{50+} बेस्ट स्टाइल शायरी 👫 🥀 💘 🏃 💃 👆 | Heart Touching style shayari
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश होता हैं,
और यदि वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश होता हैं...
===============================
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है....
===============================
यदि एक ही इंसान एक ही सबक आपको दो बार
सिखाए तो गलती उसकी नही आपकी हैं.....!!
===============================
ज़रूरी नहीं कि इंसान बदला हो क्या पता वो जीवन के किसी उलझन में फंसा हो......
===============================
जो गुजर गया उसके बारे में
मत सोचो और भविष्य के सपने मत देखो........."
केवल वर्तमान पर ही ध्यान केंद्रित करो...
===============================
इंसान ही इंसान की दवा हैं......
कोई दर्द देता हैं.....तो कोई सुकून बन जाता हैं.....
===============================
जिंदगी भी मौसम की तरह हैं जनाब,
पता नहीं कब ठीक रहे और कब खराब
===============================
जरूरी तो नहीं कि तुम मेरी निगाह में रहो
बस दुआ है जहां भी रहो खुदा के पनाह में रहो
===============================
जरूरी नही कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए ....।
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है...
===============================
सीख जाओ वक्त्त पर किसी की चाहत की कदर करना..!
कही कोई थक ना जाए तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते....
===============================
अभी अंधेरी रात है तो कल सवेरा भी आएगा, तू मेहनत करते रहें, एक दिन तेरी सफलता का सवेरा भी आएगा।
===============================
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं
मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है
===============================
दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ़ नहीं होती
===============================
कुछ मेरे सपने तुमने तोड़ दिए
बाकी मैने देखने छोड़ दिए
===============================
चलती रहेगी दुनिया हमारे बगैर भी
एक तारा टूटने से आसमान खाली नहीं होता
===============================
मत पूछ मेरे जागने की वजह ए चाँद
तेरा ही हमशक़्ल है जो सोने नहीं देता
===============================
कौन हूँ मैं.... ऐ जिंदगी तू ही बता,
थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते।
===============================
सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये।
===============================
बस एक गलती की देर है मेरे दोस्त.....।
लोग आपकी सारी अच्छाइयां भूल जायेंगे.....!
===============================
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
===============================
ख़ुद पुकारेगी जो मंज़िल तो ठहर जाऊँगा !
वर्ना ख़ुद्दार मुसाफ़िर हूँ गुज़र जाऊँगा....!
===============================
तकलीफ किश कहते है
जब दिल में,कहने को बहुत कुछ हो
और...... जुबान खामोश हो
और समझने वाला कोई ना हो
===============================
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा..
===============================
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से..
कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।
===============================
अगर मेरी याद आया करे तो चांद को देखा करना।
क्यूकी जब तुम याद आती हो तो मै देखा करता हु।
===============================
'कामयाबी' मेहनत से मिलती है.....!
तकदीर की आजमाइश तो जुए में होती है I
===============================
इश्क़ और सुकून दोनो चाहिए!!!!
जनाब... ख़्वाब देख रहे हो क्या...
===============================
बुरा कैसे बन गया साहब,
दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही।
===============================
अहंकार भी आवश्यक है जब बात.....
अधिकार चरित्र एवं सम्मान की हो........!!
===============================
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा कर दो......
न जाने....
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले ।
===============================
रात कटती हैं, इसी सोच में मेरी।
उनसे बिछडे थें, जब तो उसी रोज मर गए होते।।
===============================
जख्म खा कर भी मुस्कुरा रहे है हम.....
जख्म दे कर भी खफा सा है कोई......
===============================
"मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखिए"
एक को दिल चाहिए दूसरे को धड़कन!!
===============================
तुम पसंद आए ये इत्तेफाक था,
तुम ही पसंद रह गए ये इश्क़ है.....!
===============================
मुझे तो बस tumhara साथ चाहिए
फिर चाहे वो dosti का हो या pyaar का.....
===============================
उतार फेंक दी उसने तोहफ़े में मिली पायल...
उसे डर था छनकेगी तो याद आऊँगा मैं...!!
===============================
ये इश्क मोहब्बत कुछ भी नही होता साहब.....
जो सख्स आज तेरा है कल किसी और का होगा..
===============================
अश्क आंखों से जो बहाती हो
दिल पर खंजर तुम चलाती हो
ये माना तुम बहुत मासूम हो
फिर भी मेरा दिल दुखाती हो
===============================
जिन्दगी की सच्चाई यही है कि,
ठोकर लगने पर ही इंसान चलना सीखता है !
===============================
किसी के लिए कितना भी कुछ कर लो.......
At the end
किसी को कुछ फर्क नही पड़ता..........!
===============================
हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये ,
आ जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये !
===============================
चूड़ियों जैसी होती हैं लड़कियाँ …
खनकते खनकते कब टूट जायें पता ही नहीं चलता
===============================
सोचकर बाज़ार गया था अपने कुछ अश्क़ बेचने…
हर खरीददार बोला, अपनों के दिये तोहफे बिका नहीं करते…!!
===============================
सुनो ...
सोचती हु गुम हो जाऊ कही ...
डर ये भी है की कोई ढूंढेगा नही ..
===============================
“कदर करना अगर में तुम्हारी फिक्र करती हूँ !
एक तुम ही हो !
जिसका में सबसे ज्यादा ज़िक्र करती हूँ ।
===============================
मत समझना कि तुम्हे लोग प्यार करते हैं...
सिर्फ एक भूल का सब इंतज़ार करते हैं..
===============================
सुनो...
जायज़ तो नही है तेरा यु हि नाराज़ रहना ...
मगर.. अच्छा होता तु बस एक बार सुन लेता मुझ को ...
===============================
तेरा हो जाना एक ख्वाब है
और तेरा ना होना एक हकीकत
===============================
मैं याद तो हूँ उसे पर ज़रूरत के हिसाब से
लगता है मेरी हैसियत भी कुछ नमक जैसी है
===============================
मैं तुम्हारी सुकून की रात, तुम मेरी
खुशनुमा सुबह हो
मेरी धड़कनें तुमसे चलती हैं, सिर्फ
तुम मेरे जीने की वजह हो
===============================
सुनो ...
सुकून की तलाश में निकले हम....
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या...
===============================
सुनो ..
ख्यालो की भीड़ मे सरकता हुआ वक़्त...
तेरे ख्यालो के सामने थम सा जाता है ...
===============================
बस इक दस्तक पे दरवाजा खोल देते हैं
जरा सा भी सब्र इन आंखों से नहीं होता।
===============================
पहले ख़ुशी, फिर ज़िद, फिर आदत बन जाता है
इश्क़ और भी निखर जाता है, जब इबादत बन जाता है
===============================
मेरे न होकर भी, वो मौजूद हैं मुझमें
वाह क्या खूब उनका वजूद है मुझमें
===============================
कितना अजीब सा ये चाहतों का बाजार है
यहां कोई सिर्फ तुम्हें ही चाहे
ये भी तो महज इक ख्वाब है
===============================
सुनो ..
ये पत्थर दिल बनना भी तो मेरी
मज़बूरी है अब...
इस बार जो मैं बिखरी तो सम्भल
नहीं पाऊंगी कभी
===============================
सुनो ..
मुक्कमल भी कहाँ हुई अब जिन्दगी किसी की...
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए
===============================
मैं लफ्ज़ नहीं मोहब्बत के जज्बात
लिखता हूं
तुझको जितना महसूस करता हूं वो
बात लिखता हूं
इस मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर
थक गया हूँ, ऐ मेरे खुदा
अब तू किस्मत में, कोई ऐसा लिख दे
जो मौत तक वफा करे