टॉप लव शायरी | top love shayari
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
══════❥❥════════════❥❥══════
मुझे नही पता की उसके मन मे क्या हैँ
अफ़सोस बस इतना सा की हम भी अपना उसे बना ना सके
══════❥❥════════════❥❥══════
नशा था तेरे प्यार का… जिसमे हम खो गए… .
हमें भी नही पता… हम कब तेरे हो गये… .
══════❥❥════════════❥❥══════
कोई तड़पता रहा हमे पाने के लिए
कोई पा कर भी कदर ना कर सका..!
══════❥❥════════════❥❥══════
लड़ने का अवसर तो दो, फिर से न रौंदा तो कहना
मेरी करतबों से भयभीत हो तुम छल है मुझको अयोग्य कहना।
══════❥❥════════════❥❥══════
जो बिना मांगे मिल जाए उसे दर्द कहते है
और जो खुब तड़पाए उसे मोहब्बत कहते
हैं...
══════❥❥════════════❥❥══════
काश कोई ऐसा मिले जो मुझसे चाय सी मोहब्बत करे..😋
और मैं उसके प्यार में बिस्कुट की तरह डूब जाऊं..🙈
🙈 हाय मेरे बड़े बड़े सपने 🙈
══════❥❥════════════❥❥══════
तेरा हक था, मगर हमने भी कुछ सहा है,
प्यार में तेरी डांट का अपना मज़ा है।
तू माने या ना माने, पर ये दिल कहता,
तेरी हर बात में एक खूबसूरत अदा है।
══════❥❥════════════❥❥══════
उन्हें फ़ुर्सत नहीं मिलती हमें गले से लगाने की
ख़्यालों को उनकी हम अपनी बाँहों में लिये बैठे हैं...!!
══════❥❥════════════❥❥══════
कभी कभी लगता है कही दूर चला जाऊ सब कुछ छोड़ कर
फिर खयाल आता है कोई उम्मीद लगाए बैठा है मिलने की।
══════❥❥════════════❥❥══════
तारीखों में बंध गया है अब इजहार ए-मोहब्बत भी..
रोज प्यार जताने की अब किसी को फुर्सत कहां...!
══════❥❥════════════❥❥══════
चाहती तो मैं बाज़ी पलट भी सकती थी,
मगर मैंने उनकी जीत में अपनी खुशी ढूंढी..!!
══════❥❥════════════❥❥══════
"धड़कन के भी कुछ उसूल हैं.,
ये हर किसी के लिए तेज नही होती"...
══════❥❥════════════❥❥══════
जब कोई बात न हो तो उनसे क्या बात की जाए...
हर बात पे उनसे इस तरह इजहार किया जाए.....
की वो आपके प्यार मे इस कदर पागल हो जाए....
उनसे आपकी दुरिया जरा सी भी ना सही जाए...
══════❥❥════════════❥❥══════
पल पल तड़पे जिस पल के लिए .....
वो पल भी आया कुछ पल के लिए ...
सोचा उस पल को रोक लु हर पल के लिए ...
पर वो पल भी ठहरा कुछ पल के लिए ....
══════❥❥════════════❥❥══════
❝हर किसी के हाथ बिक जाने को तैयार नहीं,
ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं।❜❜
══════❥❥════════════❥❥══════
मेहमान की तरह, घर से आते-जाते;
बेघर हो गए हैं हम, कमाते-कमाते!
══════❥❥════════════❥❥══════
चले जायेंगे हम धुंध के बादल की तरह,
आप देखते रह जाएंगे हमें किसी पागल की तरह।
══════❥❥════════════❥❥══════
एक उम्र लगती है जज़्बातों को अल्फ़ाज़ देने में,
जनाब दिल टूट जाने से कोई शायर नहीं बनता।
══════❥❥════════════❥❥══════
होलसेल पे मिलती है वफ़ा यहां,
इश्क़ का बिग बाजार है इंटरनेट साला...
══════❥❥════════════❥❥══════
शाहबजादे कितने कमाल के है वो कभी देखा नही मैने उनके जैसा....
जनाब एक नजर मे सबको अपना दिवाना बना लेते है....
══════❥❥════════════❥❥══════
उधर उनकी चल रही है औरों से गुफ़्तगू,
इधर मेरी खुद से भी बोल चाल बंद है..
══════❥❥════════════❥❥══════
मोहब्बत को तो यूं ही बदनाम कर रखा है...
वरना धोखा तो सात फेरो के बाद भी मिलते है...!
══════❥❥════════════❥❥══════
आँखे ,शब्द ..और आवाज काफी है याद करने के लिये...
किसने कहा कि छूना जरूरी है छू जाने के लिए...!!
══════❥❥════════════❥❥══════
माना कि अनमोल और नायाब हो तुम
मगर हम भी वो है जो हर दहलीज पर नहीं मिलते
══════❥❥════════════❥❥══════
❛जो जले थे हमारे लिए, बुझ रहे है वो सारे दिये,,,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए. ❜
══════❥❥════════════❥❥══════
तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं,,,,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं.....
══════❥❥════════════❥❥══════
कभी तो मैं खुदा को आवाज़ लगाऊं- और जवाब वो तेरा मिले।
कभी तो मैं जन्नतों का दरवाजा खटखटाऊँ- और घर वो तेरा निकले।।
══════❥❥════════════❥❥══════
महसूस किए जाते हैं एहसास जताएं नहीं जाते
प्यार और परवाह वहीं हैं जो बताएं नहीं जाते
══════❥❥════════════❥❥══════