शुभ विचार स्टेटस | Shubh vichar status
जरूरत से ज्यादा मिले
उसे कहते है नसीब
भगवान का दिया सब कुछ है
फिर भी रोता रहता है
उसे कहते है बदनसीब
और जिंदगी में थोड़ा पाकर भी
सदा खुश रहता है
उसे कहते है खुश नसीब ।।
--------------------------------------
जीवन के शुभ विचार
बीते हुए कल को भूल जाना ही बेहतर होता है,
क्योंकि बीते हुए कल में कोई भी
इंसान सफल नही हो सकता है।
--------------------------------------
इस दुनिया से थोड़ा संभल कर रहा करो मेरे दोस्त...
यहां लोग खुशियां छीन कर के कहते है खुश रहो ...।।
--------------------------------------
किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।
--------------------------------------
शुभ विचार स्टेटस शेयर चैट
सुनना सीख लिया तो सहना भी सीख जाओगे,
सहना सीख लिया तो जीना भी सीख जाओगे।
--------------------------------------
रिश्तों में समझदार बनें,
वफादार बने, असरदार बनें,
किंतु दुकानदार कभी न बने ।।
--------------------------------------
प्रत्येक कर्म बीज समान होता है
जो आप बोयेंगे वैसा ही फल पाएंगे ।।
--------------------------------------
घमंड किस बात क़ा करना यारों,
एक रात ऐसी भी आएगी
जिसके बाद सवेरा ही नहीं होगा ।।
--------------------------------------
धार्मिक शुभ विचार
छोटी छोटी बाते मन मे रखने से
मजबूत रिश्ते भी कमजोर हो जाते है।
--------------------------------------
परेशान मत हुआ करो लोगों की बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं !
--------------------------------------
🍁अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते।
--------------------------------------
परिस्थितियां जितना ज्यादा... आपको तोड़ती है.....
उससे कई ज्यादा आपको... मजबूत बना देती है...!
--------------------------------------
शुभ विचार फोटो
सुलगता हुआ उत्साह चतुराई और सतत प्रयास
यही वे गुण है जो सफलता के लिए ज़रूरी होते हैं ।
--------------------------------------
अपनापन छलके जिसकी
बातों में सिर्फ कुछ
ही बंदे होते है लाखों में
--------------------------------------
दुनिया बन के मिटती है
और हम खुद को मिटा कर बने हैं...!
--------------------------------------
गरीबी की आजकल क्या खूब हंसी उड़ाई जाती है.....
एक रोटी के बदले सैकड़ों तस्वीरेँ खिंचवाई जाती है....
--------------------------------------
शुभ विचार शायरी
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है !
सुख है तो बढ़ जाता है
और दुख हो तब बंट जाता है ।।
--------------------------------------
आज का शुभ विचार फोटो
रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।
--------------------------------------
शुभ विचार स्टेटस English
यदि आप को लगता है कि आप नरक से गुजर रहे हैं तो आगे बढ़ते रहिए,
क्योंकि नरक में रुकना तो बेवक़ूफ़ी है , इससे बाहर निकलिये ।।
--------------------------------------
शुभ विचार स्टेटस English
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता
कि उसने कितने पुष्प खो दिए;
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है ।
जीवन मे कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते है,
इसी में जीवन की सार्थकता है ।।
--------------------------------------
शुभ विचार इन हिंदी
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो ,
वर्ना जिंदगी, यूं ही कट जाएगी ,,,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ , जिंदगी भी मुस्कुराएगी ।।
--------------------------------------
किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसी तरह है
जैसे एक फूल के लिए सुगंध है ।।
--------------------------------------
नए शुभ विचार
इंसान बड़ा हुआ तो बचपन भूलता है शादी हुई तो माता-पिता को भूलता है बच्चे हुए तो भाई बहन को भूलता है अमीर हुआ तो गरीब को भूलता है और
जब वृद्ध होता है, तो भूली हुई पुरानी बातें सब याद करके रोता है ... ।।
--------------------------------------
शुभ विचार स्टेटस डाउनलोड
अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं,
सफेद में कोई भी रंग मिलाओ,
तो नया रंग बन सकता है,
पर दुनिया के सारे रंग मिलाकर भी
सफेद रंग नहीं बना सकते ।।
--------------------------------------
सर्वश्रेष्ठ शुभ विचार
आगे बढ़ना है तो फालतू लोगों की
सुनना बंद कर दो वो केवल आपके
आत्मविश्वास को कम करेंगे...!
--------------------------------------
ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखे,
जिसने आपको यह तीन
भेट दिए हो, साथ, समय और
समर्पण..
--------------------------------------
सुप्रभात आज का शुभ विचार
जब कोई बार बार कील
बन के चुभने लगे,
तो एक बार हथौड़ा बन कर
ठोक देना ही एकमात्र उपाय रहता है ...।।
--------------------------------------
तीन रिश्तें 3 वक़्त में ही पहचाने जा सकते है,
पत्नी गरीबी में, दोस्त मुसीबत में और
औलाद बुढ़ापे में ..।।
--------------------------------------
शुभ विचार डाउनलोड
"मतलब"
"मतलब ना हो तो लोग बोलना तो दूर देखना भी छोड़ देते हैं, इसलिए अपेक्षा सिर्फ खुद से रखिये.
--------------------------------------
परिणाम देखती है दुनियां,
मुर्शद,यहाँ कोशिशों का कोई मोल नही है।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box