full romantic shayari | Romantic Love Shayari in Hindi
love shayari😍
शायरी लव स्टोरी
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता. Read more...
_____________________________________________
Top 10 Romantic Shayari
कभी न पीने की कसम खा लुंगा,
साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा,
बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे,
शराफत से जीने की कसम खा लुंगा. Read more shayari....
_____________________________________________
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है. Read more...
_____________________________________________
Famous Romantic Shayari in Hindi
तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत,
वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले. Read more...
_____________________________________________
दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है,
हो हाथो में हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है,
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है. Read more...
_____________________________________________
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2022
मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता. और पढ़ें...
_____________________________________________
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है,
तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है,
मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो,
मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है. और पढ़ें....
_____________________________________________
love shayari, sad
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,
ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में बया नही होता है. और पढ़ें...
_____________________________________________
बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में,
हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में,
जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये,
अगर समेट लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में. और पढ़ें....
_____________________________________________
प्रेमी के लिए रोमांटिक शायरी
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है। और पढ़ें....
_____________________________________________
मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं,
मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं,
तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे,
कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है। और पढ़ें....
_____________________________________________
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,
पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे,
वफा इतनी करना की बेवफ़ाई न रहे
और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न रहे!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box