गहरी बात 2 लाइन | 2 line shayari, life
वो जो तेरा कुछ नहीं लगता
बिना तेरे परेशान रहता है...!
मैं उसके साथ जचता हूँ हर कहानी में
वो मेरे साथ सबसे हसीन लगती है
sad shayari😭 life 2 line copy
औरत वो नही जो....
हजारों मदों को अपना दीवाना कर दे.....!
औरत वो है जो....
एक ही मर्द को हजार बार दीवाना कर दे....!!🌹❤️
कटना, पीसना, और अंतिम बूंद तक निचोड़ें जाना गन्ने से बेहतर कौन जानता होगा कि मीठा होने का नुकसान कितना है।
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में😔
थोड़ा थोड़ा करके ,
बहुत ज्यादा प्यार हो गया है तुमसे 💯❤️
love shayari😭 life 2 line
बस वो पूंछ ले एक बार, कैसे हो
घर में रखी सारी दवाइयां फेंक दूंगा
तेरी कैद_ए_मोहब्बत से मुझे जमानत नहीं हंसिल",,
बख्श दे मुझे अपने इशारों पे नचाने वाले...!¡!😔
2 लाइन स्टेटस जिंदगी Attitude
सुनो ये जो धीरे धीरे मेरे करीब आ रहे हो
ठहरने का इरादा है या फिर दिल बहला रहे हो..😔
हैं जिनको ख़्वाहिशें जन्नत की उनसे कह देना
बग़ैर माँ की इजाज़त के कुछ नहीं मिलता
खूबसूरत दो लाइन शायरी
शिव की लीला अपरम्पार, शिव करते सबका उधार,
शरण चलो शिव की, होगा सबका बेडा पार,
देखो मेरी बात समझो
तुम कभी प्यार क्या
बल्कि दोस्ती के चक्कर
से भी अब दूर रहना है मानता हू कि
मैं तुम्हारा प्रेमी न सही मगर दोस्त हूं ही,,,,
तेरी मोहब्बत भी बादलों जैसी रही
छाई मुझ पर रही बरसती कहीं और रही
गहरी बात 2 लाइन
सवाल ये था की तुम्हारी नौकरी कब तक लगेगी,
मसला ये है कि लड़कों को ज़वाब ही नहीं पता..
तुम्हें पाने की तमन्ना में ही गुज़री होती :::::::::::
एक जान और भी होती तो तुम्हारी होती :::::::::::
तहलका 2 line शायरी
और यहां जान से प्यारे भी,
तुम्हें तन्हां छोड़ जायेंगे.....!
कितना सहता आखिर इक कमरा मेरे जख्मों को ,
इक दिन उसकी दिवारें भी बिखरती टूटती दिखी मुझे ।।
2 Line Shayari in Hindi
अब आवाज़ नहीं निकलती रोने की
अब तो बस सिसकियों पे गुज़ारा है!!
सुनो ऐसे कमाओ या फिर वैसे कमाओ ,
खुश रहना है गर लाड़लों तो पैसे कमाओ ।।
Instagram 2 line shayari on life
मैं तो बीते दिनों की खोज में हूं
तू कहां तक चलेगा मेरे साथ!!
दूसरों के दुख़ और टूटने में कभी मुस्कुराना मत
वक़्त किसी का भी दोस्त नहीं!!
2 line status, life in english
वो और होंगे जो तेरी बज़्म से उठ जाते होंगे
हम तो वह दाग़ हैं कि जहां लग गए, सो लग गए!!
ज़िन्दगी हमसे तेरे नाज़ उठाए न गए
सांस लेने की फ़क़त रस्म अदा करते रहे!!
ज़रूरी नहीं फर्श संगमरमर की हो,
अपना घर होना ही,अपने आप में बड़ी बात है...😊
दूसरा मौका यानी फिर से धोखा,
वक्त बदला है, इंसान की फितरत नहीं।
फैसले लेने पड़े जब ख़ुद,तो बूढ़ा हो गया
जब तलक ज़िंदा था बाप, बच्चा हुआ करता था मैं!!
खुशी के पीछे भागने वाला ख़ुशी नहीं पा सकता
ये तक़दीर पर राज़ी रहने से मिलती है!!
अदाओं का खेल है बहुत सारा...
कुछ लोग ज़िस्म पर भी मरते होंगे...!!
इस युग का सबसे सुखद पल है
प्रेमिका का संगिनी बन जाना..
छुड़ा कर उंगलियां पापा ने सलाह दी,
अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box