बेहतरीन लाइन | behtarin line
प्रेम से भरी आंखें
उतनी ही पवित्र है
जितना की गंगा
जल से भरा पात्र
--------------------------------------
इंसान की अकड़
जायज है "साहब"
पैसे आने पर बटुआ
भी फूल जाता है
--------------------------------------
मतलब ना हो तो लोग
बोलना तो दूर देखना
भी छोड़ देते है इसलिए
अपेक्षा सिर्फ
खुद से रखिये।
--------------------------------------
मित्रता हो या प्रेम
तीसरा आता है
तो फर्क पडता है
--------------------------------------
मौन सबसे अच्छा
उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति
के लिए
जो आपके शब्दों
को महत्व 😏 नही देता
--------------------------------------
एक मर्द की कामयाबी
के पीछे
( मां👩👦) के सिवा
कोई दूसरी औरत
नही हो सकती
क्योंकि
एक दूसरी औरत
कामयाब
मर्द ढूंढती है
--------------------------------------
जीवन में ऊँचा उठते समय
लोगो से अच्छा
व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर
निचे आये तो
( सामना 🫣 )
इन्हीं लोगो से करना होगा
--------------------------------------
जिंदगी में सदैव अवसरों
का आनंद
लेना चाहिए
लेकिन किसी के
( भरोसे 💔 )
को तोड़कर नहीं
--------------------------------------
आपकी आज गवाई
हुई नींद, आपको
कल अच्छे से
सोने का ( मौका 😌 )
देगी
--------------------------------------
आशावादी हर आपत्तियों
में भी ( अवसर 😍)
देखता है और
निराशावादी बहाने
--------------------------------------
ज़िंदगी की मिसाल हम
लूडो से भी समझ सकते हैं
उम्मीद हमेशा ( छः 🎲 )
की होती है लेकिन एक
भी आये तो चलना
पड़ता है।
--------------------------------------
उस इंसान का मंजिल से
भटक जाना तय है
जिसकी संगत में
( नकारात्मक 😭 )
लोग रहते हैं..!
--------------------------------------
सिर्फ़ दिखावे के लिए
अच्छे मत बनो,
ईश्वर आपको बाहर
से नहीं,
( भीतर 🫣 )
से जानता हैं.
--------------------------------------
संसार में कोई भी
मनुष्य सर्वगुण
( संपन्न 😔 )
नही होता है,
इसलिए कुछ कमियों
को नजरंदाज कर
रिश्ते बनाए रखिए
--------------------------------------
मुश्किलों से लड़ने वाला
सफलता को पाता है
और बैठकर
( बहाने 😑 )
बनाने वाला
वही का वही रह
जाता है
--------------------------------------
जिसमें प्रेम हो वह हर
रिश्ता एक बंधन है
वरना यूं ही नहीं
राधे के साथ
( देवकी नंदन 😍 )
है.
--------------------------------------
सेहत के लिए योग और
किसी की जरूरत पर
( सहयोग 🤲 )
दोनों से ही
जीवन बदलता है
--------------------------------------
समय आने पर सबको
मिलता है
समय से पहले की
चाह ही
( दुख 😔 )
का कारण बनती है..!
--------------------------------------
जीवन में वाणी को
संयम में रखना
अनिवार्य है
क्योंकि
( वाणी 🗣 )
से दिए हुए घाव
कभी भरे नहीं
जा सकते
--------------------------------------
क्रोध की आँधी मे
उठाया गया कदम
आपको
( पछतावे 😢 )
की मंजिल की ओर
ले जाएगा
--------------------------------------
तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो,
किस-किस को बताओगे घर क्यों नहीं जाते।
Tum Raah Mein Chup-Chap Khade Ho To Gaye Ho,
Kis-Kis Ko Bataoge Ghar Kyun Nahi Jaate.
----------------------------------------------------------------
बेहतरीन लाइन Attitude
कोई चाहिए जो कहे, तुम कामयाब हो
जाओ रिश्ते में खुद ले कर आउंगी।
Koi chahiye jo kahe, tum kamayab ho
jao rishta mein khud le kar aungi.
----------------------------------------------------------------
मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है
बस तुमको सोचना ही तो है।
Muskurana konsa mushkil kam hai
bas tumko sochna hi to hai,
इन्हें भी पढ़ें — Romantic Shayari image
----------------------------------------------------------------
खूबसूरत शायरी 2 लाइन
जानते हो मोहब्बत क्या है हर उस बात को नज़र अंदाज़
करना जिससे ताल्लुक़ टूट जाने का दर हो।
jante ho mohabbat kya hai har us baat ko nazar andaz
karna jisse tallukat tut jane ka dar ho.
----------------------------------------------------------------
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
Sitam To Ye Hai Ke Zalim Sukhan-Sanaas Nahin,
Wo Ek Shakhs Jo Shayar Banaa Gaya Mujhko.
----------------------------------------------------------------
प्रेरक लाइन
इंसान अगर दिल से खेलना छोड़
दे तो शायद किसी की भी मोहब्बत
अधूरी नहीं होगी।
Insaan agar dil se khelna chod de to
shayad kisi ki bhi mohabbat adhuri nhi hogi.
----------------------------------------------------------------
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है।
Tareef apne aap ki karna fijul hai
khushbu khud bata deti hai kon sa ful hai.
कृपया इन्हें भी पढ़ें — Success Shayri in Hindi — Heartbreak quotes in hindi
----------------------------------------------------------------
1 लाइन प्रेरणादायक शायरी
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।
Aap Ki Khatir Agar Hum Loot Bhi Lein Aasmaan,
Kya Milega Chand Chamkeele Se Sheeshe Tod Ke.
----------------------------------------------------------------
लोग तलाशते है कि कोई… फिकरमंद हो,
वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से।
Log Talashte Hain Ki Koi… Fikarmand Ho,
Varna Kaun Theek Hota Hai Yun Haal Poochhne Se.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box