प्यार भरी शायरी | pyar bhari shayari
गैर मौजूदगी खलती है मुझे अक्सर उसकी...
मैं इसे फिकर कहू या कहूं मोहब्बत उसकी...
------------------------------------------------
रूह में जज़्ब हो गयी इस क़दर तासीर उनकी...
हम किसी के हो नहीं पाए उनको खो देने के बाद...
------------------------------------------------
महबूब की तस्वीरे ऐसे संभाली लड़कों ने जैसे,
उनकी पूरी जवानी की सारी कमाई हो जैसे..
------------------------------------------------
तेरे इश्क़ से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही,
हर वक़्त वहीं मिलूँगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही ।
------------------------------------------------
धुआँ बन के मिल जाओ हवाओं में तुम,
साँस लेकर तुम्हें दिल में उतार लेंगे हम।
------------------------------------------------
किसी के रंग से नहीं रंगने वाली वो,
मैं गले मिलूँगा और रंगीन कर दूँगा उसको ... !!
------------------------------------------------
तुम्हारे नाम अपनी जिंदगी कुछ इस तरह कर दें,
तेरी बाहों में शब गुजरे पनाहों में सुबह कर दें ।
------------------------------------------------
मैं कैसे मान लूँ की ख्वाब था वो,
नींद खुली हर जगह बिखरी हुई थी खुशबु उसकी...
------------------------------------------------
सब कुछ खराब करके बैठा हूँ
उससे इश्क़ लाज़वाब करके बैठा हूँ..!
मुझे मालूम है मेरी हरकतों का हल;
मैं अपनी किस्मत का हिसाब करके बैठा हूँ..!!
------------------------------------------------
तुम्हारे ख्यालों का तकिया जब हम सिराहने लगाते हैं..
तब कहीं जाकर मेरी बेचैनियों को, नींद आती है ।
------------------------------------------------
जब रात को तुम्हारी याद आती है,
सितारों में तेरी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
------------------------------------------------
बनकर चाय तेरे होठों तक आने की तलब है,
एक एक घूंट के साथ तेरी रूह में समाने की तलब है,
मदहोश हो जाऊ तेरी बाहों में इस तरह तुझे पाने की तलब है।
------------------------------------------------
लफ्ज़ लफ्ज़ समेटकर पूरी कहानी लिखना,
कितना मुश्किल है अश्क को पानी लिखना,
लिखने को तो बहुत कुछ था तेरे सिवा भी पास मेरे,
मगर अच्छा लगा सरेआम खुद को तेरा दीवाना लिखना..!
------------------------------------------------
मेरे दिल की सोच कहीं और जाती ही नहीं,
धड़कनें तेरे सिवा कहीं और चैन पाती ही नहीं ।
------------------------------------------------
अब तेरी कोई ख़्वाहिश रही नहीं मुझको
अब मुझे महज़ तेरा इंतज़ार रहता है ..
अब कुछ नहीं चाहता तुझसे ये दिल
कि यादों का गुलिस्ताँ गुलज़ार रहता है ... !!
------------------------------------------------
ज़ेहन से कभी उतरती ही नहीं तस्वीर तुम्हारी...
ख्वाब ख्याल तसव्वुर कुछ भी तो नहीं तुमसे खाली...
------------------------------------------------
बेवजह जो कोई मुलाक़ात हो,
हो हंस के जो मिलना तो क्या बात हो,
शब्दों में भी कर देंगे बयान एक दिन,
जो नज़रों से समझो तो क्या बात हो ।
------------------------------------------------
हमको भी कहां आती थी ये इश्क शायरी,
तेरी आँखों के शिकार हैं बस तबसे बीमार है।
------------------------------------------------
तुम पहली नज़र में नहीं आय हो पसन्द मुझे,
मैंने कई रोज़ तुम्हे ख्वाबों में देखा हैं।
------------------------------------------------
तुम्हे सोचता हूं और लिखता हूं बस,
शायरी से मेरे ख्यालात बन जाते हैं,
तुम्हारा ही इश्क़ है तुम्हारा ही हुस्न,
तुम्हारी ही महक है मेरे लफ़्ज़ों में...
------------------------------------------------
हर रंग लग गया देह पर, फिर भी तन ना लाल हुआ..!
लेकिन जब मिली नजर तुमसे मेरा रोम रोम गुलाल हुआ..!!
------------------------------------------------
महोब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
------------------------------------------------
रूह रंग डाली मैंने तेरे इश्क़ में,
अब क्या बचा मुझमे रंगने के लिए.....
------------------------------------------------
इश्क़ बिखरा है फिज़ाओं में साथ रंग के घुलकर..
महक रहा है ज़हन में तेरा खयाल गुलाल के जैसा
------------------------------------------------
मैं कितने भी रंगों में क्यो ना रंग जाऊं
एक तेरा रंग ना लगे जिन्दगी बेरंग सी लगती है ।
------------------------------------------------
गिले शिकवों को दरकिनार रखना,
अपनी चाहत यूं ही बरकरार रखना
ज़माना लाख तुम्हे बरगलाए, बहकाए अपनी बातों से,
सुनो, तुम बस मेरी आंखो को पढ़ना,
और मेरी मौहब्बत पर एतबार रखना..!
------------------------------------------------
तुमसे बात करने के लिए मैंने पुख्ता इंतजाम किए हैं,
ख्वाब, ख़याल और तसव्वुर तीनों ही तुम्हारे नाम किए हैं।।
------------------------------------------------
इश्क़ में उनके, संवर गया है कोई,
दिल पर दस्तखत कर गया है कोई ।।
शाम ओ सहर महकता रहता हूं मैं,
बनकर खुशबू बिखर गया है कोई ।।
------------------------------------------------
प्यार भरा एहसास लिखा है, तुमको अपने पास लिखा है,
पूरी दुनिया अपनी है पर, तुमको सबसे खास लिखा है।
------------------------------------------------
तुम्हारे रूबरू होने भर से मैं,मैं नहीं रहता,
बेबाक हो जाता हूँ मैं,कोई भय नहीं रहता,
मेरी यादें भी याद फ़कत तुम्हें ही करती हैं,
मेरे ज़र्रे ज़र्रे में तुम हो,कोई और नहीं रहता ।
------------------------------------------------
जो रिश्ते दिल में पला करते है.. सिर्फ वो ही चला करते है,
आंखों को पसंद आने वाले, हर रोज बदला करते है।
------------------------------------------------
तुम लफ्ज़ बन कर समाये हो मुझमें,
अब कागजों पे उतरे हो स्याही बन कर...!!
------------------------------------------------
उसकी निगाहों में देखा तो जाना,
यहीं है ठहरना यहीं है ठिकाना।
------------------------------------------------
तेरे हिस्से फूल अपने हिस्से काँटे कर लेंगे,
जैसा चाहेगी तू वैसी ही हम बातें कर लेंगे,
उतार देंगे अपने ज़िस्म के ज़र्रे-ज़र्रे में तुझे,
दे देंगे धड़कन भी और तुझे साँसे कर लेंगे।
------------------------------------------------
मैं लफ़्ज़ों में ख़याल लिखता हूँ,
जाने कैसे लोग नाम तेरा पढ़ लेते हैं।
------------------------------------------------
हम रातों में नींद का इंतजार ही कर रहे हैं कबसे,
आँख लगी ही नहीं, उनसे आँख मिली है जबसे ।
------------------------------------------------
हम दोनों को कोई भी बीमारी नहीं है,
फिर भी वो मेरी,मैं उसकी दवा हूँ..
------------------------------------------------
जुड़े रहने के लिए बेइंतहा भरोसा चाहिए,
और बिछड़ने के लिए एक ग़लतफ़हमी बहुत है ।।
लोग दो आँखो से देखते हैं दुनिया को ,
मैने दो आँखों में दुनियां देखी है.. !!