एक लाइन शायरी | 1 line shayri

0

एक लाइन शायरी | 1 line shayri

एक लाइन शायरी | 1 line shayri

मोहब्बत के सफर की तभी थकान निकलेगी
जब तेरी आशिकी में ही मेरी जान निकलेगी
-------------------------------------
आंखों का पानी भी तुम बेवजह मुस्कान भी तुम
मुझसे अंजान भी तुम पुरानी पहचान भी तुम
-------------------------------------
एक लाइन का स्टेटस
मेरी जवानी बीती ही है बस एक तेरी ही आरजू में
हम कल भी तेरे दीवाने थे आज भी तेरे दीवाने है
-------------------------------------
शायद मरने के बाद ही जी को करार होगा
आसमां के उस पार भी तेरा इंतजार होगा
-------------------------------------
एक लाइन शायरी life
देखो जब कभी मैं मरूं तो सिर्फ मैं ही मरना चाहता हूं
कोई पूछे आखिरी ख्वाहिश तो गुरूर में हंसना चाहता हूं
-------------------------------------
झूठे थे ख्वाब जो, सुनहरे कितने थे,
चेहरे में छुपे हुए तेरे चेहरे कितने थे।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी Attitude
अपनों से बढ़के, उसे गैरों से रिश्ता निभाते देखा
मुझे दर्द देने वालों से, उसे हमदर्दी जताते देखा।
-------------------------------------
तू वफादार है, इस झूठ से बहलाया है खुद को
देखें कब तलक यकीन करता है ये बहाना मेरा
-------------------------------------
1 लाइन का सुविचार
वो जो अपने नही बन पाते सब कुछ करने के बाद
ऐसे लोगों से उम्मीद ना जीते जी ना मरने के बाद।
-------------------------------------
तुम अगर देखते तो यकीन होता तुमको
कितनी हसरत से तुमको, हम देखते है।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी love
सब जानते हुए भी, इतने धोखे खाऊं कैसे?
पर तुम अपने हो, इल्जाम भी लगाऊं कैसे?
-------------------------------------
वो शख्स मुझसे बहुत आगे निकल गया
जिसके साथ आंख मूंद कर चला था मैं।
-------------------------------------
सुंदर लाइन स्टेटस
जरूरी नहीं हर नाकाम मोहब्बत रो पाए
हां कुछ बंद कमरों में सुबकती जरूर है।
-------------------------------------
आज भी उसे याद कर के मुस्कुरा देता हूं मैं
उसके गम पर अभी तक रो नही पाया हूं मैं।
-------------------------------------
1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Motivational
दर्द लिखते लिखते पाऊंगा तभी राहत मैं,
लिखूंगा जब अपनी खुदकुशी का खत मैं।
-------------------------------------
मेरे पास लफ्ज़ भी थे, हिम्मत भी और शिकायतें भी,
सोचो खुद से कितना लड़ा था खामोश रहने के लिए
-------------------------------------
1 लाइन स्टेटस जिंदगी Sad
तुम नहीं हो मगर थोड़ा मलाल है,
तेरे जाने का सवाल भी सवाल है।
-------------------------------------
हंसी आ जाती है कभी कभी रोते रोते,
क्या क्या हो गया कुछ कुछ होते होते।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी Dosti
जिन्दगी जिसको दरबदर करदे
मौत ही उसकी पनाह होती है।
-------------------------------------
मेरी तकदीर हंसती है हर बार मुझ पर,
मैं बड़ी उम्मीद से उम्मीद लगा लेता हूं।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी Sad
भरोसा तो सांसों का भी नही है..
तो ये लोगों पर क्यों हो जाता है?
-------------------------------------
अभी यार मैं ठीक से मुड़ा भी नही हूं,
और तेरे जी में भूलने की बात आ गई।
-------------------------------------
बात से मुकरना शायरी
पहले झूठे ख्वाबों में बार बार डालेगा तुम्हें,
फिर आखिरत में ये इश्क मार डालेगा तुम्हें
-------------------------------------
उम्मीद थी एक दिन तो नसीब जागेगा,
क्या पता था मर जायेगा यूं सोते सोते।
-------------------------------------
Best one line shayari ever
माना वो बातें, महज बातें थी, तेरे मेरे बीच मगर..
बातों बातों में किए उन वादों को उम्र भर निभायेंगे
-------------------------------------
जुर्म यही हर बार मैं रोजाना करता हूं
टूटे सपनों को नया पुराना करता हूं।
-------------------------------------
बहुत कुछ खोया मैने जिंदगी गुजरी खोने में
चोटें बहुत सी लगी है मुझको ऐसा होने में ।
-------------------------------------
मुझे जिंदगी भर साथ चाहिए किसी का
मुझे मेरे साथ ही अकेला छोड़ दो सब।
Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !