top love shayari in hindi for girlfriend | टॉप लव शायरी इन हिंदी
आज अपने भी बेगाने लगने लगे,
मानो हवा के ठंडे झोके हमें जलाने लगे.....
एक आह पे मेरी गिरते थे जिनके आंसू,
आज वही मेरे जख्मों पे नमक लगाने लगे....!!!
--------------------------------------
कभी मैं आपको समझू कभी आप मुझे समझना
बस यूँही प्यार भरी जिंदगी चलती रहे।
--------------------------------------
top love shayari in english
मैंने देखा है, दिल दुखने से
चेहरे की रंगत ख़ुद उड़ जाती है..!!!
--------------------------------------
बाहर से शांत दिखने के लिए
अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है..!!!
--------------------------------------
best love shayari attitude
मेरी तमाम 'उलझने' सुलझ जाती है..!!
जब मेरी उँगलियाँ, तेरी उँगलियों में उलझ जाती हैं....!!!!
--------------------------------------
मैंने तालों से सीखा है साथ निभाने का हुनर,
टूट गया लेकिन कभी चाबी नहीं बदली..!!!
--------------------------------------
जख्म पाने की कोई उम्र नहीं होती,
हर उम्र के अपने जख्म होते हैं..!!
--------------------------------------
टॉप लव शायरी
आपकी नशीली यादों में डूबकर
हमने इश्क की गहराई को समझा
आप तो दे रहे थे धोखा
हमने जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा
--------------------------------------
best love shayari
रात हुई जब हर शाम के बाद
तेरी याद आयी हर बात के बाद
हमने खामोश रह कर भी महसूस किया
तेरी आवाज़ आयी हर सांस के बाद
--------------------------------------
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया
खाली ही सही होठों तक जाम तो आया
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने
यूँ ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया
--------------------------------------
best love shayari in english
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
--------------------------------------
गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं, खुदा तू भी नही, मैं भी नही.!
तू मुझे ओर मैं तुझे इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता तू भी नही, मैं भी नही.!
ग़लत फ़हमियों ने कर दी दोनो मैं पैदा दूरियाँ, वरना बुरा तू भी नही, मैं भी नही...
--------------------------------------
top love shayari in hindi download
तेरी तस्वीर से करूं अब बातें
हाय मुमकिन नहीं मुलाकातें
--------------------------------------
चलो ना एक काम करते हैं
जिंदगी एक दूसरे के नाम करते हैं ✍🏻
--------------------------------------
अल्फ़ाज़ों के मनसूबे जो कागज़ पर सिमटते तो पता होता
एक हादसे से टकराकर यूँ हज़ारों में बटते तो पता होता
ख्वाईशें मुकम्मल और जिंदगी गुलज़ार कितनी है ?
काँटो में रहकर जो फूलों से कटते तो पता होता !
--------------------------------------
best love shayari by gulzar
ये गलत कहा किसी ने कि मेरा पता नहीं है ..
मुझे ढूँढने की हद तक कोई ढूँढता नहीं है ..
--------------------------------------
किरदार मेरा दुश्मनों से पूछिए
दोस्तों के दरमियान मैं जरा बदनाम हूँ ..
--------------------------------------
अपनी किस्मत को कभी भी दोष मत दीजिए,
इंसान के रूप में जन्म मिला है,
ये किस्मत नहीं तो और क्या हैं?
--------------------------------------
best love shayari book in hindi
--------------------------------------
हिचकियां रूक ही नहीं रही हैं आज,
पता नहीं हम किसके दिल में अटक गए हैं ।।
--------------------------------------
कोई ढूंढ लाओ उसको वापस मेरी ज़िन्दगी में...
ज़िन्दगी अब साँसे नहीं उसका साथ मांग रही हैं.. 🥺
--------------------------------------
कोई झूठा तो अब मिलता ही नहीं
सारे सच्चे हैं, ये क्या तमाशा है ..
--------------------------------------
best romantic attitude shayari in hindi
कभी ज़्यादा, कभी थोड़े, कभी कुछ कम नज़र आए,
क़सम ले लो, हमें हर वक्त, तुम ही तुम नज़र आए।।
--------------------------------------
तेरी याद तेरी चाहत शायरी के अल्फाज बन गए,
भरी महफिल में लोग मेरे दर्द को भी वाह वाह कह गए।
--------------------------------------
उससे बिछड़े तो उसकी सहेली पे फ़िदा
और इस तरह बुझती सिगरेट से सिगरेट जला ली मैने ..
--------------------------------------
best love shayari by ahmad faraz
जिसे चाहा वो मिला नहीं
जो मिला उसे दिल खिला नही
तुझसे भी कोई गिला नहीं
प्यार का मिला अच्छा सिला नही
--------------------------------------
उलझी थी वह यार की यादों में
बातें कर हमने यार समझा दिया
बातें करने लगी तस्वीरें जलाने
की उसने मेरा ही घर जला दिया
--------------------------------------
best love attitude shayari for girl
जब याद आती है आपकी तो मुस्कुरा लेते हैं
कुछ पल के लिए गम भुला लेते हैं
कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें
जब आपके हिस्से के आँसू हम बहा लेते हैं
--------------------------------------
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे
--------------------------------------
best love shayari bf ke liye
"कितनी जल्दी ज़िंदगी गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,😌🙃
आपकी यादें कुछ इस तरह आती है,
नींद नही आती और रात गुजर जाती है"
--------------------------------------
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की
--------------------------------------
best love couple shayari in hindi
कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे
कभी जो हम पर जान निसार करते थे
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे
--------------------------------------
एक उम्र भर की जुदाई मेरा नसीब करके
वो तो चला गया है बातें अजीब करके
तर्ज़ ए वफ़ा को उसकी क्या नाम दूँ मैं अब
खुद दूर हो गया है मुझको करीब करके
--------------------------------------
best love shayari couple
जो करते हो क्या मिलता है
मेरी जान तुझे ऐसा करने में
वह जश्न मनाते हैं जीत का
हमें सुकून मिलता है हारने में
बदनाम ना हो जाए वो डरते हैं
यार तन्हाई से भी दर्द बांटने में
--------------------------------------
एक हसीन प्यारी सी सूरत फूलों के बीच गुम थी,
अभी एक ख्वाब देखा ख्वाबों में शायद तुम थी..!!
--------------------------------------
best love shayari copy paste
प्यार में तो रस्में होती हैं रूठने मनाने की
और लोगो ने अफवा फैला रखी है कि मुझे छोड़ गया
--------------------------------------
कोई उसे खुश करने के बहाने ढूंढ रहा था,
मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे.
--------------------------------------
कभी सुकून की चुस्की , तो कभी उलझन का किस्सा है।
चाय सिर्फ चाय नहीं , हमारी जिंदगी का हिस्सा है॥
--------------------------------------
best love shayari copy
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।😍❤️
--------------------------------------
सब धोखेबाज हैं किसका यकीन करू
हर कोई जिंदगी में आ कर लौट जाता है ।
--------------------------------------
मोहब्बत तो हमे भी है,
लेकिन अपने सपनो से।
--------------------------------------
best love shayari by rahat indori
क्या ग़लत-फ़हमी में रह जाने का सदमा कुछ नहीं
वो मुझे समझा तो सकता था कि ऐसा कुछ नहीं
इश्क़ से बच कर भी बंदा कुछ नहीं होता मगर
ये भी सच है इश्क़ में बंदे का बचता कुछ नहीं ..
--------------------------------------
गिला नहीं है कि तुम मुझको समझ न सके ,
शिकायत ख़ुद से है कि जिन्दगी तेरे नाम कर दी
--------------------------------------
मेरे अल्फ़ाज़ झगड़ पड़े है
तुम्हारे इश्क़ की तारीफ के खातिर...
कोई कह रहा है तुम्हे चाँद लिखूँ
तो कोई कह रहा है तुम्हे सारी कायनात लिखूँ....!!!!
--------------------------------------
best love shayari app download
*वो रूठकर बोला,तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है…!!*--------------------------------------
कितना महफूज था गुलाब, उन कांटों की गोद में.....
लोगो की मोहब्बत ने, इसका पत्ता पत्ता बिखेर दिया.....!!!
--------------------------------------
best love shayari for gf
ये दिल चुपचाप, खामोश गुजर जाया करता था कभी,
अब दीवाना आशिक हुआ तेरे गली का...!!
--------------------------------------
महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं....
सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं ।।........
--------------------------------------
किंतु,परंतु,लेकिन,अगर,मगर,काश नहीं करते
रिश्ते निभाने वाले कभी बहानों की तलाश नहीं करते
--------------------------------------
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये!
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये!!
--------------------------------------
best love shayari audio download
राह में जितनी भी बड़ी मुश्किलें आएगी उसके बाद पाई जाने वाली सफलता का स्वाद उतना ही अधिक होगा ॥
--------------------------------------
किताबों में रखे फूल दास्ताँ मुहब्बत की बयाँ करते हैं
गर सूख भी जाये तो क्या एहसासों की ख़ुश्बू जवाँ रखते हैं
--------------------------------------
किताब-ए-ज़िंदगी तो खोल कर रख दूँ ..
मैं तुम्हारे रूबरू...!
लेकिन इन पन्नों में अभी भी बाक़ी है..
सूखें गुलाबों की ख़ुशबू...!!
--------------------------------------
best love shayari bf ke liye
शौक है सबको दरारों में झांकने का...
दरवाज़ा खोल दो तो कोई हाल तक नहीं पूछता.!
--------------------------------------
चाय के एक कप पर तक़रार रहने दीजिए,
पी लीजिए या बांट लीजिये इंकार रहने दीजिए।
--------------------------------------
टॉप लव शायरी status
तोड दिया है इश्क ने,अब यादें संजो रही हूँ..
टूटे फूटे शब्दों को अब शायरी में पिरो रही हूँ।
--------------------------------------
हमें तलाश थी एक सकून की
यार वो प्यासी मेरे थी खून की
--------------------------------------
ख्वाब महंगे नहीं होते,
बस कोशिश सस्ती होती है..
--------------------------------------
टॉप लव शायरी copy
शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ;
कीजिये मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ...
--------------------------------------
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें...
उदास होने का कोई सबब नहीं होता..
--------------------------------------
टॉप १० लव शायरी इन हिंदी
इश्क का भूत, उतर गया है......
अब एक कहोगे तो, चार सुन भी लोगे....!!
--------------------------------------
छोटी छोटी ग़लतियाँ करना आदत है तुम्हारी
हर दफ़ा तुमको माफ़ कर देना मुहब्बत है मेरी
--------------------------------------
टॉप लव शायरी good night
शोर यूँही न परिंदों ने मचाया होगा
कोई जंगल की तरफ़ शहर से आया होगा
--------------------------------------
कौन कहता है कि बिछड़ना मोहब्बत की हार है
जो अधूरा रह गया है वह भी तो प्यार है ..!!
--------------------------------------
टॉप लव शायरी kiss
आवाज़ दे रही है ये किस की नज़र मुझे
शायद मिले किनारा वहीं डूब कर मुझे
चाहा तुझे तो ख़ुद से मोहब्बत सी हो गई
खोने के बाद मिल गई अपनी ख़बर मुझे..
--------------------------------------
"लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गई हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!"
--------------------------------------
best love shayari by jaun elia
इश्क तो मेरा महफूज है तुझमें........
जिस्म अलग हैं पर रूह है तुझमें,
यादें और शमा भरी है बस इस दिल में.....
बस तू है, तू है और सिर्फ तू है मुझमें.......
--------------------------------------
ग़ज़ब का शौक है उन्हें हरियाली का,
रोज़ आ कर ज़ख़्मों को हरा कर जाते है...!!!
--------------------------------------
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!
--------------------------------------
न जाने बादलों के दरमियान कैसी साजिश हुई
मेरा घर मिट्टी का था मेरे ही घर बारिश हुई ..
--------------------------------------
best love shayari for lover in english
आज तेरा ख्याल बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आया है,
लबों पर सजा है तेरा नाम और आंखों में इश्क़ उतर आया है
--------------------------------------
दालानों की धूप छतों की शाम कहाँ,
घर के बाहर घर जैसा आराम कहाँ...
--------------------------------------
best love 2 line shayari in english
दिल चाहता है कि फ़िर,अजनबी बन कर देखें,
तुम तमन्ना बन जाओ,हम उम्मीद बन कर देखें
--------------------------------------
उसे इश्क़ किसी और से था,
पर मेरा शिद्दत से चाहना पसंद था उसे।
--------------------------------------
best shayari in love in english
तुझको तनहाइयों में,सजाते रहे ,
उम्र भर यूँ ही हम,गुनगुनाते रहे,
तेरी ख़ामोशियों से,नहीं था गिला ,
ख़ुद को ही सुनते और,सुनाते रहे,
--------------------------------------
मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी ,
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं...!!
--------------------------------------
best love shayari for gf in english
कमबख्त दिल भी बहुत साजिशे करता है,
ठोकर कितनी भी खाये ख्वाहिश उसी की करता है।
--------------------------------------
मेरी धड़कनों की रवानगी, तेरा ही नाम दोहराती है,
ये रहती तो है मेरे सीने में, पर सिफारिश तेरी लगाती है..
--------------------------------------
टॉप लव शायरी 2 line
किसी को इतना मत चाहो की भुला न सको क्योंकि
जिंदगी, इंसान और मोहब्बत तीनो ही बेवफा होते है।
--------------------------------------
तुम्हारी इश्क की खुशबू.... मेरी सांसो में बसती है,
तुम्हारी चाहत से ही मेरे....दिल की धड़कन चलती है..
--------------------------------------
टॉप लव शायरी 2022
हर बढ़ते साल,ये अल्लड जवानी हमे बड़ा सताएगी,
जैसे जैसे उम्र गुजरेगी, तेरी हर निशानी याद आयेगी...!!
--------------------------------------
हादसा भी हो और हँसी भी हो,
ये कमाल बस इश्क़ को आता है।
--------------------------------------
टॉप लव शायरी 2021
जब चीख के रोने को दिल करता है,
तो बेफिक्र मुस्कुरा देती हूँ......
--------------------------------------
भरोसा सब पर करें लेकिन सावधानी के साथ !
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ को काट लेते है !!
--------------------------------------
टॉप लव शायरी english
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।
--------------------------------------
best love comedy shayari
डूब जाने दो मुझे ख्यालों के समंदर में कुछ देर के लिए
क्योंकि फोन चार्जिंग पर लगा हुआ है .. 😂😂😜😜
--------------------------------------
इस दुनिया में सबसे सस्ती हैं
भावनाएं लेकिन अनमोल होता है
वह इंसान जो इन भावनाओं को समझ सकता है।
--------------------------------------
परेशानियों को हम बीच में से काट देंगे
तूने प्यार बांटा हम तुम्हारा दर्द तन्हाइयों में बांट देंगे
--------------------------------------
टॉप लव शायरी text
जिंदगी में दो बातों की गिनती करना छोड़ दें,
खुद का दुःख, और दूसरों का सुख, जिंदगी आसान हो जाएगी
--------------------------------------
जो लाखों में एक होते हैं मासूम
जी हां वह मैं हूं
--------------------------------------
टॉप लव शायरी attitude
लोग कहते है मुस्कुराते बहुत हैं...
हम थक चुके हैं दर्द छुपाते छुपाते..!!!❤️🩹
--------------------------------------
ये दिल हर घड़ी अब मुझे तेरा किस्सा सुनाता है,
मेरा आईना भी मुझे अब तेरा चेहरा दिखाता है..!!
--------------------------------------
मैं इजहार ए मोहब्बत कर भी देता
वो इकरार ए मोहब्बत कर नही सकती
मजबूरी थी उसके घर के इज्जत की
वो समाज की ये दीवार तोड़ नही सकती
--------------------------------------
दिल तो हम भी लगा लेते दोस्त
लेकिन हमने घर की जिम्मेदारियों को
गले लगाना ज़रुरी समझा ।।।
--------------------------------------
best romantic shayari gulzar
बहुत मन हो रहा है आज उसको को छूने का...
ऐ खुदा. .
हो सके तो आज कुछ पल के लिये मुझे हवा बना दे !
--------------------------------------
हवाँए हड़ताल पर है शायद,,,🤔
आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई......😇
--------------------------------------
best love shayari ghalib
खुद को समय ज़रूर दे,,,
आपकी पहली ज़रूरत आप खुद है....😇🤞
--------------------------------------
प्यार हम उनको करते हैं।
जो हमारी फ़िकर करते हैं।
कदर हम उनकी करते हैं।
जो हमारी इज्ज़त करतें हैं।
जीते हैं हम उनके लिए।
जो हम पर मरते हैं।
--------------------------------------
best love shayari girlfriend in hindi
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
--------------------------------------
जिस लड़की को हर लड़के से बात करने की आदत पड़ जाए वो
कभी किसी से भी प्यार नही कर सकती,,,😇
--------------------------------------
best love shayari gulzar
जो उसकी आँखों से बयां होते है,
वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है।
--------------------------------------
वो ना समझेगा मेरी बेबसी को जानते थे हम,
पर हालत के हाथों मजबूर थे हम
--------------------------------------
मुझे बे_वफ़ा कहने वाले सुन इधर आ,
बैठ मेरे पास और बता "वफ़ा" किसे कहते हैं
--------------------------------------
best love shayari girlfriend
गिले तुझसे और मुझसे दोनो से है लोगो को
कोई तुझे छोड़ना नहीं चाहता,
और मैं किसी के साथ रहना नहीं चाहती।
--------------------------------------
हर किसी के लिए खुली किताब न बनो अर्श
टाइमपास का दौर है पढ़कर फेंक दिए जाओगे..।
--------------------------------------
best love shayari hindi 2 line
#दिल की ज़िद्द है कि तुमसे शिकायत ना करें
वरना तुमसे तो वो गिले हैं कि बस क्या कहे !!
--------------------------------------
बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते है लेकिन बातो का मतलब समझना किसी-किसी को आता है…🥀
--------------------------------------
best love shayari hindi
Jo log "दिल" ke Bohot kareeb hote hai
Aksar unka "शहर" Bohot door hote hai !!
--------------------------------------
सब भूल गए, भूल जाने दो,,,,
सब याद करेगें, मतलब के दिन तो आने दो....
--------------------------------------
top love shayari hindi
अपनी क़दर कीजिए जनाब क्योंकि,,
अपने सिवा कोई अपना नहीं ....🤞🖤🚫
--------------------------------------
बेवफ़ाई तक तो ठीक है.. लेकिन जाते जाते..!
अपनी सहेलियों से..भी ब्लॉग करवा गई..!!
😂😂😂😂
--------------------------------------
best romantic shayari gf
हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए..!!😥💔
--------------------------------------
“किडनी” से काम चले तो बता देना,
अब किसी को दिल देना अपने बस की बात नहीं..
--------------------------------------
best love shayari for wife in hindi
कि सारे जमाने से हो गयी हैं अब दूरियाँ मेरी
उस एक शक्श से नज़दीकियां इतनी महँगी पड़ी मुझे
--------------------------------------
में हूँ अश्क तुम्हारी आँखों का जब जी चाहे बहा देना…
एक लफ्ज़ हूँ तुम्हारी कहानी का
ना याद रख सको तो… भुला देना
--------------------------------------
best love shayari for gf in hindi
तुझे कैसे इल्म न हो सका बड़ी दूर तक ये ख़बर गई,
तेरे शहर ही की ये शायर तेरे इन्तेजार में मर गया
--------------------------------------
पढ़ाई ना करने का दुख तो बहुत है
पर इतना भी नहीं कि पड़ना शुरू करदू😂😂😂
--------------------------------------
best love shayari for wife
तुम्हारे हाथों की बनी चाय ☕
के गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे,
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई
हमसे अब बर्दाश्त नही होती....
--------------------------------------
मै तो गर्म चाय भी इसलिए ठंडी करके पीता हूँ
कि कही मेरे दिल मे रहने वाली काली न हो जाये
--------------------------------------
best love shayari for girlfriend
ये दिल मनचला सा हो रहा है
कैसे रोकू अपने जज़्बात को
वो ख़डी है चाय का कप लिए
पहले कप पकडू या उसके हाथ को
--------------------------------------
चाय मैं बना दिया करूंगा तुम बस!
किचन में साथ में खड़ी रहा करना...
--------------------------------------
best romantic shayari ever in hindi
मेरे हाथ की चाय का एक घुट पी कर तो देखो मोहतरमा.....!
फिर सदियों तक चाय पर शायरियां करती रहोगी....!!
