शानदार शायरी हिंदी | shandar shayri hindi
और कितना मैं लिखूँ तेरी याद मे अब कोई दम नही रहा मेरी फरियाद मे.
रूह भी मेरी मुझसे छिन के ले गयी मैं मैं ना रहा तेरे बाद मे.
--------------------------------------
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है ,
फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों?
😒😒😒😳😳😒😒😒
--------------------------------------
दो लाइन बेहतरीन शायरी
कई बार कसूर किसी का भी नही होता
एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को भी तबाह कर जाती है
--------------------------------------
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
--------------------------------------
Shayri in Hindi
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती ,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती!
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना ,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती !!
--------------------------------------
मेरी मोहब्बत ही देखनी है तो गले लगाकर देखो
अगर धडकन ना रूक गयी तो मोहब्बत ठुकरा देना..
--------------------------------------
फेसबुक वाली शानदार शायरी
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
--------------------------------------
हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे_
एक शख्श की चाहत ने पागल बना दिया__
--------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन
"अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।"
--------------------------------------
अगर किसी के पास सब कुछ हो तो ये दुनिया जलती है....!!
अगर किसी के पास कुछ ना हो तो ये दुनिया हंसती है.....!!
पर मेरे पास आपके लिए दुआएं है.....!!
जिसके लिए पूरी दुनिया तरसती है.....!!
--------------------------------------
लाइफ शायरी हिंदी
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे कुछ कहा और सुना करो हमसे,
बात करने से बात बनती है रोज़ बातें किया करो हमसे,
दुश्मनी से मिलेगा क्या तुमको दोस्त बनकर रहा करो हमसे,
देख लेते है सात परदों में, यू न पर्दा किया करो हमसे !!
--------------------------------------
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ,
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आँसू,
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।
--------------------------------------
दर्द शायरी हिंदी
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
--------------------------------------
मुझे मोहब्बत के लिए कोई और नहीं चाहिए .
तुझ जैसा ना तुझ से बेहतर कोई और चाहिए ..
और ये जुल्फे जो तेरी खूबसूरती को और बढ़ाती है ..
मुझे इन जुल्फों में मेरे हाथ के सिवा कोई हाथ नही चाहिए ..।।
--------------------------------------
बेस्ट शायरी Love
किसी गली में किराए पे घर लिया उसने,
फिर उस गली में घरों के किराए बढ़ने लगे
--------------------------------------
दुआ है हमारी कि आपकी जिंदगी में कोई गम न रहे,☺️
और अगर गम की वजह है हम तो 😐कसम
खुदा को मेरी 😔इस दुनिया में हम ना रहे .......!!☺️
--------------------------------------
सबसे बेस्ट शायरी
मंजिल का नाराज होना जायज था
तुम भी तो अनजान राहों से दिल लगा बैठे थे!!!
--------------------------------------
वो किसी और के होकर बोलती है.
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता.🥀
--------------------------------------
कुछ मिला, कुछ मिलते मिलते छूट गया
शायद सपना था, जो आंखें खुलते ही टूट गया !!
--------------------------------------
shayari, hindi love
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था.
वो क़त्ल कर के मुझे हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था.🥀
--------------------------------------
माना कि अनमोल हैं, हसरत-ए-नायाब हैं आप..
हम भी वो लोग हैं जो, हर दहलीज़ पर नहीं मिलते...
--------------------------------------
दो लाइन बेहतरीन शायरी
💞पुछा😴किसी ने की 💕💤याद आती है 👉👩🏻🏫उसकी..।।
में 😏मुस्कुराया और 😘 बोला तभी तो ❣ज़िंदा हूँ..।।💞❗❗❗
--------------------------------------
तुम क्या जानो, उस दरिया पर क्या गुज़री,
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया ||
--------------------------------------
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?
--------------------------------------
हम शायरों के मसले कुछ ओर है
पास तो बैठो मैं कहता कुछ नही
--------------------------------------
हवा गुजर गयी, पत्ते हिले भी नही
वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं,
--------------------------------------
शानदार स्टेटस इन हिंदी
प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
जो तेरे जाने के बाद जिंदगी यूं तन्हा सी हो गई है।
--------------------------------------
हर पल बस फिकर सी होती है ....
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती हैं.....
--------------------------------------
अच्छा सुनो, तुम मेरे तो नहीं हो सकते...
लेकिन मुझे पहले जैसा कर दो।।
--------------------------------------
मेरी खामोशियों का लिहाज़ कीजिए!
लफ्ज़ आप से बर्दाश्त नहीं होंगे...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box