छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी | chodakar jane wali dard bhari shayri

0

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी | chodakar jane wali dard bhari shayri 

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी | chodakar jane wali dard bhari shayri

आसनी से दिल लगाये जाते हैं
मगर मुश्किल से वादे निभाते जाते हैं

मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे
जहां डार्लिंग दीयों के बदले दिल जलाए जाते हैं... 💔🥃

--------------------------------------

जब हम छोटे थे तो सोने के लिए
रोने का नाटक करते थे

पर आज हम जब बड़े हो गए
हैं तो रोने के लिए सोने का नाटक
करते हैं... 💔🥃

--------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

प्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही 
मिलेगी वफा कर लो चाहे जितनी 
बेवफाई ही मिलेगी

जितना भी किसी को अपना बना लो
जब आंख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी... 💔🥃

--------------------------------------

तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी 
ना जाने क्यू आज मेरे साये से 
भी वो कतराते हैं

हम भी वहीं हैं दिल भी वही है
ना जाने क्यू लोग बदल जाते हैं... 💔🥃

--------------------------------------

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इमेज

जिंदगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुख से प्यार करना क्योंकि

दुनिया का दस्तूर है
जैसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर 
पाओगे... 💔🥃

--------------------------------------

रंग दिखती है ये जिंदगी कितनी
गैर भी हो जाते है इक पल में अपने

ना जाने कभी सपनों की दुनिया में
टूट जाता है दिल टूट ते हैं जब सपने... 💔🥃

--------------------------------------

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत 
भी Darling

दुख अलग रुस्वाई अलग जुदाई अलग 
तनहाई अलग... 💔🥃

--------------------------------------

दर्द से प्यार हो गया डार्लिंग जिंदगी 
बे दर्द हो गई डार्लिंग 

क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा
दूर तक रोशनी तो हो गई डार्लिंग... 💔🥃

--------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 लाइन

इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों पर 
भी हमने ना किया जितनी तेरी बातों 
पर किया

इतना इंतजार तो अपनी सांसों पर 
भी ना किया जितना अगले जन्म मे 
मिलने का किया... 💔🥃

--------------------------------------

रह न पाओगी जितना चाहे पैसा कमा 
कर देख लो यकीं न आये तो आजमा 
कर देख लो

हर जगह महसूस होगी मेरी कमी
चाहे पैसों से महफ़िल को कितना भी 
सजा कर देख लो... 💔🥃

--------------------------------------

दर्द भरी बातें प्यार की

बेवफा तेरा मासुम चेहरा भुल जाने 
के काबिल नही है 

मगर तु बहुत खुबसुरत पर दिल लगाने के काबिल नही...💔🥃😁😁

--------------------------------------

कोई अच्छी सी सजा दो मुझे
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे

दिल दुखाया हो तो मौत आ जाए मुझे
डार्लिंग दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे... 💔🥃

--------------------------------------

दर्द भरी शायरी की डायरी

रास्ते में पत्थरों की कमी नहीं है
मन में टूटे सपनों की कमी नहीं है

चाहत है उनको अपना बनाना की मगर
उनके पास अपनो की कमी नहीं है... 💔🥃

--------------------------------------

shayari, dard bhari zindagi hindi

अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है
टूटी हुई कश्ती या ठहरा हुआ पानी है

एक पेन डायरी मे दम तोड़ चूका है
मगर कुछ याद नहीं आता ये किस की निशानी है... 💔🥃

--------------------------------------

दर्द भरे मैसेज हिंदी में

जो वादा किया है वो निभाना होगा
एक दिन लौट कर तुम्हें आना होगा

दिल तोड़कर मुस्कुरा रही हो आज
देखना एक दिन तुम्हें भी पछताना होगा... 💔🥃

--------------------------------------

सीने में दर्द शायरी

जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी 
उस दिन तुम पर जब 

तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और जब कोई 
छोड़ देगा तुझे तेरी तरह... 💔🥃

--------------------------------------

खूब दर्द भरी शायरी

जिसे चाहा काश वो मेरी होती
ख्वाहिशों का भी कोई किनारा होता

ये सोच कर मैंने उसे रोका नहीं
दूर ही क्यों जाती अगर वो मेरी होता... 💔🥃
Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !