Zindagi ki dard bhari shayri | जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

0

Zindagi ki dard bhari shayri | जिंदगी की दर्द भरी शायरी 

Zindagi ki dard bhari shayri | जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

किसी को बिस्तर पर ले जाने के ख्वाब ना देखो,

रूहानी इश्क़ से अच्छा कोई इश्क़ नहीं होता हैं..

=============================

मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,

खैरात में चाहता हूं महबूब को...

=============================

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,

ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,

सो जाते हैं हम इसी आस में,

कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी..!

=============================

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

तेरी याद की फ़ितरत ही तूफानी है ,जाने  कब दिल से हो कर 

रूह में घुस आई,आई भी तेरी याद तो सुनामी बन के आई ।

=============================
 
दस्तख़त माथे पर उसने अपने लबों से जो कर दिए!!

फ़िर यूं हुआ कि उम्र भर को मैं उसकी जागीर हो गई!!

=============================

दर्द भरी बातें

आज किसी ने ये बात कहकर दिल तोड़ दिया 

कि हम आपके नही आपकी शायरी के दीवाने है! :-

=============================

"अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,

चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था...!"

=============================

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

तू हमे सोच भी ले तो ख़ामोशी तेरी हम पढ़ लेंगे...!

तू एक कदम तो बढ़ा बाकी का सफर हम कर लेंगे...!!

=============================

यूँ तो ग़लत नही चेहरों का तसव्वुर मगर...!

लोग वैसे भी नही जैसे नज़र आते हैं...!!

=============================

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

रिश्ता अगर दिल से हो तो..!

उस रिश्ते से कभी दिल नहीं भरता..!!

=============================

बड़े दिनों से हुई न मुलाकात कोयी

बड़े दिनों से हुई न बात कोयी।

मेरे मन के खंडहर में कभी आकर देख

ऐ राज खुशियों ने ना बिताई ईधर रात कोयी।।

=============================

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

एक बार नही कई बार की बुलाने की कोशिश

तुम उतना ही याद आये जितनी कि भुलाने की कोशिश।

कभी तेरे होंठो से एक आवाज तक न निकली ऐ राज।

तू सफल भी रहा जब भी की तूने दूर जाने की कोशिश।।

=============================

कई बार गुजरा तेरी गली से तेरा दीदार न हुवा

हम जाँ भी लुटा बैठे और आपको प्यार न हुवा।

जानता हूँ अच्छी तरह से तू किसी औऱ का हो गया

मगर ऐ राज उम्मीद नही छोड़ी खत्म इंतजार न हुवा।

=============================

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste

मौत से डरते वो हैं जो बुजदिल होते हैं,

इश्क़ मैं फ़ना होने को ही तो जिन्दगी कहते हैं ....

=============================

काश ,मेरा भी कोई अपना संभाल ले मुझे 

आधा से भी कम बचा हूँ इस साल की तरह

=============================

दर्द-ए जिंदगी

हर चीज़ में खुशबु है तेरे होने की,

ग़ज़ब निशानियाँ दी है तूने अपनी चाहत की।।

=============================

नजरों ही नजरों में अनकही बात हो जाती है,🙈

तेरा ख्याल आते ही चेहरे पे मुस्कान आ जाती है,☺️

इस वक्त नहीं मिल सकते तो क्या हुआ,😒

तुमसे तो सपनों में ही मुलाकात हो जाती है।😍

=============================

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

जहर बरसा है क्या नींदों पे मेरी, या मेरी आंख में नस्तर गड़े हैं...,

वजह क्या है कोई समझाए मुझको, ये मेरे ख्बाव क्यों नीले पड़े हैं...!

=============================

इश्क में जिस ने भी बुरा हाल बना रखा है,

वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है !!😐

=============================

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

मन के जंगल मे जब लग गई हो आग...!!

तो शहरों की तबाहियां दिखाई नही देती...!!!🚔

=============================

यारियाँ ही रह जाती हैं मुनाफ़ा बन कर

वरना मोहब्बत के सौदे में नुक़सान बहुत हैं।

=============================

लड़कों की शायरी दर्द भरी

दिल उसकी मोहब्बत में परेशान तो होगा,

अब आग से खेलोगे तो नुकसान तो होगा !!

=============================

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है,

किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,

तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया…

=============================

दुःख दर्द भरी शायरी

उसके पास हजारों में मुझ जैसे..!

एक मुझे ही उस जैसा कोई  नहीं लगता..!!

सोचूं तो जिंदगी हो तुम.... देखूँ तो किसी और की। 💔

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !