किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yad mein dard bhari shayri

0

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yad mein dard bhari shayri

काश तू समझ सकता मोहब्बत के उसूलों को

किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नही करते
--------------------------------------
कोई खास सबब तो नहीं है लगाव का,

मगर वो एक शख्स कुदरती प्यारा लगता है।
--------------------------------------
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
कोई और तरीका बताओ  उसे भूल जाने का

शराब सिगरेट ये सब पीकर देख लिया है मैंने
--------------------------------------
आप जो मुझसे मशवरा करेंगे इस जहान का 

तो मैं यही कहूंगा जहां छोड़ दिजिए 
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी Download
क्या कहां आप मुझे समझते हो

क्या यार तुम भी कैसा मजाक करते हो
--------------------------------------
नक़्शा उठा के कोई नया शहर ढूँढिए,,

इस शहर में तो सब से मुलाक़ात हो गई...
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line
भूलने वाली बातें अब भी याद हैं

इसलिए तो ज़िन्दगी में विवाद है
--------------------------------------
न तेरी याद ,न तसव्वुर ,न तेरा ख्याल

लेकिन खुदा क़सम ,तुझे भूले नहीं है हम
--------------------------------------
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
कच्ची बस्ती से कल गुज़रते हुए

मेरे बेटे ने ये सवाल किया

अब्बू इनका ख़ुदा ग़रीब है क्या?
--------------------------------------
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन,

और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही..
--------------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
भीड़ में मिल जाऊंगा आसानी से,,

खोया खोया रहना, निशानी है मेरी..!!
--------------------------------------
मोहब्बत थी या नशा था कोई, जो भी था कमाल का था

रूह तक उतरते उतरते जिस्म को खोखला कर गया
--------------------------------------
अपना दर्द शायरी
अगर तुम्हीं ने बनाई है ये दुनिया,  या रब

इतने क़ातिल भी तो तुमने ही बनाए होंगे !!
--------------------------------------
सिगरेट नुकसान दे है,

मगर इंसान के फरेब से ज्यादा तो नहीं .. 🥀
--------------------------------------
दुःख दर्द भरी शायरी
कांच की तरह होता है यकीन💔

गलत जगह रखोगे तो टूट ही जायेगा..!!!! 😥
--------------------------------------
वो भी शायद रो पड़े, वीरान काग़ज़ देख कर।

हम ने उसको आखिरी खत में लिखा कुछ भी नहीं
--------------------------------------
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
काटे जा हालात के पत्थर खुद राहत हो जाएगी",,

ये जख्म दो दिन अज़ियत देंगे फिर आदत हो जाएगी...!¡!😊
--------------------------------------
तुम रिश्तों को खोकर पछताओगे

मैं रिश्तों को जान कर पछता रहा हुॅं
--------------------------------------
लड़कों की शायरी दर्द भरी
लम्बे अरसे बाद सदमे से बाहर आए

ख़ुदा मेरे दुश्मनों को भी इश्क़ से बचाए
--------------------------------------
दिलों में उम्र भर कड़वाहट रखने से अच्छा है..

किसी भी रिश्ते को हंसकर खत्म करना..!!!!!
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
दीवाली की ख़ुशी थी पटाख़ों का शोर था..!!

मैं कर रहा था उस की ख़मोशी से गुफ़्तुगू..!!🖤🙂
--------------------------------------
सिर्फ सिगरेट और शराब पर ही क्यों लिखा है,

इश्क़ भी तो एक जानलेवा बीमारी है....!!💔
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
मिलेगी मंजिल तो बड़ी सिद्दत से बताएंगे

अभी मेरे सफर का हाल मत पूछो....
--------------------------------------
तेरे खत आज लतीफे की तरह लगते है..!!

खूब हंसता हूं जहां लफ़्ज़ वफ़ा आता है..!!🖤🙂
--------------------------------------
दर्द शायरी दो लाइन
कितना मुश्किल होता है न दोस्तों

एक टूटे हुए मन को जिंदा जिस्म में ढोना
--------------------------------------
वक्त ऐसे गुजर गया , जैसे कुछ हुआ ही नहीं

और तन्हा ऐसे हुए जैसे कुछ बचा ही नहीं
--------------------------------------
मुझसा तुम्हें मिले या ना मिले खुदा जाने,

मुझे कोई तुम सा ना मिले खुदा रहम करना
--------------------------------------
मुझे परहेज है जख्मों की नुमाईश से

मेरे हम दर्द रहने दे ये दिले बीमार की बाते
--------------------------------------
कुछ सांप नायाब थे हयात -ए- सफ़र में 

न चाहते हुए भी  आस्तीन में पालने पड़े 
--------------------------------------
हवा चली तो मेरी शाल उनकी छत पर जा गिरी 

यह मेरे बदन के साथ उसका पहला राब्ता हुआ ..

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !