Instagram 2 line Shayari on Life

0

Instagram 2 line Shayari on Life

तेरा हक नहीं बनता था दुख देने का ,
तुझे तो ज़िंदगी के हर दुख बताए थे ..!
--------------------------------------
मेरे महबूब ने मिलने का बादा किया है पांचवे दिन का,
शायद किसी से सुन लिया होगा कि जवानी चार दिन की है।
--------------------------------------
Instagram 2 line Shayari in Hindi
वो मेरे बिना इतना खुश है की मेरी हिम्मत नही होती 
की उसको MSG कर दूं ।
--------------------------------------
“तेरे साथ भी तेरे थे...,
तेरे बाद भी तेरे ही है।!!
--------------------------------------
Instagram 2 line shayari on life in Hindi
वो चाहता तो ..... प्रेमिका बना सकता था मुझे,
लेकिन उसने बेवकूफ़ बनाना उचित समझा!!
--------------------------------------
पुरुष कोई भी दुःख सहन कर सकता है,
परंतु उसके घर का क्लेश....
उसकी आत्मा को निचोड़ कर रख देता है...
--------------------------------------
Instagram Shayari 2 Line Attitude
दुनिया में सबसे बुरी भीख मोहब्बत की होती है...
और हमने एक शख़्स से वो भी मांगी थी...!!
--------------------------------------
उदास रात है कोई तो ख़्वाब दे जाओ
मेरे गिलास में थोड़ी शराब दे जाओ.!!
--------------------------------------
खूबसूरत दो लाइन शायरी
मैं घर में उतना ही आवश्यक हूँ,
जितना स्कूल बैग में रफ कॉपी!!
--------------------------------------
हर रोज़ उदास होते हैं और .... रात गुज़र जाती है,
किसी रोज़ रात उदास होगा और हम गुज़र जाएंगे!!
--------------------------------------
Instagram 2 line Shayari love
लिपट लिपट के कह रही है ये आखिरी शामें…
अलविदा कहने से पहले… मुझे एक बार गले से लगा लो
--------------------------------------
मैं उससे झगड़े में जीतने ही वाला था, कि... 
उसने क्लिप को मुँह में दबाकर जुल्फों को बांधना शुरू  कर दिया....!!!!
--------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line
पगड़ी का तो रिवाज़ नहीं अब हमारे यहां..!!
ये लो तुम्हारे पांव में सर रख रहा हूं मैं..!!
--------------------------------------
आँसू मुस्कुराते हैं मेरे 
सोचो दर्द की इंतेहा क्या होगी
--------------------------------------
2 line shayari, life
वो इत्तेफाक से रास्ते मे मिल जाएगे कही 
बस इसी शौक न आवारा बना दिया ;;
--------------------------------------
आधा घंटा बात वगैरह होती थी मुश्किल से..
बाकी टाइम पिछले मैसेज पढ़ता हूँ...
--------------------------------------
Instagram Reels shayari attitude
कोई हमारे लिए भी मुहब्बत से फूल चुने
किसी को यार हम भी जाँ से प्यारे हों
--------------------------------------
जिन्हें मिल जाती है मन चाही मोहब्बत,
उनसे कहना हमारे लिए दुआ करें..
--------------------------------------
Instagram 2 line shayari on life english
तुम मत किया करो ना, किसी गैर से गुफ्तगू,
इश्क हो तुम मेरे, मेरी जलन लाज़मी है,
--------------------------------------
कुरेदो मुझे तो...चंद निशां मिलेंगे इंसान के...
मैं बहुत हादसों से... बना हुआ इक पत्थर हूँ...
--------------------------------------
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love
बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद;
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए
--------------------------------------
तुझे पाने की दिल में कोई हसरत नहीं है 
हम तो सिर्फ़ तेरे एक दीदार के गुनहगार हैं
--------------------------------------
attitude shayari😎😎😎 2 line
एक चुप्पी में हज़ार सुख पाए",,
थक गया था मै शोर करते__करते...!¡!
--------------------------------------
हर रोज लिखते थे इश्क़ मोहब्बत आज सिर्फ़ पायल लिखा,
आपके दिल को हकीम और अपने दिल को घायल लिखा ||
--------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line instagram
अरे यार इतना खिल खिला रहे हो
लगता है अभी मुहब्बत तुमसे नहीं मिली,,,
--------------------------------------
अब जब भी तुम्हारी याद आती हैं,
तुम्हारी तस्वीर को देख लेता हूं..
--------------------------------------
इस से ज़्यादा क्या गुज़रेगी हम पर 
हमने तेरा जाना भी देखा है....!!
--------------------------------------
सीने पे हाथ रख के बताओ मुझे कि तुम
जो कुछ धड़क रहा है उसे दिल समझते हो
--------------------------------------
फिदा हुए थे तुम पर तुम्हारी मासूमियत देखकर,
यार तुम तो बड़े बेरहम निकले..!!

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !