दो लाइन बेहतरीन शायरी | 2 line behtarin shayari

0

दो लाइन बेहतरीन शायरी | 2 line behtarin shayari

सपना है आखो में,,, मगर नींद कहीं और है।
दिल❤ तो हैं जिस्म में,,, मगर धड़कन💕 कहीं और है।।
कैसे बयान करें अपना हाल - ए - दिल❤
जी तो रहें हैं,,, मगर जिंदगी कहीं और है।

याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।
बेहतरीन लाइन
गुज़र गया वो वक़्त 
जब तेरी हसरत थी मुझको, 
अब तू खुदा भी बन जाए 
तो भी तेरा सजदा ना करू।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल....!!
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.. ...!!
तहलका 2 line शायरी
मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो, 
नाराजगी हो सकती है नफरत नही.

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

तेरी और मेरी रातों में बस इतना सा फर्क है
की तेरी राते सो कर गुज़रती है और मेरी रो कर...
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे 
ए ख़ुदा 
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है। 

परिन्दे को बाहों में बिखर जाने दो...
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो...
दिल मचलता है और सांस थम सी जाती है...
अब तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो...✍✍
2 line shayari, life
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो, 
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो !!

सहना कहना रहना बेवजह, तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...
आँखें तकें राहों को मगर, ऐसे सफ़र का होना बेवजह...

इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं
लेकिन भूल नहीं सकते....!!!
खूबसूरत दो लाइन शायरी Love
वो नाराज़ है तो नाराज़ ही रहने दो ''जनाब''
किसी के कदमों में गिरकर जिना हमें नहीं आता....

हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत करदी..
रात भर जागते रहना मेरी आदत करदी..!!
एक लाइन शायरी
सुनो लड़कों,लड़कियां वही बेवफा होती है जिनको चॉकलेट खिलाई जाती है 
नमक वाले निवाले खिलाओ जीवन साथी बन जाएगी.🥀

लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान, 
अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा.🥀
खूबसूरत दो लाइन शायरी Sad
हर बार हमारे अल्फाजो पर 
खूबियां दिखती है हमें
काश कोई खमोशी भी पढ़ पाता✨✨

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा
शानदार दो लाइन शायरी Attitude
मैं जनता हूँ के मुझमें बहुत सी कमियां हैं...
अगर आप मुकम्मल हैं तो छोड़ दिजिए मुझे...

बिन फेरे के ही तय हो गया हमारा एक दूसरे का होना
 हमने प्रेम में अग्नि से पहले ईश्वर को साक्षी माना था❣️
Shayri in Hindi
ज़रूरी नहीं है कि सब लोग हमें समझ पाएं...
तराजू तो सिर्फ वज़न बता सकता है गुणवत्ता नहीं..!!

वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो 
तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे 
बेहतर क्या होगा ...!!!

वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे...
खूबसूरत दो लाइन शायरी Attitude
सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से , 
सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है

"फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया !!"

कुछ बातों को छुपाने में ही समझदारी है जैसे
उनके लिए दिल का धड़कना अब भी जारी है___!!❤️

तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ...!
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ...!!
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,....

तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है....!!
मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने  ने  भी..!!
जो कल  तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते  थे..❤️

कहो तो एक ख्वाब मुक्कमल कर दूं, 
तेरे नाम अपना हर एक पल कर दूं,
मुझमे डूब कर तुम कभी निकल ही न पाओ,
कहो तो अपने आप को दलदल कर दूं।

जब हँस कर कह दूं की ठीक हूं मैं ,
तो समझ जाना रोने के बहुत क़रीब हूँ मैं...!!😐😐

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !