फेसबुक वाली शानदार शायरी | फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

0

फेसबुक वाली शानदार शायरी 

फेसबुक वाली शानदार शायरी | फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

जितना चाहे दिल को चीखने और चिल्लाने दो, 
जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने दो.🥀

इज़्ज़त करने पर आऊं तो मुझ सा बाअदब कोई नही,
किसी बात पर डट जाऊं,,, तो बगावत मशहूर है मेरी...

कुछ चीजों को कितनी भी शिद्दत से चाहो,
वो सिर्फ हसरत की तरह ही रह जाती है।

में तुम्हे दोस्त तो बना लूंगा
मगर तुम्हे मुझ से मुहब्बत हो जाएगी

पोस्ट करने वाली शायरी Attitude

ये सारे पत्थर, मेरे तरफ ही क्यों दुनिया वालों,
मैं अपनी लैला का इकलौता मजनू ही थोड़े हूं।

मंजिल का नाराज होना जायज था
तुम भी तो अनजान राहों से दिल लगा बैठे थे!!!

तुम मेरे हो, ये वहम है 
ये वहम भी मेरे लिए 
कितना अहम हैं.💔

तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू।

फेसबुक पर फोटो डालने वाली शायरी

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं
तुमने ही बदले हैं सिलसिले अपनी वफाओं के,
वरना मुझे तो आज भी तुमसे अजीज कोई नही.💔

तेरे सही होने की लोगों को हम कुछ ऐसे मिसाल देते है,
दिल में गम रखकर हसी की स्माइली के साथ बातों को टाल देते है।

दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक

मैं क्या बताऊं तुम्हें कैसा है वो, 
मेरे लिए मेरी धड़कन के जैसा है वो,
चाहत,मोहब्बत,प्यार और क्या नाम दूं..
इश्क़ है मेरा,सुकून के जैसा है वो।

जब किसी को चाहना खता हो जाती है,
खुशी ज़िन्दगी से लापता हो जाती है,
बेनूर नज़र आती हैं महफिलें सभी,
साँस-ए-जिस्म दर्दों की पता हो जाती है!💖

दबंग शायरी फेसबुक

कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को        
वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है 
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है।

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले.
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

उससे कह दो कि  
मेरी सज़ा कुछ कम कर दे, 
हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं  
बस गलती से इश्क हुआ था ।

सोचता हूँ कि तेरे दिल में उतर के देखूँ, 
क्या बसा है जो मुझे बसने नहीं देता। 💟

अपनापन fb शायरी

बाँधकर ज़ुबान मेरी कह रहा था वो ज़ालिम...
अब तुम्हे इजाज़त है हाल-ए-दिल सुनाने की.,,

किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,
मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली!!

आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,
मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Attitude Boy

कहते हैं लोग....
प्यार, मोहब्बत, इश्क 
और जंग में सब जायज है,
फिर न जाने उसने क्या 
समझ लिया इसे 
जो बेवफाई कर दी हमसे।

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है !

मस्ती शायरी फेसबुक

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।

ज़माना,,,, 
खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मै भीड़ नहीं हूँ दुनिया की ,मेरे अन्दर एक ज़माना है🥀

शानदार शायरी हिंदी

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए
हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए

ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।✌️

फासला इश्क़ की शिद्दत को बढ़ा देता है...
इसलिए रब ने मुझे तुझसे दूर रखा है...

फेसबुक शायरी Attitude

बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।

हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में...
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में

ज़ख्म दिल पर लगा है मेरे,
और वो ढूंढ मेरी आंखों में रहे हैं!!

हिंदी शायरी लिखा हुआ चाहिए

यूँ तो मुझे बदनामी अपनी 
अच्छी नहीं लगती, 
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें
 तो बुरा भी नहीं लगता !!

निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है।

फेसबुक पोस्ट शायरी Boy

तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते है,
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं।।

जहां आंखों के आंसू बोलते हैं
वहीं भगवान भी पट खोलते हैं

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !