प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में | pyar mein dard bhari shayri hindi mein

0

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में | pyar mein dard bhari shayri hindi mein

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में | pyar mein dard bhari shayri hindi mein

हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत न करो....
इन शब्दों में नशा तुम्हारे इश्क़ का ही तो है...
--------------------------------------
बादलों का गुनाह नहीं की वो बरस गए,
दिल को हल्का करने का हक तो सबको है ..!!
--------------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

शहर के हाकिम का ये फ़रमान है 
क़ैद में कहलाएँगे आज़ाद सब
--------------------------------------
मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता,
दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं मिलता।
--------------------------------------
हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर....
हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है!!
--------------------------------------

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

आज फिर शाम आएगी, तन्हाई भी आएगी
तेरी याद भी आएगी, ☺पर तु न आएगी।।
--------------------------------------
पाबन्दियाँ कदमों पे लगती हैं दिलों पर नहीं,
माना कि छू सकते नहीं चाँद पर देखना मना तो नहीं।
--------------------------------------
कहानी में तेरी किरदार तेरा बस इतना ही होगा
जैसे सफर में किसी मुसाफ़िर से तूमनें बातें की
--------------------------------------
सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे💔
--------------------------------------

लड़कों की शायरी दर्द भरी

🌹मौसमें मिज़ाज गुलजार कर गए
उफ़ वो मुस्कराकर कर्जदार कर गए
--------------------------------------
कसूर और बेकसूर नही देखते यहाँ 
क्योंकि ज़नाब कानून यहाँ का अंधा है
जो हाथ से हाथ पकड़ कर चलते है पूरी जिंदगी
अक्सर वही नही दिया करते कन्धा है
--------------------------------------

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

आईना देखते हैं वो मुड़ मुड़ के बार बार
ज़ुलफ़ें  बिगाड़ के,कभी ज़ुलफ़ें  संवार के
--------------------------------------
सुनो..नज़रे ज़रा झुका कर रखा करो..
हम नशेरी लोग हैं,कही तेरी आँखों का जाम न पी ले..!!😘😘
--------------------------------------
शिकायतों कि भी अपनी इज्ज़त हैं
ये हर किसी से नहीं कि जाती !!
--------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

मुहब्बत और मक्क़ारी में फर्क होता है,
जिसे परवाह होती है वही ख़ामोश रहता है..
--------------------------------------
रोज जले फिर भी ख़ाक न हुए
अजीब हैं कुछ इश्क़ ख्वाब जो जलके भी राख न हुए
--------------------------------------
हर कोई मेरा हो जाए, ऐसी मेरी तक़दीर नही,
मैं वो शीशा हूँ, जिसमे कोई तस्वीर नही
--------------------------------------
दर्द को दर्द है दर्द कहने लगा
दर्द की आंख से दर्द बहने लगा,,,
दर्द ने जब दिया दर्द को दर्द है
तब से बेदर्द भी , दर्द सहने लगा ।।
--------------------------------------

दुःख दर्द भरी शायरी

जो छुपाने की थी ,वो बात बता दी मुझको,
जिंदगी तूने बहुत सख्त सजा दी मुझको..
--------------------------------------
उसका काला टिका किसी सुदर्शन चक्र से कम नहीं
माँ एक उंगली काजल से सारी बलायें टाल देती है 🙏
--------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line

घूट घूट के जीता रहे,फरियाद ना करे,
कहां से लाऊं वो दिल...🖤जो तुझे याद ना करे...!!
--------------------------------------
पागल कर दिया उसने एक बार देख कर,
मैं कुछ ना कर सका लगातार देख कर...!!
--------------------------------------
कयामत तो नहीं देखी, 
मगर हां उसे साड़ी में देखा है।।
--------------------------------------

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में

काली घटाओं से एक पल को फुर्सत न मिल रही...
उनकी ज़ुल्फों ने शहर को पानी पानी कर रखा है।
--------------------------------------
_स्कूल खत्म हुए तो रास्ते अलग हुए,_
_फिर उसके बाद कभी हम मिले नहीं....!!
--------------------------------------
अपनों से ही सीखा है,
कोई अपना नहीं होता!!
--------------------------------------
हादसे हो रहे हैं, होने दो...
मैं थक गया हूं, मुझे सोने दो!!...
--------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी Download

इश्क़ में ना जाने कब हम हद से ग़ुज़र गये!!
कई सारे ख़्वाब मेरी आंखों में भर गये!!
--------------------------------------
*हुनर झुकने का मुझमे भी बहुत है मगर..,,*
*हर चौखट पर सज़दा करूँ ये मुझे गवारा नहीं..!!*
--------------------------------------

रात की दर्द भरी शायरी

छोड़ कर जाने वालों ने ये सिखाया,        
की आने वालों को औकात में रखना😐😐
--------------------------------------
तुम मेरे पास हो और रहोगे.      
यादों की कोई उम्र नही होती ..
कुछ लोग आँखों में रहा करते हैं
कुछ लोगों की तस्वीरें नहीं होती..
--------------------------------------
मिले थे एक दिन अजनबी बनकर,
आज मेरे दिल की जरूरत हो तुम!
--------------------------------------

अपना दर्द शायरी

तुम्हारे  इश्क़  से  बना  हूँ..!
.पहले ज़िंदा था अब जी रहा हूँ..!!
--------------------------------------
अपनी लेखनी से तुम थोड़ा सुकून दे जाना !
स्याही खत्म हो जाये तो, मेरा खून ले जाना !
--------------------------------------
मेरी गरीबी ने उड़ाया है मेरी हर काबिलियत का मज़ाक.!. 
 तेरी दौलत ने तेरे हर ऐब को हुनर बना रखा है..!!..
--------------------------------------
*पढ़ ना लें कहीं एक दूसरे की आँखों की उदासी,*
*हम मिलते हैं अब भी, नज़रें मिलाते नहीं हैं*
*हमारी नज़ाकत ही हमें ले डूबी,,,,*
*काश! हम में भी थोड़ी नफऱत होती...!!*
--------------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

जब वो बोले कि कोई प्यारा था..
उनका मेरी तरफ इशारा था.
--------------------------------------
उम्र चाहे कितनी भी हो , 
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती 

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !