए।❜❜
=============================
❝सफ़र में मिले सफ़र में ही बिछड़ गये,
कुछ किरदार ऐसे थे जो दिल में रह गए।❜❜
=============================
देसी रोमांटिक शायरी
❝जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।❜❜
=============================
❝कभी राँझा,कभी मजनूँ कभी देवदास में,
इश्क़ भटका न जाने किस किस लिबास में।❜❜
=============================
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
❝ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है।❜❜
=============================
❝दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।❜❜
=============================
लव शायरी फोटो डाउनलोड
❝अगर दूरियों से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना बहुत नज़दीक हो तुम।❜❜
=============================
❝हमारी कलम से निकले,लफ्ज खुश नसीब बहुत हैं,
पहुँच जाते हैं उसके दिल में,जहां हम न पहुंच सके।❜❜
=============================
अपनी फोटो पर शायरी Love
❝मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं,
मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं,
तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे,
कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है।❜❜
=============================
प्यार के मैसेज शायरी, लव photo
❝अब के यूं दिल को सजा दी हम ने,
उस की हर बात भुला दी हम ने,
आज तक जिस पे वो शर्माते हैं,
बात वो कब की भुला दी हम ने।❜❜
=============================
लव प्यार फोटो
❝मेरी मुस्कुराहटों पर उसने अपना,
जीवन वार दिया है,
माँ के बाद वो पहली लड़की है जिसने
मुझे इतना प्यार दिया है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box