चार लाइन दर्द भरी शायरी | 4 line dard bhari shayri

0

चार लाइन दर्द भरी शायरी | 4 line dard bhari shayri 

चार लाइन दर्द भरी शायरी | 4 line dard bhari shayri

लफ्जों में पिरो दूँ तुम्हें, या एहसासों में रहने दूँ...  
ऐ इश्क़ तु बेजुबां है...!!
साँसो में बहने दूँ तुम्हें, या फिजाओं में बिखेर दूँ... 
ऐ इश्क़ तु खुशनुमा है...!!
पलकों में छुपा लूँ तुम्हें, या रूह में बसा लूँ...  
ऐ इश्क़ तु ख़ुदा है...!!💞
--------------------------------------
प्यार में उनसे करूँ शिकायत, ये कैसे हो सकता है,
तोड़ दूँ मैं आदाबे-मुहब्बत, ये कैसे हो सकता है,
चन्द किताबें तो कहतीं हैं, कहतीं रहें, कहने से क्या..
इश्क़ न हो इंसाँ की ज़रूरत, ये कैसे हो सकता है.!!  ❣️
--------------------------------------
लड़कों की शायरी दर्द भरी
कुछ तो तरस खा मेरे तड़पते दिल पर ओ सनम.....
मैंने मोहब्बत ही नहीं इबादत भी की है तेरी…!
--------------------------------------
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज़ होना
नाराज़ वो होते हैं जिसे खुद पर घमंड होता है
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line
"नाराज़गी भी तो मोहब्बतें इश्क़ है जनाब"
"वरना हर किसी से कोन यहां नाराज़ होता है"
--------------------------------------
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।
--------------------------------------
दुःख दर्द भरी शायरी
वो एक पल ही काफी है जिसमे तुम शामिल हो,
उस पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश ही नही हमें...!
--------------------------------------
ना दिन में चैन मिलता है  रात भी बहुत तड़पाती है 
अब कैसे बताऊँ तेरी याद ही मुझे इतनी आती है 😔
--------------------------------------
सबसे दर्द भरी शायरी
“कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती !
 लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है !!
--------------------------------------
इजाजत हो तो तो चुम लूँ तुम्हे, अपनी निगाहो से इस तरह,
ज़मीं को चूमता है चाँद अपनी चांदनी से जिस तरह।
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ.,,
इज़हार हैं इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ....
--------------------------------------
दिल पर प्यार की मोहर लगा कर भेजा है
देर से आज उसे हमने घर भेजा हैं,
वर्ना एक हजूम था दिल दरवाजे पर
तुमको सबसे पहले अंदर भेजा है,
सारी रात लगा कर उस पर नज़्म लिखीं
और उसने बस अच्छा लिख कर भेजा हैं।
--------------------------------------
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
मैं तुमसे अपनी दिल की बात कहना चाहता हूँ.. 
यहाँ बैठो बेपनाह मोहब्बत है मुझे तुमसे 
जरा थोड़े वक्त के लिए.. यहाँ बैठो
तुम चाँद से भी ज्यादा प्यारी हो
मेरी दिल की बात सुनो.. यहाँ बैठो
मुझे देख अनदेखा करती हो तुम 
अब नखड़े ना दिखाओ.. यहाँ बैठो
तुम सूट में क्या कहर ढ़ाती हो 
माथे पर बिंदी लगा दूँ मैं.. यहाँ बैठो
तुम्हारे सिर पर चुन्दरी ओढ़ा दू में.. यहां बैठो 
बेपनाह इश्क कर बैठा हूँ मैं तुमसे 
ये मैं इजहार करता हूँ.. यहाँ बैठो
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
आखिर तक साथ रहने का मसला है
आगाज तो सभी का अच्छा ही होता है
--------------------------------------
“जब गम-ए-इश्क सताता है तो हंस लेते हैं,
रहम जब अपने पे आता है…तो हंस लेते हैं।”
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Hindi
जब कांच उठाने पड़ जाए तुम हाथ हमारे ले जाना...
जब कोई न हो साथ तुम्हारे तुम साथ हमे अपने ले जाना
जब देखो के तुम तन्हा हो और रास्ते है दुशवार बहुत
तब हमको अपना कह देना बे बाक सहारा तुम ले जाना
अगर याद हमारी आ जाए तुम पास हमारे आ जाना
बस एक मुस्कान हमे दे देना फिर जान भी चाहे ले जाना
--------------------------------------
अपना दर्द शायरी
तुम दिल में ना समाते तो भुला देते तुम्हे
तुम इतना करीब ना आते तो भुला देते तुम्हे
यादों ने तुम्हारी बड़ा शोर मचा रखा है
तुम्हारी याद ना आती तो भुला देते तुम्हे
ये कह देते मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई
आंखो से आंसू ना आते तो भुला देते तुम्हे
--------------------------------------
रात की दर्द भरी शायरी
मैंने चुना है चुप रहकर तुमसे प्रेम करना,
क्यों कि मौन में अस्वीकृती नहीं होती है।
--------------------------------------
वो दे तो शुक्र उसका___वो ना दे तो मलाल नहीं...
मेरे रब के फैसले कमाल है __उन फैसलो पर सवाल नही....।।
--------------------------------------
किसी बच्चे की चेहरे पर प्यारी मुस्कान आने वाली है,
कोई महीने भर की कमाई से खुशियाँ खरीद ले गया है...

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !