Dard shayari | बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन

Dard shayari | बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन 

Dard shayari | बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन

अजीब खेल है ये मोहब्बत का

किसी को हम न मिले कोई हमें ना मिला और पढ़े....

----------------------------------

मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले याद करने के लिए..

एक चेहरा ज़रूर मिल जाता है...!!

----------------------------------

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

एक आखिरी बार तुमको देख ले,

फिर हम ये आंखे भी दान कर देगें।

----------------------------------

कभी तो दिखेगी वो मुझे बीच सड़क पर,

आख़िर मुझे भी तो एक बार नजरअंदाज करना है उसे....!!!

----------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Lines

ओढ़ के सो जाऊं मैं उन्न रास्तों को ..

जिन पर कभी तू मेरे साथ चला था ..!!

----------------------------------

वो खुश है, मुझसे निज़ात पाकर,

मैं भी खुश हूं, उसे खुश देखकर और पढ़े....

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैने

लेकिन पता नहीं था मुझे

दूसरो के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है..!!

----------------------------------

हो सकता है मर जाऊ चन्द दिनो मे

एक शख्स जला रहा है दिल रोज थोडा़ थोडा़..!!

----------------------------------

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,

भरी-भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम...!!!

----------------------------------

वहां भी सब्र कर लिया मैंने.

जहां मुझे रोना था और पढ़े....

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

खुद में समेटने की बात कहकर,

वो शक़्स मेरे हर लम्हे को बिखेर गया..!!

----------------------------------

बीमार तो होता हूँ पर मरता नही .

देने वाले तेरी बद्दुआओं में दम नही ...!!

----------------------------------

दुःख दर्द भरी शायरी

वही शख्स मेरे लश्कर से बगावत कर गया......!! 

जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी....!!

----------------------------------

लोग आज भी आपके  बारे में पूछते है

की कहाँ है वो ???

मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ और पढ़े....

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste

सब्र जितना था कर लिया मैंने

अब आप न आना लौटकर तो बेहतर है.!!

----------------------------------

फासलों का एहसास तो तब हुआ..

जब मैंने कहा ठीक हू..

और उन्होंने मान लिया...!!

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Hindi

बदनाम तो बहुत हूँ मैं इस ज़माने में, 

तू बता तेरे सुनने में कौन सा क़िस्सा आया हैं....!!

----------------------------------

मर के भी...... इंतजार रहेगा तेरा,

बेशक .... खुदवा लेना कब्र मेरी !!

----------------------------------

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

तबीयत पूछ के आपने 

तक़लीफ़ और बढा दी है.. और पढ़े...

----------------------------------

मुझे थोड़ी देर ओर रोकने का बहाना बना लेना, 

मै ना ना करता रहुगा, तुम चाय बना लेना...

----------------------------------

चार लाइन दर्द भरी शायरी

अब मेरा हाल चाल नहीं पुछते हो ताे क्या हुआ,

कल एक एक से पुछोगे की उसे हुआ क्या था..

----------------------------------

अल्फाज मेरे पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को, 

मतलब हम अकेले ही बरबाद नहीं हुए हैं मोहब्बत में..!!

----------------------------------

अपना दर्द शायरी

कोई सूरत नहीं है जुड़ने की... 

इतने टुकड़ों में बट गया हुँ मै...!

----------------------------------

ये जो तेरे बगैर खालीपन लगता है ना.

प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है और पढ़े...

----------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी download

कहाँ जाएंगे हम अब यहाँ से निकल कर,

तेरा दिल ही मेरा मकान आखिरी है,

----------------------------------

इश्क़ वाजिब था हम पर, जो कर डाला हमने,

वफ़ा फ़र्ज़ है उनपर, देखिए क्या करते हैं,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