farewell shayari | farewell shayari in Hindi

0

farewell shayari | farewell shayari in Hindi

farewell shayari | farewell shayari in Hindi

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,

कि तुम्हें कभी याद आएंगे,

पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,

कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

----------------------------------------------------------------

विदाई स्टेटस इन हिंदी

हर कदम हर पल साथ हैं,

दूर होकर भी हम आपके पास हैं,

आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,

आपकी कमी का हर पल अहसास है.

----------------------------------------------------------------

दोस्त की विदाई शायरी

यादों की झड़ी सी हैं आँखों में छाई हो रही हैं

आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना

पूरी हो आपके जीवन की हर कामना!!!

----------------------------------------------------------------

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,

जूनून की आग में जलना सिखाते है,

जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते

वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

इन्हें भी पढ़ें — Facebook post Shayari

— Love msg for wife — One Line romantic Shayari — Good evening shayari

----------------------------------------------------------------

फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर juniors

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगा

जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!!

----------------------------------------------------------------

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी

विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

----------------------------------------------------------------

विदाई समारोह के लिए दो शब्द

उस गली ने ये सुनकर सब्र

किया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!

----------------------------------------------------------------

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,

आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

----------------------------------------------------------------

फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर friend

आपकी सीखें हमे बहुत कुछ सीखा गई, आपकी विदाई हमे आंसुओं को दिखा गई।

----------------------------------------------------------------

रौशनी इतना साफ़ नहीं दिखा सकती जितना साफ़ रास्ता आपने दिखाया है, ज़िन्दगी भी कभी वो नहीं सीखा सकती जो गुरू जी आपने हमे सिखाया है।

----------------------------------------------------------------

स्कूल फेयरवेल शायरी

किसी से मंज़िल को पाने के लिए आपका आशीर्वाद ही काफी है, मैं आपके क़दमों पर और मेरे लिए आपका मेरे सर पर हाथ ही काफी है।

----------------------------------------------------------------

अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।

----------------------------------------------------------------

टीचर विदाई शायरी

आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।

----------------------------------------------------------------

मेरे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी।

----------------------------------------------------------------

आप सीनियर नहीं बड़े भाई जैसे थे हमारे लिए, इस मुश्किल रास्ते पर मददगार बने रहे थे हमारे लिए।

----------------------------------------------------------------

आप सीनियर नहीं मार्गदर्शक हैं हमारे लिए, हर मुश्किल से बचाने वाले रक्षक है हमारे लिए।

----------------------------------------------------------------

आप सीनियर कम हमारे लिए हमारे सहायक ज्यादा हैं, आप बहुत बेहतर इंसान हैं आप सभी से लायक ज्यादा है।

----------------------------------------------------------------

फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स Funny

आपके साथ वक़्त कब बीता पता ही नहीं चला, आपने हमारा दिल कब जीता पता ही नहीं चला।

----------------------------------------------------------------

आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप कर दे

इशारा तो मर जायेंगे आपकी हर ख़ुशी हमको

मंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!

इन्हें भी पढ़ें — Hubby status❤️❤️❤️❤️ — Good night shayri for gf — Pyaar bhari shayari 😘😘😘😘 — WhatsApp image shayari

----------------------------------------------------------------

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे

रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

----------------------------------------------------------------

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,

कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन

----------------------------------------------------------------

गुरु की विदाई पर शायरी

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,

रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.

----------------------------------------------------------------

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,

महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,

जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,

लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !