देसी रोमांटिक शायरी | Desi romantic shayri
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे..।।
--------------------------------------
मुसलसल ख्यालों मे एक राब्ता रहा उससे
वो लौटा नही कभी फिर भी वास्ता रहा उससे
--------------------------------------
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
जिनको वफ़ा के नाम पे ठुकरा दिया गया..।
उन बदनसीब लोगों में शुमार हूँ मैं...।।
--------------------------------------
सब कुछ अच्छा चल रहा था ___🥀
फिर अचानक एक तीसरा शख्स आ गया___🥀
--------------------------------------
Shayri in Hindi
वफा की उम्मीद करू भी तो किससे करू...
मुझे तो खुद की जिन्दगी भी बेवफा लगती है...!!!
--------------------------------------
हर दिल में चाहत का मौजूद ईमान नहीं होता..
किसी के रूह से मोहब्बत करना आसान नहीं होता...
--------------------------------------
100 रोमांस शायरी
सिर्फ तस्वीरें ही पास रह जाती है
बिछड़ने के बाद लोग फिर एक दूसरे से कहां मिलते हैं
--------------------------------------
ख्वाब में मैंने खुदकुशी की थी
नींद टूटी तो फिर से जीना पड़ा
--------------------------------------
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
" मुस्कुराना ,, दर्द सहते जाना ___ चाहत की रस्म हैं ,, ,,
ना लहू ,, ना आंसू ____ इश्क़ ऐसा ज़ख्म हैं .. .."
--------------------------------------
वक़्त-ए-आख़िर हमें दीदार दिखाया न गया..।
हम तो दुनिया से गए आप से आया न गया..।।
--------------------------------------
बेहद रोमांटिक शायरी Kiss
#*शीशा टूटें और बिखर जाएं,,,,, वो बेहतर है,,,!! 💔
#*दरारें न ,, जीने देती है,,,,,न मरने देती है,,,,!! 💔
--------------------------------------
बेहद रोमांटिक शायरी SMS
तू नही है मगर_तेरी यादें तो है,,,
तू मेरे साथ है_मै अकेला नही.....
--------------------------------------
अफवाह है या हकीकत है ये तो पता नहीं
सुना है आप भी मेरे_______इश्क में है..!! ❣️❣️
--------------------------------------
Couple रोमांटिक शायरी
*मौसम __ए__मिजाज गुलज़ार कर गए!!❣️🥰
*Uffff ___ओ मुस्करा कर कर्जदार कर गए,!!✍️
--------------------------------------
सुना है महफ़िल में शायर बहुत हैं,
सुनाओ कुछ आज हम घायल बहुत हैं..
--------------------------------------
बेहद रोमांटिक शायरी for Wife
तुम्हारे इंतज़ार में जिया हुआ ये प्रेम
मुझे तुम्हारे और करीब ले आता है
--------------------------------------
"शायद...» ऐसा ही होता होगा..!
"मन दुखी...» दिल रोता होगा..!
"जब कोई...» किसी को खोता होगा..!!
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
कुछ इसलिए भी तुझसे मुहब्बत है मुझे,
मेरा क़ोई नहीं तुम्हारा क़ोई तो हो।
--------------------------------------
तेरे बगैर ना रोशनी है और ना जलता हुआ चराग..
उजड़ी हुई मजार सी लगती है ज़िन्दगी मेरी..
--------------------------------------
love shayari😍
इस कदर नज़र अंदाज कर गया वो हमें कि..
अब आइने में भी शक्ल साफ दिखती नही ..।
--------------------------------------
अक्सर दिखावे का,प्यार ही शोर करता है....!
सच्ची मोहब्बत तो, इशारों में ही सिमट जाती है..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box