--------------------------------------
इक तिरे कहने से मेरा कम नहीं किरदार होगा,,
ये अलग है बात मैं तेरी कहानी में नहीं हूँ।।
--------------------------------------
best love shayari for girlfriend in english
खुशियां....पराई होती है, सब में बांट दी जाती है....!!!
दर्द..... सिर्फ अपने होते हैं, दिल में ही रखने पड़ते हैं.....!!
--------------------------------------
तेरी याद को पसन्द आ गयी मेरी ऑखो की नमी
हंसना भी चाहूॅ तो रुला देती है तेरी कमी
--------------------------------------
इससे पहले के मैं तस्वीरों में रह जाऊं फकत
मुझसे बातें करो देखो मैं मयस्सर हूं अभी
--------------------------------------
अब तो मेरे ज़मीर की तलाशी ना लीजिए
अब तो हमने कह दिया, हाँ बेवफ़ा हैं हम
--------------------------------------
best love shayari dp
पूछा ज़िंदगी ने कैसे बर्बाद हुई जिंदगी*
मैंने ज़िंदगी को दिखाई तस्वीर ए ज़िंदगी
--------------------------------------
बातो ही बातो में वो मुझसे दूर चला गया..
और मैं उसे लफ्जो ही लफ्जो में अपने पास रख़्ति हूँ!!
--------------------------------------
best love couple shayari images
कितने मजबूर हैं न हम
जहां टूट कर बिखर जाना चाहिए,,
वहीं खुशियों की सारी उम्मीदें लगाए बैठे हैं..
--------------------------------------
सुब्ह होते ही हज़ारों लोग मिल जाएंगे लेकिन
क्या कोई तेरी ही आँखों से तेरी शब देखता है!!
--------------------------------------
लिखूंगा फिर से तुम्हारी झूठी मोहब्बत की सच्ची सी तारीफ़ें
ज़रा ये आंखों की बेमौसम सी बरसातें थोड़ी थम जाने दो...
--------------------------------------
best love cute shayari
अजीब लोगों का बसेरा है मेरे शहर में,,,
ग़ुरूर में मिट जाते हैं मगर याद नहीं करते....🤔
--------------------------------------
कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है।
--------------------------------------
best love care shayari
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;
आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;
झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,
और सच कहूँ, तो आपकी यादो के
सिवा कुछ भी नहीं।
--------------------------------------
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्त,
कुछ नही हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है।
--------------------------------------
best love shayari ever
मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे
--------------------------------------
कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने ,
की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले..!!
--------------------------------------
best love shayari english to hindi
जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दे, वो फ़रिश्ते होते हैं..!!
Good morning my dear friends🥳🤩
--------------------------------------
ऐसे पढता था मेरे शेर, सारी रात वो लड़का,
जैसे हर रोज कोई उसका इम्तिहान लेता हो..!
--------------------------------------
best love shayari funny
इश्क़ बराबरी का था पर दोनों डरते थे....😳
एक अपनी पत्नी से और एक अपने पति से...🤣🤣
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
--------------------------------------
हमारा नाम अब लोग भूलने लगे,
लगता है दो-चार को उठाना पड़ेगा_
--------------------------------------
best love emotional shayari
छोड़ इन अपनों को, इन वादों को....
तू आईना🪞 देख, और बता मेरी पसंद कैसी है...
--------------------------------------
जो हसे 🤣 उसका उसका घर बसे
जिसका घर बसे फिर पूछो क्या कभी हसे...😇🤣
--------------------------------------
best love emotional shayari in hindi
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !
--------------------------------------
Mai Us Se Ye To Nahi Keh Raha Juda Na Kare,
Magar Wo Kar Nahi Sakta To Fir Kaha Na kare,
Wo Jaise Chhod Gaya Tha Mujhe Use Bhi Kabhi,
Khuda Kare Ki Koi Chhod De Khuda Na Kare....🍃
--------------------------------------
best romantic shayari ever
हज़ारों है मेरे अल्फ़ाज़,, के दिवाने मेरी ख़ामोशी,,
सुनने वाला कोई.. होता तो क्या बात थी..!!
--------------------------------------
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो, इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अहसास तुम हो जिंदगी भी तुम ही हो।😢 😭,
--------------------------------------
good night love shayari download
Phli mohabbat ke liye dil jise chunta hai
wo apna ho na ho dil par raj hamesh usi ka rhta hai
--------------------------------------
यह मेरी बददुआ है कि तुम तड़पोगे इश्क़ को
तुम जिसे चाहोगे वो तुझे छोड़ जाएगा।
--------------------------------------
good morning love shayari download
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता !
--------------------------------------
Meri Dua Hai Ki Tum Jiyo Hazaron Saal
Aur Har Ek Saal Mein Tumhara Bura Ho Haal
--------------------------------------
best love dosti shayari in hindi
ज़िन्दगी मुख्तलिफ है.. आज की दिल्लगी से..
वरना इश्क़ हम भी.. कमाल का करते थे..!!
--------------------------------------
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
ना चुभेगा,,ना दिखेगा,, बस महसूस होगा।।।
--------------------------------------
best love shayari download video
तनहा थे इस क़दर के तेरी क़ुरबतो मैं भी,,
एक अजनबी को,, दिल में लिए घूमते रहे।।
--------------------------------------
तरसोगे तुम भी एक दिन ये सोचकर
वो शख्स अपना भी नहीं था..
मगर अहसास अपनो से भी ज्यादा करता था।।
--------------------------------------
ये दूरियाँ तो मिटा दूँ मैं एक पल में मगर
कभी कदम नहीं चलते कभी रास्ते नहीं मिलते !!
--------------------------------------
best love shayari download
कोई मिला ही नही जिससे वफ़ा करते ,
हर इक ने धोखा दिया किस-किस को सज़ा देते।
--------------------------------------
महफ़िल में वो गले मिल के वो धीरे से कह गए ,
यह दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना !! ❣
--------------------------------------
best love shayari with couple
किनारे किनारे घूमते रहे...
और एक शाम जिंदगी ख़त्म हो गई...!!
--------------------------------------
जो 4-4 बाबू एक साथ संभाल सकती है
कौन कहता है वो घर नहीं संभाल सकती..?
--------------------------------------
best love shayari written in hindi
बोरे से भी बुरा वक्त निकल गया
मारा नही जहर भी निगल गया
मांगी इसे दोस्तों ने दावा मेरी यार
के खुदा पत्थर का था पिगल गया
--------------------------------------
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
विवाह क्या है
विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमे में 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है जो पहले कभी थी ही नहीं
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
--------------------------------------
best love shayari wife
तेरी बातों का मेरे पास... कोई जवाब नहीं है..
मौहब्बत है तुमसे..
इतना ही जानो, कि मेरी मौहब्बत का कोई हिसाब नहीं है,
--------------------------------------
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
--------------------------------------
best love shayari wallpaper
मत पूछ वज़ह
: :
तू पसंद हैं बेवज़ह
--------------------------------------
रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता है
काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी प्यार होता है
--------------------------------------
best love shayari with emoji
Jo bacha hein use samal lo
Jise kho diya wo to waps aayega bhi nahi
--------------------------------------
गलतफहमीयों में फंस गया था__वो रिश्ता
वरना कुछ वादें तो___अगले जन्म के भी थे..
--------------------------------------
best love shayari on yaadein
Badguamani badha kar ye tumne kya kar diya
Khud bhi tanha ho gye mujhe bhi tanha kar Diya
--------------------------------------
कसूर मेरा नहीं, नशा ये तेरी मुहब्बत का है,
कि थमता नहीं सफ़र, ये जो मेरी चाहत का है..!!!
--------------------------------------
best love you shayari
"ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे,
हाँ तुमको यकीं आये तो अफवाह नहीं हैं ये !!"
--------------------------------------
Na samajh hai wo
Meri baat nahi samajhega
Meri jagah nahi hai na
Mere halaat nahi samajhega
--------------------------------------
good morning love shayari wallpaper
सुना है तू "किसी" का भी नहीं होता..ए_इश्क़...!!
तुझे "सियासत" में होना चाहिए था...
--------------------------------------
अब हम तुम्हारे इश्क को आजमाएगे...
तुम्हें ले कर छत से कूद जाएंगे..
😂😂🤣🤣😜😛
--------------------------------------
best love yaad shayari in hindi
Kash kahi se mil jate wo alfaz hame bhi
Jo tuje bata sakte hai ki ham shayar kam hai tere ashiq jyada hai
--------------------------------------
करके मोहब्बत मैं कुछ ऐसे जीने लगा हुं
दुध दही का शौकीन लड़का अब शराब पीने लगा है 💔💯
--------------------------------------
best love wife shayari in hindi
कभी साया बनके मेरे क़रीब रहना
कभी मुझसे लड़के मेरे रकीब रहना
मैने खुदा से कुछ मांगा ही नहीं
बस दुआ हैं फकत तुम ही मेरा नसीब रहना
--------------------------------------
वक़्त निकालनें से निकलता है...
वरना तो दुनियाँ में बेकार कौन है...!!
--------------------------------------
best love shayari rahat indori
बचपन से लेकर आज तक सिर्फ अच्छे काम ही किये है,
बस गलती से इश्क हो गया 😔😔😔
--------------------------------------
ऐसी दर्द की हवा चली
ना दवा ना दुआ चली
--------------------------------------
best love shayari n quotes
अगर कोई एक लफ्ज़ में मेरी खुशी पूछे,तो मैं तेरे नाम के सिवा कुछ न कहूँ।।
💫✨💫❤️
--------------------------------------
Na Thi koi aur ranjishein
Sirf aadatano m tazaad Tha
Use pasand thi shokhiyna
Mujhe sadgi m Kamal tha
--------------------------------------
good night love shayari quotes
किसी के इश्क में पड़कर शुरू की शायरी मैंने......फिर हुआ यूं कि मुझे शायरी से इश्क हो गया .....✍️
--------------------------------------
तुम को हक़ है कुछ भी कह लो
तुमने ही तो सवांरा था मेरी हर उलझन को
--------------------------------------
good morning love shayari quotes
*जमाने में आये हो तो*
*जीने का हुनर रखना,*
*दुश्मनों का कोई खतरा नहीं,*
*बस अपनों पर नजर रखना.*
--------------------------------------
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढ़ती जा रही है..
क्या कहूँ ...कैसे कहूँ ...
ये दुरी तुझे और करीब ला रही है...
--------------------------------------
best romantic shayari quora
एक ज़ख्म नहीं, यहाँ तो सारा वजूद ही ज़ख्मी है ..
दर्द भी हैरान है कि, उठूँ तो कहाँ से उठूँ !!
--------------------------------------
Jitna ishk mujhe botal se hai
Tujhse ho jaye to kya kahne
Jitni wafa is sharab me hai
Tujhme ho jaye to kya kahne
--------------------------------------
best love shayari two lines
Zahar pi liya hamne magar fir bhi dil me pyas baki hai
Wo kab ka jaa chuki chhod kar bas uski yaad baki hai
--------------------------------------
Usko apne dard mat bataya karo mere dost
Usko apne gam na sunaya karo mere dost
Ye sab tanha hi sahna padega ab to
Usko uske sitam na ginaya karo mere dost
--------------------------------------
best love shayari to wife
Tanah viran rasto se gujarane wala tha
Ab se kitne pahle hi marne wala tha
Ye kambakht jism aade aa gaya Ayla ka
Mai ishk me sab hade par karne wala tha
--------------------------------------
Bulandiya tay nahi karti kabhi kiradar kisi ka
In uchi imarato me bhi bahut gire hue log rahte hai
--------------------------------------
best love tareef shayari in hindi
Ek aadat nahi badlati
Ki tujhse juda ho jaau
Thahra hu kabristan me sochta hu
Ki tere saath hi so jaau
--------------------------------------
Koi ye nahi puchhta
Ki dard kitna gahara hai
Par sab ye puchhte hai
Itna gahara likh kaise lete ho
--------------------------------------
best romantic shayari to wife
Kya kaha hamse ishk ho gaya hai tumhen
India ki population 1.38 billion
Mujhe chhod inme se kisi ko pakad le
--------------------------------------
Mujhe likhne ki jimmedari kyo nahi de dete
Ye kaam mai bahut imandari se nibha skta hu
--------------------------------------
good morning love shayari text
Ishk na ho payega hamse ye baat kyo nahi samjhate hoKyo mujhe tum meri khushiyo ko dafnane par tule ho
--------------------------------------
मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,
मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है।
--------------------------------------
best love shayari text
Uske zikra se mahak jata hu mai
Use dekhu to chahak jata hu mai
Uska ishk mujhe madhosh kiye hue hai
Wo chhu le to bahak jata hu mai
--------------------------------------
न जाने किस तरह बांधे रखती हो मुझे
न करीब आती हो न दूर जाने देती हो मुझे
--------------------------------------
best shayari to express love
हम ज़िन्दगी की जुल्फे संवारने में निकले थे
मोहब्बत के पेंच ओ ख़म में उलझ गए
चंद खुशियों की आस में घर से निकले थे
ज़ालिम ईश्क़ के बेशुमार गम में उलझ गए
--------------------------------------
जो कभी पढ़ नही सकी मेरी आँखों में
हाँ उस लड़की के लिए बहुत कुछ लिखा है मैंने
--------------------------------------
तेरी मोहब्बत में कुछ यूं मदहोश है हम
तेरी चौखट मस्जिद की सीढ़ियां लगती हैं
--------------------------------------
best love shayari in roman english
दिल एक कोशिश दोबारा कर रहा है
ख़ैरात के ईश्क़ से गुज़ारा कर रहा है
बेवफ़ाई की इंतेहा पूछी थी किसी ने
क्यूं हर शख्स जिक्र तुम्हारा कर रहा है
--------------------------------------
बेहतर होगा कि मुझे और पिलाई जाए
होश में रहा तो तुझे बेवफा ना लिख दूँ
--------------------------------------
best romantic shayari rekhta
तुम सिर्फ मेरे लिखे अल्फ़ाज़ों को पढ़ना दोस्त
मेरे किरदार मेरे अल्फाजों से बिल्कुल परे हैं
--------------------------------------
क्या कहा किसी ईश्क़ कर लूं
अरे जा मुझे ज़िन्दगी तबाह करने का शौक नही
--------------------------------------
best love shayari rekhta
इस नेकदिली में जाने कितने नुकसान उठाये हैं हमने
पीठ में खंज़र घोंपने वाले सब सिर पे बिठाए हैं हमने
--------------------------------------
वो शख्स जिस से तुम्हें मोहब्बत थी
वो मुझमे कही मरा पड़ा है
दिल अब खाली है मेरा यारों
और कमरा शराब की बोतलों से भरा पड़ा है
--------------------------------------
कुछ ख़्वाब हैं जो आंखों में जल रहे हैं
कुछ यार हैं जो रोज रंग बदल रहे हैं
मैं उन ख़्वाबों से अब निजात चाहता हूं
यारी छोड़ ही दूँ यही दिन रात चाहता हू
--------------------------------------
मोहब्बत छोड़ दी हमने तुम भी करना अब वार छोड़ो
क्या कहा भरोसा फिर से कर लें तुमपे अरे यार छोड़ो
--------------------------------------
छूट जाते है कुछ हाथ ना छोड़ने का वादा करके भी
हर चाहत का मतलब सात फेरे नहीं होता
--------------------------------------
खंजर लेकर आई थी वो मुझे मारने
मैंने बोला ईश्क़ कर लो खुद मर जाऊंगा
--------------------------------------
उसने बोला आज
यार मोहब्बत एक बार और सही
ये आखिरी मुझको एक मौका दे दो
मैंने भी कह दिया
मिट्टी का जिस्म है इसका ऐतबार नही
क्या पता किस मोड़ पर धोखा दे दे
--------------------------------------
थोड़ा थोड़ा करके खुद को तबाह कर लिया
तुमसे ईश्क़ क्या किया कोई गुनाह कर लिया
--------------------------------------
ये मजबूरियां हैं जो रुकने नही देती
मेरी खुद्दारियाँ मुझे झुकने नही देती
वक़्त की राख में दबा सुलग रहा हूँ
गमों की आंधियां मुझे बुझने नही देती
--------------------------------------
हर रास्ता पूछता था हमसफ़र कहाँ रह गया
परेशान इतने हुए के तेरा शहर ही छोड़ दिया
--------------------------------------
Wo Meri baatein hi Nahi samajh paata
Dard to mere fir bhi bezuban h
--------------------------------------
कुछ सवाल भी बहुत तकलीफ देती है
कुछ जवाब की तरह
कुछ आपके हो के भी ना होने का एहसास है
कुछ खोने की तरह
--------------------------------------
उसके बदलने का दुख नहीं हैं मुझे
मैं तो खुद के यकीन पे शर्मिन्दा हूं.
--------------------------------------
एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो,
ये जिंदगी तो बस अदब में गुजर गई।
--------------------------------------
दर्द लिखूं तो फ़िर तेरी शिकायत होती है,
मोहब्बत लिखूं तो मेरी नुमाईश होती है।
--------------------------------------
हिचकियों को ना भेजो अपना मुखबिर बना कर.....
हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के अलावा..!!
--------------------------------------
कुछ रोज से पूछते है लोग कि कौन हूँ मैं,
बताऊं क्या इसलिए अब तक मौन हूँ मैं.
--------------------------------------
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.
--------------------------------------
तुम मेरी किताब का वो पन्ना हो..
जिसका फिक्र हमेशा रहेगी पर जिक्र कभीं नही..!!
--------------------------------------
एक दिन में सब कुछ खत्म हो जाता है ,
बस दिल में यादें और फोन में नंबर रह जाता है
--------------------------------------
उन्हें देखने की इजाज़त भी अब उनसे लेनी पड़ेगी
ये जानकर मेरा दिल कुछ खामोश सा हो गया है
--------------------------------------
मत कर फिक्र मेरे रब मैं मतलब से कोई काम नहीं करता
वो चाहे करे वफ़ा या करे बेवफ़ाई
मैं उससे कभी कोई शिकायत नही करता
--------------------------------------
ऐ आसमाँ ये दुश्वारियाँ हमसे अब सही नहीं जाती
वो दूर का सितारा है जहाँ हमारी नजर नहीं जाती
--------------------------------------
एक दिया आस का दिल में कब से जलता रहा है
ख्वाब आँखों में उनसे मिलने का बस पलता रहा है
--------------------------------------
कभी तो ये गुजारिश सुनकर तेरी आंखें नम हो जाए
जो फासले हैं बरसो से दरमियां वो कम हो जाए
--------------------------------------
नाशाद है किस बात पर खुदा क्यों बताता नहीं है
इस फलक को कभी मेरे करीब क्यों लाता नहीं है
--------------------------------------
मेरी उम्मीदों को यकीं का बस सहारा मिल जाए
मैं मुंतज़िर हूँ कब से मुझे वो सितारा मिल जाए
--------------------------------------
ऐ आसमाँ ये दुश्वारियाँ हमसे अब सही नहीं जाती
वो दूर का सितारा है जहाँ हमारी नजर नहीं जाती
--------------------------------------
इबादतों की तरह मैं ये काम करता हूँ
मेरा उसूल है पहले सलाम करता हूँ
--------------------------------------
मेरी मोहब्बत किसी इबादत से कम नहीं
ये बात और है के तुम मेरी होना ही नहीं चाहती
--------------------------------------
होंठो पे शिक़ायतों का क़ाफ़िला है
और आँखों में गले लगाने की तलब
--------------------------------------
वादा वफ़ा का कर के बदल न जाना
आँसू बन कर आँख से ढल न जाना
तन्हाइयों के साए में अकेला छोड़ के
अचानक ज़िंदगी से निकल न जाना
--------------------------------------
हक के निशान मेरे तुम कैसे मिटा पाओगी
मैं डूब तुममे अपनी चमक छोड़ जाऊंगा
--------------------------------------
चेहरे पर चेहरा लगाने की आदत नही हमे
बेहतर है अकेले रहने की आदत है हमे
--------------------------------------
मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल
ना होगी, की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी।"
--------------------------------------
जब किसी अपने ने कहा था कि हुनर नहीं है तुम में,
तो गैरों से कहलवा दिया होनहार हो तुम।
इतनी गैर जिम्मेदारी से दिल तोडा मेरा,
के आज मेरी कामयाबी की जिम्मेदार हों तुम। ❤️
--------------------------------------
गवारा ये नहीं के तेरी चाहत बस एक ख़्याल भर हो
हम चाहते हैं के तुझसे ईश्क़ हर साल साल भर हो
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box