लव शायरी फोटो डाउनलोड | love shayari photo download

0

 लव शायरी फोटो डाउनलोड | love shayari photo download 

लव शायरी फोटो डाउनलोड | love shayari photo download

बस गुजर रहे दिन

मन नही लगता तेरे बिन

=============================

सीने में आज भी तुम हो

गले चाहे आकर कोई भी लग जाये 

=============================

दर्द शायरी फोटो

फिर तेरी याद फिर तेरी तलाश फिर तेरी बातें,

देखो न दायरा-ए -ज़िन्दगी मेरा तुम तक सिमट गया

=============================

तकिये के नीचे दवा कर रखें हैं तुम्हारे ख्याल

एक तश्वीर बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल

=============================

धोखा शायरी फोटो डाउनलोड

जिगर है छलनी-छलनी आँखें लहू-लहू हैं

तेरी जुदाई ने मुझे इस कदर तबाह कर दिया

=============================

बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर

जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ

=============================

लव शायरी फोटो HD

जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए

जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए

=============================

बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ज़ार खुल गया

मैं आज उसके सामने बैठकर बेकार खुल गया

=============================

खूबसूरत शायरी डाउनलोड

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है

उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है

=============================

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना

वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है

=============================

सुंदर फोटो शायरी

😒😒कभी तो वो मेरी होगी😢😢

☹☹आखिर कब तक सपनों में जी लूँगा😔😔

=============================

वज़ूद सब का है अपना अपना.

सूर्य के सामने दीपक का न सही

अंधेरों के आगे बहुत कुछ है..

=============================

Shayri in Hindi

हथेलियों पर मेंहदी का जोर ना डालिये

दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की ....💚

=============================

रब की बन्दगी शायद ‎अधूरी रह गई

तभी तेरे मेरे दरमियाँ ये दूरी रेह गई

=============================

शायरी फोटो कॉम Attitude

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए

बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है

=============================

सच्चा प्यार कोई नही चाहता यहाँ

एक से सच्चाई से टूट गया मेरा जहाँ

=============================

नई शायरी फोटो

बैठ गया हूँ हारकर साँवरे अब दो दर्श दिखा दे

भूल हुई उससे प्यार करने की अब तो चैता दिला दे

=============================

ये हुस्न-ए-राज़ मुहब्बत छुपा रहा है कोई है

अश्क आँखों में और मुस्कुरा रहा है कोई

=============================

शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड

पूछ रही है आज मेरी हर शायरी मुझसे

कहाँ गए वो दीवाने जो वाह वाह किया करते थे

=============================

दोस्ती जब किसी से की जाए

दुश्मनों की भी राय ली जाए

=============================

प्यार भरी शायरी डाउनलोड

शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ

कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ

=============================

चाहत तेरी को भूल ना पाऊँगा

तूने चाहना छोड़ दिया तो मैं क्या करूँ

=============================

प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती

मेरी पहचान पूछने वालों

मुझे जानकर क्या करोगे

टूटे दिल का हूँ मैं

मुझे पहचान कर क्या करोगे

=============================

हस्तियों से प्यार किया उन्होंने

हम पत्थर दिल से प्यार करते रहे

वो जी गए उनके प्यार में

और हम पल पल मरते रहे

=============================

इश्क़ भी क्या गुमनाम चीज है

जो हमें किसी ने आज तक किया ही नही

आखिर धोखे के अलावा हमें कुछ दिया ही नही

=============================

यार तेरी यारी को कैसे भुला दूँ

उस लड़की के लिए तुझे कैसे रुला दूँ

=============================

तूँ बन जा सुखी धरा 

औऱ मैं तेरा पानी भरा बादल बन जाऊँ

तूँ कहे तो प्यास भी बुझा दूँ तेरी

और तूँ कहे तो तेरी आँखों का काजल बन जाऊँ

=============================

रचाकर ढोंग उल्फत का

प्यास जिस्म की बुझाते है

हवश का नाम दुनिया ने  

बदल कर इश्क रखा है

=============================

तेरी बेदर्दी का ज़ख्म भी बड़ा दर्द देता है

हर पल हर खुशी छीन लेता है

=============================

सुख जला था सन्नाटे में दिये कि तरह

 दुःखो का झोंका आया हवा बनकर सब कुछ बुझा दिया दिये के संग

=============================

खुशियों का भी क्या छीना पगली

लेकर ही जाना था तो जिंदगी ही ले जाती

=============================

भूल गयी तू इस कदर की कभी याद ना करती

आबाद रहता आज भी मैं अगर तूँ बर्बाद ना करती

=============================

जख्मों का साथी हूँ मरहम नही देता

फिऱ भी तेरी तरह किसी की नज़्म नही छीन लेता

=============================

कोई बात नही कहके बात को मत टाल दिया करो

बात का रुख यूँ ना मोड़ दिया करो

=============================

अकेलेपन की कमी खलती है....

अब साँसे भी गिन गिन कर चलती है....

=============================

बस किसी की मजबूरी ना समझना

किसी के दिल की ना सुनकर अपनी ज़िद करना

=============================

लब्ज़ तेरे सुनने के लिए कान मेरे तरस रहे है

तेरी याद में बादल बिन पानी बरस रहे है

=============================

आज फिर रो पड़ा दिल क्योंकि तूँ साथ नही थी

जल तो चुका था मैं पर बची राख नही थी

=============================

उस पँछी से पूछो मेरा दर्द जो सबसे अलग उड़ता है

वो नही जानता होगा मुझे जो भीड़ में भी उड़ लेता है

=============================

बस सीन करके छोड़ दिया करो

यूँ ही बार बार दिल तोड़ दिया करो

=============================

सकूँ कहाँ मिलता है किसी को पता है तो जरा बताएँ

मेरी ही जिंदगी मुझे इतना क्यों सताए

=============================

बेमतलब-बेफिजूल-बेकार नहीं है...!!!

नये दौर के रिश्ते हैं...साहेब बस वफादार नही है...!!!!

=============================

मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से मतलब नहीं    

कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है

=============================

इश्क़ तेरे मेरे दरमियाँ बेहिसाब है

तेरी चाल का भी क्या कहूँ ये तो लाज़वाब है

=============================

कर लूंगा जल्द ही तेरे दिल पर राज़

प्यार करने के लिए तेरे दिल में से भी निकलेगी आवाज़

=============================

आपको जाना ही था बिना ज़वाब दिए

तो फिर मुझसे बातों बातों में सवाल क्यों किये

=============================

दोस्ती की बात ना कर पगली

अगर तूँ चाहेगी तो मरते दम तक निभाऊंगा

और अगर ना चाहेगी तो अगले मिनट ही भूल जाऊँगा

=============================

सुन परियों की रानी तेरी नींद चुराने

एक अज़नबी मुसाफिर आया है

इस अज़नबी मुसाफिर ने भी तेरी

तरह तेरे साथ ख्वाबों में एक महल बनाया है

=============================

किसी से दोस्ती सच्चाई से निभा लो

या ख़ुद की इज्जत मिट्टी में मिला लो

एक ही बात है

=============================

वो जीत गयी कॉलेज की प्रधानगी

और मैं हार गया जिंदगी से

क्योंकि मुझे ले बैठी उसकी दीवानगी

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !