प्यार भरी शायरी डाउनलोड | pyar bhari shayri download

0

प्यार भरी शायरी डाउनलोड | pyar bhari shayri download 

प्यार भरी शायरी डाउनलोड | pyar bhari shayri download

❝किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,

पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे,

वफा इतनी करना की बेवफ़ाई न रहे, 

और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न रहे।❜❜

=============================

❝इश्क "रूहानी" हो तो ही इज़हार करना, 

भूख "जिस्म" की हो तो किनारा कर लो।❜❜

=============================

खूबसूरत शायरी डाउनलोड

❝रोता रहा फूल सारी रात,

लोग ओँस कहकर गुजरते रहे।❜❜

=============================

❝इश्क़ करना है तो औकात से बाहर करो,

जब पूरा हो तो ख्वाब लगना चाहिए।❜❜

=============================

खतरनाक प्यार भरी शायरी

❝धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर,

धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर।❜❜

=============================

❝अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,

मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।❜❜

=============================

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

❝हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,

नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।❜❜

=============================

❝आख़िर उसके दिल पे क्या गुज़री होगी,

जब ना-पसंदीदा ने उसका घुंघट उठाया होगा।❜❜

=============================

प्यार भरी शायरी फोटो डाउनलोड HD

❝ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,

कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।❜❜

=============================

रोज़ खाता हूँ तुम्हें याद न करने की कसम 

रोज़ मैं अपने ही वादे से मुकर जाता हूँ..!!

=============================

प्यार के फोटो डाउनलोड

वो तुमसे तब तक बात करेगें 

जब तक उनका पंसदीदा online नही आ जाता

=============================

_💔हम सिर्फ जरूरत थे...._

_जरूरी तो कोई और ही था.....!😊_

=============================

प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती

_मुसिबत है तेरी याद, जो कहर बन कर आ जाती हो...

_झुमका पहने आती हो बिना क़त्ल किये चली जाती हो।।

=============================

तू तो पानी जैसी है साहिबा ..!!

थोड़ी थोड़ी देर बाद प्यास लगती है तेरी....!!!

=============================

प्यार भरी शायरी स्टेटस

जाने वालों ने तो इतना भी ना सोचा 

जो उनहे देख के जीते हैं किधर जायेंगे ...

=============================

खुद में झाँकने के लिए ज़िगर चाहिए जनाब,

दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर है...!

=============================

दिल शायरी फोटो डाउनलोड

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ, 

जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते हैं तुझे......!!

=============================

ज़मीं पर अपना कुछ खो जाये तो

इंसान आसमाँ की तरफ़ देखता है,

=============================

प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए

सुन..........

तेरी चुपी अगर तेरी मजबुरी है तो।

रहने दे इश्क़ कौन-सा जरूरी है।।

=============================

दोस्त वही जो बुरे वक़्त में साथ दें,

वो नहीं जो वक़्त देखकर साथ दें...!!

=============================

शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल, 

कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा...!!

=============================

हर वो शख़्स अकेला है,

जिसने सच्ची मोहब्बत की है....

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !