pyaar shayari | प्यार शायरी

0

pyaar shayari | प्यार शायरी

pyaar shayari | प्यार शायरी

❝दिल ही दिल में कुछ छुपाती हो तुम,

यादों में अक्सर मेरा चैन चुराती हो तुम,

ना जाने कहां से ये जादू सीख रखा है,

सोते वक्त सपनों में आकर बहुत तड़पाती हो तुम।❜❜

════════════❥❥════════════

खतरनाक प्यार भरी शायरी

❝मैं अल्फ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,

मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,

कब पूछा मैने की क्यों दूर हो मुझसे,

मैं दिल रखता हूँ तेरे हलात समझता हूँ।❜❜

════════════❥❥════════════

❝दिल तो उदास होना ही था,

मोहब्बत के सफर में वापसी थी मेरी।❜❜

════════════❥❥════════════

प्यार भरी शायरी दो लाइन

❝हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,

कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया,

मलाल नहीं है मुझे इस बात का,

क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से,

दिल न लगाने का सबक दे गया।❜❜

════════════❥❥════════════

❝अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,

इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,

जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,

दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

❝पता नहीं कहा चली गई है वो लकीर,

जहां लिखा गया था कि तुझे तेरा प्यार मिल जाएगा।❜❜

════════════❥❥════════════

❝अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं,

और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।❜❜

════════════❥❥════════════

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

❝रहिए सच के साथ हमेशा,

चाहे वक्त भी हो कैसा।❜❜

════════════❥❥════════════

❝गलती कबूल करने और गुनाह,

छोड़ने में कभी देर ना करें,

क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा,

वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।❜❜

════════════❥❥════════════

रोमांटिक प्यार भरी शायरी

❝किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है,

वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝नकाम सी कोशिश किया करते हैं,

हम हैं कि उनसे प्यार किया करते हैं,

खुदा ने तकदीर में एक टूटा तारा नहीं लिखा,

और हम हैं कि चांद पाने के लिए मरा करते हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

हद से ज्यादा प्यार शायरी

❝कभी दीवाना तो कभी आशिक बन जायेगें,

तेरा साथ मर कर भी हम निभायेंगे,

यकीं न आए तो तन्हाई में याद करना,

हंसी बन कर तुम्हारी होंठो पे खिल जायेगें।❜❜

════════════❥❥════════════

❝यूं तो अब तुझसे कोई वास्ता न रहा मेरा,

पर आज भी तेरे हिस्सा का वक्त मैं तन्हा गुज़ार देता हूं।❜❜

════════════❥❥════════════

गजब प्यार भरी शायरी

❝तेरे लबों को छू लूं वो शाम आ जाए,

तेरे साथ उम्र भर जीने का मौका मिल जाए,

ये ज़िन्दगी तो है तेरी अमानत,

बस मेरे नाम के साथ तेरा नाम आ जाए।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तेरी खुशी के हज़ार ठिकाने होंगे,

मेरी मुस्कान की वजह सिर्फ तुम हो।❜❜

════════════❥❥════════════

पहली प्यार की शायरी

❝मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी-सी मुसीबत चाहता हूं,

इस दुनिया की भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं देखना चाहता हूं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,

ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा,

ये मोहब्बत है ज़रा सोच कर करना,

एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।❜❜

════════════❥❥════════════

गहरे प्यार की शायरी

❝तेरे नाम से दिन गुजरे,

तेरे नाम से शाम मेरी,

लंबी उमर जीने का नहीं सोचता मैं,

बस एक पल तेरे साथ जीने की ख्वाहिश मेरी।❜❜

════════════❥❥════════════

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

❝यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,

मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी।❜❜

════════════❥❥════════════

❝खुदा करे, मेरी उल्फत में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,

मैं तुमको दिल में भी सोचूँ तो तुम समझ जाओ।❜❜

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !