पढ़ने वाली शायरी हिंदी में | Shayri in Hindi
यूं तो ज़ख्मो की आदि हूँ मैं...!!
पर तूने जो वार किया , वो काबिले तारीफ़ था..
════════════❥❥════════════
सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।
════════════❥❥════════════
दुनिया की सबसे अच्छी शायरी
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।
════════════❥❥════════════
एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादों को लेकर,
आँखे कहती हैं सोने दे… दिल कहता है रोने दे....
════════════❥❥════════════
अच्छी वाली शायरी
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…
════════════❥❥════════════
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें।
════════════❥❥════════════
लड़कियों वाली शायरी
Mai kisi ko kya ilzaam du apni maut ka ae dosto yaha to satane wale bhi apne the aur dafnaane wale bhi apne the....
════════════❥❥════════════
चाहत का क्या ..?
किसी को भी चाह लें...
मसला मोहब्बत का है, सिर्फ एक से होती है..!!
════════════❥❥════════════
पढ़ने वाली शायरी दर्द भरी
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए
════════════❥❥════════════
जाने बाला कमियां देखता हैं,
निभाने बाला काबलियत.!!
════════════❥❥════════════
हौसला देने वाली शायरी
Chand panne kya phate hamari Zindagi ki kitaab ke
Logo ne samjha hamara daur hi khatm ho gaya........
════════════❥❥════════════
सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है!
यादें कैसे रोकू तेरी, तू तो मेरी नस-नस में है।
════════════❥❥════════════
न्यू शायरी लिखी हुई
एक गलती रोज कर रहे है हम ,
जो मिलेगी नहीं , उसी पे मर रहे हैं हम 🥺💔
════════════❥❥════════════
बाते तो जमाने के लिए है तुम आना,
तुम्हे तो दिल की धड़कन सुनाएंगे।
════════════❥❥════════════
Shayri in Hindi
चंद लफ़्ज़ों के तक़ल्लुफ़ में ये इश्क़ रुका हुआ है....!!
वो इक़रार पे रुके है और हम इंतज़ार पे....!!
════════════❥❥════════════
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं। 💔
════════════❥❥════════════
लव शायरी पढ़ने वाली
रस्मे उल्फ़त ही इज़ाज़त नहीं देता वरना...
हम भी ऐसा तुम्हें भूलें के सदा याद करो...
════════════❥❥════════════
कितना सुकूँन है तुझे चाहने में,
और तुझसे 'कुछ ना 'चाहने में.....
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन
चखे हैं जाने कितने जायके महंगे मगर ऐ माँ,
तेरी चुल्हे की रोटी सारे पकवानो पे भारी है…
════════════❥❥════════════
रिश्तों की धूप थी – शाम हुई और ढल गई
अब उससे क्या गिला – वो अगर भूल गई🥀
════════════❥❥════════════
लिखने वाली शायरी
मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था...
════════════❥❥════════════
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।।
════════════❥❥════════════
शानदार शायरी हिंदी
हमें उनसे मोहब्बत थी ये बात पुरानी हो गई,
छोड़ो उसका नाम लेकर उसे क्यों बदनाम करे|
अब वो और किसी के सपनो की रानी हो गई||
════════════❥❥════════════
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ
════════════❥❥════════════
दर्द शायरी हिंदी
कह दूंगा,हुई थी मोहब्बत,
और जिस से हुई थी वो,
मोहब्बत के काबिल नही थी.🙂
════════════❥❥════════════
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में...
ज़िस्म अलग है पर रूह है तुझमें,
यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में...
बस तू है तू है और सिर्फ तू है मुझमे।
════════════❥❥════════════
वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं,
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़।🥀
════════════❥❥════════════
अपने ही दुख महसूस नहीं होते,
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया।
════════════❥❥════════════
सब ने चाहा कि तुम्हे हम ना मिलें
हम ने चाहा तुम्हें ग़म ना मिलें
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हम से जुदा होकर
तो दुआ है ख़ुदा से कि तुम्हें कभी हम ना मिलें.
💔💔💔😊😊😊
════════════❥❥════════════
फिक्र तेरी है मुझे इसमें कोई शक नहीं
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नहीं...❤️
════════════❥❥════════════
जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी.....
यकिन मानिये उस दिन आइने की हार हो जाएगी...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box