2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू

0

2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू 

2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू

सोचा किसी अपने से बात करूँ
अपने किसी ख़ास को याद करूँ
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का
दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूँ
----------------------------------

उर्दू अदब शायरी

2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
----------------------------------

उर्दू शायरी 2 लाइन Motivation

2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो
----------------------------------

उर्दू शायरी 2 लाइन love

2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू

आज से अमीरी गरीबी के फासले ना रहे
हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहे
आज सब कुछ भूल कर आ गले लग जा
मुबारक हो तुझे ये ईद उल अजहा
----------------------------------
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का 
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
----------------------------------

Romantic shayari urdu in Hindi

2 line shayari urdu | टू लाइन शायरी उर्दू

वेसे तो नहीं मिलते, चलो कर लें बहाना
सीने से लग के मेरे और कहो ईद मुबारक
----------------------------------
तुझे याद करते है तो ईद मनालेते है
हम ने अपने लिए तेहवार अलग रखा है
----------------------------------

उर्दू शायरी 4 लाइन

गरीब माँ अपने बच्चों को
बड़े प्यार से यूँ ना मरती है
फिर बना लेंगे नये कपडे
यह ईद तो हर साल आती है
----------------------------------
उन बच्चो की ईद न जाने केसी होगी
जिन की जन्नत नंगे पाओं फिरती है
----------------------------------

उर्दू शायरी स्टेटस

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलके करें यही वादा
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
----------------------------------

उर्दू शायरी 2 लाइन attitude

रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चाँदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
----------------------------------

बेहतरीन उर्दू शायरी love

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
----------------------------------

सिर्फ उर्दू शायरी

ईद का दिन है
गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है
मौक़ा भी है दस्तूर भी है
----------------------------------
दोस्तों के ग़म में शामिल हुवा करो हर हाल में
लेकिन खुशियों में तब तक न जाना जब तक वो खुद ना बुलाये
----------------------------------
इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए
ना बोलना बहुत ज़रूरी है
----------------------------------

Shayari urdu in Hindi

समुंदर जब लहरे लेना 
छोड़ दे तब समझ लेना 
अब सुनामी आएगी
----------------------------------
फलक पर शोक का बादल अजीब आया है
कि जैसे माह मुहर्रम नजदीक आया है
----------------------------------
अपनी सारी मुश्किलें मुश्किल कुशा पर छोड़ दें
फैसला जो होगा हक वो तू खुदा पर छोड़ दें
दास्तां इस्लाम की तुझसे अगर पूछे कोई
बात मदीने से शुरू कर और कर्बला पर छोड़ दें
----------------------------------

उर्दू शायरी 2 लाइन mohabbat

जन्नत की आरजू में कहा जा रहे है लोग
जन्नत तो कर्बला में खरीदी हुसैन ने
दुनिया-ओ-आखरत में रहना हो चैन सूकून से
तो जीना अली से सीखे और मरना हुसैन से
----------------------------------
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने
सजदे में जा कर सर कटाया हुसैन ने
नेजे पे सिर था और जुबां पर अय्यातें
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने
----------------------------------

गजल उर्दू शायरी

लफ़्जों में क्या लिखूं मैं शहादत हुसैन की
कलम भी रो देता है कर्बला का मंजर सोचकर
----------------------------------
खुशियों का सफ़र तो गम से शुरू होता है
हमारा तो नया साल मुहर्रम से शुरू होता है
----------------------------------
दुनिया करेगी जिक्र हमेशा हुसैन का
इस्लाम जिन्दा कर गया सजदा हुसैन का

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !