जान से सबसे ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | pyar krne wali shayri

0

जान से सबसे ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | pyar krne wali shayri 

जान से सबसे ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | pyar krne wali shayri

सौदा ख़राब नहीं है वैसे..!!
तुमको खो के मैंने खुद को पा लिया..!!
----------------------------------

एक ख़त जो तूने कभी लिखा ही नही..
मै रोज़ बैठ कर उसका ज़वाब लिखता हूं..
----------------------------------

अपनी हालत का खुद अहसास नहीं है मुझको 
मेने ओरो से सुना है, कि परेशान हूं में और पढ़े...
----------------------------------

कोशिश करें ख़ानदानी लोगों से वास्ता रखें..!!
ये नाराज़ भी हो तो इज्ज़त पर वार नहीं करते..!!
----------------------------------

बेवजह है तभी तो मोहब्बत है...!!
वजह होती तो साजिश होती...!!
----------------------------------

मेरी आवाज़ अकेली ही पलट कर आई थी..!!
जब मुसीब़त में कभी यार पुकारें मैंने और पढ़े...
----------------------------------

मेरे अल्फाज़ ही हैं मेरे दर्द का मरहम..!!
अगर मैं शायर ना होता तो पागल होता..!!
----------------------------------

कोई बैठा रहा लफ्जों के लिए...!!
और किसी ने आंखें पढ़ ली...!!
----------------------------------

तुम्हारें बारे में सब को बताना ज़रूरी था..!!
सो बस हम शायरी लिखने लगे तुम पर और पढ़े ....
----------------------------------

मुझको खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आख़री ग़लती तुम सोच समझ कर करना....!!!
----------------------------------

मैं जानता हूं तुम नहीं समझोगी...!!
फिर भी यह मेरी आखिरी कोशिश है...!!
----------------------------------

उसे पता ही नहीं इंतज़ार का दुख..!!
मैं उसके पास कभी देर से गया ही नहीं और पढ़े....
----------------------------------

वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता..!!
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं..!!
----------------------------------

कोई और तरीका नहीं बर्बादी का क्या...!!
घुमा फिरा के बात करते हो मोहब्बत की...!!
----------------------------------

उजड़ गए ना सर से पांव तक...!!
करो करो और मोहब्बत करो और पढ़े....
----------------------------------

सब ने पैसों से मान जाना है...!!
चाहे वह हो, या उसके घर वाले...!
----------------------------------

बस यही हुआ कि तेरे बाद कि...!!
 दोबारा कभी मोहब्बत पर दिल अमादा ना हुआ...!
----------------------------------

मुकद्दर की जंजीरों से बंधे हम बेबस लोग..!!
उम्र गुजार देते हैं,मोजज्जे के इंतजार में और पढ़े...
----------------------------------

कभी-कभी किसी के अल्फाज इतने चुभते हैं कि फिर हम चुप से हो जाते हैं, और सोचते हैं कि क्या वाकई हम इतने बुरे हैं...!!
----------------------------------

अधूरी है ख्वाइश , सिमट रही है जनवर..!!
खड़ी है चौखट पे, इश्क वालो की फरवरी..!!
----------------------------------

मै डरता हूं कोई पूछ ना ले..!!
वो अगर रुह में शामिल था तो बिछड़ा कैसे और पढ़े...
----------------------------------

जब से सुना है उस लड़के को सादगी पसंद है..!!
तब से एक लड़की श्रृंगार नही करती..!!
----------------------------------

अगर मिल जाती सबको अपनी मोहब्बत की मंजिल..!!
तो फिर इन रातों के अंधेरे में शायरी कौन करता..!!
----------------------------------

यूँ भी तो राज़ खुल ही जाएगा मोहब्बत का..
महफ़िल में जो हमारे सिवा सब को सलाम करते हो..
----------------------------------

कोई और तरीका नहीं बर्बादी का क्या...!!
घुमा फिरा के बात करते हो मोहब्बत कीऔर पढ़े...

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !