प्यार भरी शायरी डाउनलोड | pyar bhari shayri download
❝किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,
पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे,
वफा इतनी करना की बेवफ़ाई न रहे,
और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न रहे।❜❜
=============================
❝इश्क "रूहानी" हो तो ही इज़हार करना,
भूख "जिस्म" की हो तो किनारा कर लो।❜❜
=============================
खूबसूरत शायरी डाउनलोड
❝रोता रहा फूल सारी रात,
लोग ओँस कहकर गुजरते रहे।❜❜
=============================
❝इश्क़ करना है तो औकात से बाहर करो,
जब पूरा हो तो ख्वाब लगना चाहिए।❜❜
=============================
खतरनाक प्यार भरी शायरी
❝धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर,
धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर।❜❜
=============================
❝अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।❜❜
=============================
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
❝हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।❜❜
=============================
❝आख़िर उसके दिल पे क्या गुज़री होगी,
जब ना-पसंदीदा ने उसका घुंघट उठाया होगा।❜❜
=============================
प्यार भरी शायरी फोटो डाउनलोड HD
❝ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।❜❜
=============================
रोज़ खाता हूँ तुम्हें याद न करने की कसम
रोज़ मैं अपने ही वादे से मुकर जाता हूँ..!!
=============================
प्यार के फोटो डाउनलोड
वो तुमसे तब तक बात करेगें
जब तक उनका पंसदीदा online नही आ जाता
=============================
_💔हम सिर्फ जरूरत थे...._
_जरूरी तो कोई और ही था.....!😊_
=============================
प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती
_मुसिबत है तेरी याद, जो कहर बन कर आ जाती हो...
_झुमका पहने आती हो बिना क़त्ल किये चली जाती हो।।
=============================
तू तो पानी जैसी है साहिबा ..!!
थोड़ी थोड़ी देर बाद प्यास लगती है तेरी....!!!
=============================
प्यार भरी शायरी स्टेटस
जाने वालों ने तो इतना भी ना सोचा
जो उनहे देख के जीते हैं किधर जायेंगे ...
=============================
खुद में झाँकने के लिए ज़िगर चाहिए जनाब,
दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर है...!
=============================
दिल शायरी फोटो डाउनलोड
क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते हैं तुझे......!!
=============================
ज़मीं पर अपना कुछ खो जाये तो
इंसान आसमाँ की तरफ़ देखता है,
=============================
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
सुन..........
तेरी चुपी अगर तेरी मजबुरी है तो।
रहने दे इश्क़ कौन-सा जरूरी है।।
=============================
दोस्त वही जो बुरे वक़्त में साथ दें,
वो नहीं जो वक़्त देखकर साथ दें...!!
=============================
शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा...!!
=============================
हर वो शख़्स अकेला है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की है....
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box