प्रेम भरी शायरी | prem bhari shayari

0

प्रेम भरी शायरी | prem bhari shayari 

प्रेम भरी शायरी | prem bhari shayari

मेरे ख्यालों के तकिये का जब सिरहाना लगाती हैं वो
तब कहीं जाकर उसकी बेचैनियों को नींद आती हैं___!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

मतलब कि दीवार इतनी ऊँची भी मत करो
की जब खुद को जरूरत पड़े तो कूदा भी ना जाए___!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कितने बंधनों मे बंधी है तुमसे ये मोहब्बत मेरी
याद कर सकता हूं पर ख़बर नहीं ले सकता तेरी___!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

मैं तुम्हे याद नही करती,, 
तुम मुझे याद हो गये हो..🙈
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

Apna pan sikha kar juda ho gayi,
Na socha na samjha khafa ho gayi,
Duniya me ab hum kisko apna kahenge,
Woh bhi auron ki tarha bewafa ho gayi...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कोई पूछे मेरे बारे में... 
तो कह देना इक लम्हा था जो गुज़र गया...!!
कोई पूछे तेरे बारे में... 
मैं कह दूंगा इक लम्हा था जो मैं जी गया...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

ठहर जाती है तेरी यादें जहाँ...!!😒😔😢
रात भी वहाँ से फिर गुजर नही पाती...!!!😔😢⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कुछ तो खोया होगा ना मैंने...!!😒😔
जो खोया-खोया सा हूं...!!!😔😢⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

सारी दुनिया हमें पहचानती है...!!
कोई हम सा भी न तन्हा होगा...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

पाने से खोने का मज़ा और है ,
बंद आंखों से रोने का मज़ा और है ,
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल,
और इस ग़ज़ल में तेरे होने का मज़ा और है...!!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कब तलक यू धूप छाव का आलम देखना...!!
कब तलक तेरे पीछे घूमना तेरा तमाशा देखना...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

💞💞आपकी इश्क की एक नज़र चाहिए,
💞💞यह दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए, 
💞💞यूँ साथ चलते रहो, ऐ सनम,
💞💞यह इश्क हमें उम्र भर चाहिए.!!😘
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो...!!❤️😢
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो...!!!😔😢⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

ये अज़ीयत नहीं सह पाऊँगा,, मत छोड़ कि मैं..
तुझसे पहले भी किसी शख़्स का छोड़ा हुआ हूँ..😔😔
‏°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

बीमार वो है और...!!😔
हालत हमारी खराब है...!!!😢⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही है मेरा हाथ थाम लो।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

बेख़ौफ सी हो गई हूँ, 
कोई भी छोड़ जाए अब 
फर्क नहीं पड़ता....!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

पास आकर भी हम
इज़हार-ए-मोहब्बत कर न सके
एकतरफा ही मोहब्बत थी
हमारे दिल में तुम हमेशा होते हुए
हम ही तुम्हारे दिल में ठहर ना सके...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

💕Bhool jaane ka bahana na bana dena...
Door jaane ki bas ek wajah bata dena...
Khud chale jaayenge aapki zindagi se door...
Par jaha aapki  yaad na aaye wo jagah bata dena...???⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

रिहा हो गयी, बाइज़्ज़त वो मेरे क़त्ल के इलज़ाम से,,,
शोख़ निगाहों को अदालत ने हथियार नहीं माना...!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

शाम आये और घर के लिए दिल मचल उठे...!!
शाम आये और दिल के लिए कोई घर ना हो...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में.. 
तुम भी तो आए थे बद्दुआ देने शादी में ..
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

बेहद मोहब्बत है तुमसे...!!
मान लीजिए या मार दीजिए...!!!⚔❣❣
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

हम इतने बेवफा नहीं की तुम्हें👩‍🦱 भूल जायेंगे...!!
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

तेरी मोहब्बत ने निखारा है मेरे सावले पन को ...
तेरे आगोश में ही मुकम्मल नज़र आती हूँ ..
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

तुमने ढाया है सितम जिस पर तन्हा समझ कर..
वो शख्स अपने साथ खुदा लेकर आयेगा..!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

उनको देखने पर जो मिलता है !
सारा मसला उसी सुकून का है !!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

आज पास हूँ तो क़दर नहीं है तुमको...!!
यक़ीन करो टूट जाओगे तुम मेरे चले जाने से...!!!⚔
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

नाम तुमको दिया हैं सुकून का...!!!🥰
फिर क्यूं हर घड़ी बेचैन करते रहते हो...!!!⚔❤️
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

मैने कब कहा  हमसे  मोहब्बत कीजिये,
क़ाबिल - ए - नफरत हूं  आप भी कीजिये
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

दिल को कौन समझाये,
इसे वही शख्स चाहिए 
जो ख्वाबों में आता है...!!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

झुकी हुई निगाहों में कहीं मेरा ख्याल था
दबी-दबी हँसी में इक हसीन सा खुमार था___!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती😍😍
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है😍😍
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

बस रिश्ता ही तो टूटा है मोहब्बत तो
आज भी हमे उनसे ही है....🥰🥰
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

तेरे इश्क़ में ऐ अजनबी हम इतने चूर हो रहे है
लिखते हैं शायरी तेरे बारे में और खुद मशहूर हो रहे है...🥰
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कहना ही पड़ा उसे शायरी पढ़ कर
हमारी पगली की हर बात मोहब्बत से भरी है...🥰
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से 
यारों...मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है....❤️
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

नामुमकिन ही सही 
मगर…
मोहब्बत ‘तुझ’ ही से है…!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

खास तो बहुत है हम भी उनके  !!!!!
मगर ...
उनकी फुर्सत के हिसाब से..... !!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

धडकनों को कुछ तो💞 काबू में कर ए दिल.....❤️
अभी तो 💞पलकें झुकाई है 
मुस्कुराना अभी 💝बाकी है उनका.....🙈
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

हम दोनों का रिश्ता कुछ ऐसा ख़ास हो जाए,
कि तू दूर होकर भी मेरे पास हो जाए,
दिल से दिल की डोर बंधे कुछ इस कदर,
कि चोट मुझे लगे तो एहसास तुझे हो जाए
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

तेरा हाथ थामकर, घूमने को ज़ी करता है,
चाहे ऐसा सपनों में`हो, या सच्चाई में….
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

पता 💕हैं हमे प्यार करना नही 😔आता 
पर जितना ❤️भी किया हैं सिर्फ तुमसे 😘ही किया हैं।

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

तमाम 👄जु़बाने बेज़ुबान😘 लगती है
जब 👁ऑखो से इश्क समझाया🥰❤️ जाता है।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कोशिश 😕बहुत की राज़ ए ❤️मोहब्बत बयां 🤫ना हो,
पर मुमकिन कहां 🤷‍♂था कि आग🔥 लगे और धुआँ ना हो।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

एक तरफ़ा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज  रहे तो अच्छा है।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

वक़्त चलता है, चलता रहेगा,
इस दिल में आप हो, और आप ही रहोगे।।।।❣️❣️
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कैसे कहूं की रूह में बसने लगे हो तुम..
आगाज़ ज़िंदगी का लगने लगे हो तुम..!
एक बार अपने दिल से लगा लो आकर..
दिल कह रहा है कि दिल में धड़कने लगे हो तुम..!!
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

सुनो जाना
जिसे हम चाहे वो मामूली नहीं हों सकती
पा लिया है दिल ने उसे अब वो खो नहीं सकती
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह,
ना वक़्त देखो,ना बहाना,बस चले आओ।🍫🌹
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कौन❣️ कहता है कि 👫🏻
💚धड़कनें बस ☄️सीने में होती😘 हैं,
मैं 🙋🏻‍♂️लिखूं ..✍🏻तुम्हें 
तो 👩🏻मेरी उँगलियाँ 🤞🏻भी धड़कती है🌹👩🏻।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

मोहब्बत का राज बताया नहीं जाता
निगाहें समझ लेती हैं समझाया नहीं जाता॥
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

वो वक़्त ही बीत गये जब इश्क़ हुआ करता था...
आज के वक़्त मे तो इश्क़ बस हैं सज़ा.....
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !