Dard shayari | बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन

0

Dard shayari | बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन 

Dard shayari | बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन

अजीब खेल है ये मोहब्बत का

किसी को हम न मिले कोई हमें ना मिला और पढ़े....

----------------------------------

मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले याद करने के लिए..

एक चेहरा ज़रूर मिल जाता है...!!

----------------------------------

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

एक आखिरी बार तुमको देख ले,

फिर हम ये आंखे भी दान कर देगें।

----------------------------------

कभी तो दिखेगी वो मुझे बीच सड़क पर,

आख़िर मुझे भी तो एक बार नजरअंदाज करना है उसे....!!!

----------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Lines

ओढ़ के सो जाऊं मैं उन्न रास्तों को ..

जिन पर कभी तू मेरे साथ चला था ..!!

----------------------------------

वो खुश है, मुझसे निज़ात पाकर,

मैं भी खुश हूं, उसे खुश देखकर और पढ़े....

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status

रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैने

लेकिन पता नहीं था मुझे

दूसरो के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है..!!

----------------------------------

हो सकता है मर जाऊ चन्द दिनो मे

एक शख्स जला रहा है दिल रोज थोडा़ थोडा़..!!

----------------------------------

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,

भरी-भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम...!!!

----------------------------------

वहां भी सब्र कर लिया मैंने.

जहां मुझे रोना था और पढ़े....

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

खुद में समेटने की बात कहकर,

वो शक़्स मेरे हर लम्हे को बिखेर गया..!!

----------------------------------

बीमार तो होता हूँ पर मरता नही .

देने वाले तेरी बद्दुआओं में दम नही ...!!

----------------------------------

दुःख दर्द भरी शायरी

वही शख्स मेरे लश्कर से बगावत कर गया......!! 

जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी....!!

----------------------------------

लोग आज भी आपके  बारे में पूछते है

की कहाँ है वो ???

मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ और पढ़े....

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste

सब्र जितना था कर लिया मैंने

अब आप न आना लौटकर तो बेहतर है.!!

----------------------------------

फासलों का एहसास तो तब हुआ..

जब मैंने कहा ठीक हू..

और उन्होंने मान लिया...!!

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Hindi

बदनाम तो बहुत हूँ मैं इस ज़माने में, 

तू बता तेरे सुनने में कौन सा क़िस्सा आया हैं....!!

----------------------------------

मर के भी...... इंतजार रहेगा तेरा,

बेशक .... खुदवा लेना कब्र मेरी !!

----------------------------------

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

तबीयत पूछ के आपने 

तक़लीफ़ और बढा दी है.. और पढ़े...

----------------------------------

मुझे थोड़ी देर ओर रोकने का बहाना बना लेना, 

मै ना ना करता रहुगा, तुम चाय बना लेना...

----------------------------------

चार लाइन दर्द भरी शायरी

अब मेरा हाल चाल नहीं पुछते हो ताे क्या हुआ,

कल एक एक से पुछोगे की उसे हुआ क्या था..

----------------------------------

अल्फाज मेरे पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को, 

मतलब हम अकेले ही बरबाद नहीं हुए हैं मोहब्बत में..!!

----------------------------------

अपना दर्द शायरी

कोई सूरत नहीं है जुड़ने की... 

इतने टुकड़ों में बट गया हुँ मै...!

----------------------------------

ये जो तेरे बगैर खालीपन लगता है ना.

प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है और पढ़े...

----------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी download

कहाँ जाएंगे हम अब यहाँ से निकल कर,

तेरा दिल ही मेरा मकान आखिरी है,

----------------------------------

इश्क़ वाजिब था हम पर, जो कर डाला हमने,

वफ़ा फ़र्ज़ है उनपर, देखिए क्या करते हैं,

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !