शुद्ध हिंदी शायरी | shudh hindi shayari On love
------------------------------------------------------------
पहले तो ये चुपके चुपके यूँ ही हिलते डुलते हैं,
दिल के दरवाज़े हैं आखिर खुलते खुलते, खुलते हैं...!!!!
-------------------------------------------------------------
लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे जहन में दर्ज़ है...
तेरा इश्क़ ही इलाज़ है तेरा इश्क़ ही मर्ज़ है।
------------------------------------------------------------
चले आया करो ओनलाइन कहाँ गुम रहती हो,
कितनी बार कहें मेरी शायरियों का किरदार हो तुम ..!
-------------------------------------------------------------
इश्क की दुनिया के कायल सब हैं,
कोई बोलता है,कोई छुपाता है, मगर घायल सब हैं ।
-------------------------------------------------------------
क्यों मान लूं मैं "खुद" को तुमसे वंचित,
कि साथ रहना ही तो "पाना" नहीं होता।
-------------------------------------------------------------
मुहब्बत फासलों में ही छुपी है शायद,
मिलने पर तो हर चीज़ आम सी लगती है।
-------------------------------------------------------------
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
-------------------------------------------------------------
बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,
बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!
-------------------------------------------------------------
दिल जलाने के सिवा जिसका हुनर कुछ भी नहीं,
हम ने उस शख्स को दिलदार बना रखा है।💔
-------------------------------------------------------------
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...🖤🥀
-------------------------------------------------------------
होंठो में ही दम तोड़ देते हैं अब अल्फ़ाज़ मेरे।
कौन ख्याल रखेगा मेरा बाद तेरे।
कैसे जीने देगा हर वो लम्हा मुझे ऐ राज
जो जीवन गुजारा है मैंने साथ तेरे।।
-------------------------------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2022
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम...
-------------------------------------------------------------
मै हवा मे गुलाल
कुछ इस तरह
उडाऊंगी.....
तुम्हारे गालो तक
ना पहुँचे
तो कहना
मै खुद आ जाऊंगी... ❤️✍❤️
-------------------------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
kitni Mohabbat Hai Tumse, KOI
Safai Naa Denge,
SAYE ki Tarha Rahenge! TERE Sath
Par DIKHAI Naa Denge.
-------------------------------------------------------------
रिश्वत का दौर है..
कुछ ले दे कर हमारे हो जाओ...
-------------------------------------------------------------
गजब लव शायरी
मेरी कश्मकश .,
मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनी रहो.....!!
जो मैं किसी से न कह सकूँ.,
बस वही किस्सा बनी रहो.......!!
-------------------------------------------------------------
उन से प्यार किया है हम ने, उन की राह में हम बैठे हैं...
ना-मुम्किन है जिन का मिलना, और नहीं जो आने वाले...!!
-------------------------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
जिस को तुम भूल गए , याद करे कौन उस को...
जिस को तुम याद हो... वो और किसे याद करे...!
-------------------------------------------------------------
Lᴏɢ! ʜᴀᴍᴀʀɪ ϙᴀᴅᴀʀ ᴛᴀʙ ɴᴀʜɪ ᴊᴀʙ ʜᴀᴍ ᴀᴋᴇʟᴇ ʜᴏᴛᴇ ʜᴀɪɴ..🤞
Wᴏʜ ᴋᴀᴅᴀʀ ᴛᴀʙ ᴋᴀʀᴛᴇ....🙃
ʜᴀɪɴ, Jᴀʙ ᴡᴏʜ ᴀᴋᴇʟᴇ ʜᴏ..🙃
ᴊᴀᴀᴛᴇ ʜᴀɪɴ....🥀🌏
-------------------------------------------------------------
धमाकेदार लव शायरी
तुम ही जरूरी हो
अगर तुम समझो तो !!
-------------------------------------------------------------
उससे इतनी मोहब्बत हो गई है.....
कि,
हकीकत में तो क्या ख्वाबों में भी बस उसे मांगती हूं।❤️
-------------------------------------------------------------
सैर हिंदी love story
प्यार में मौत से डरता कोन है ।
एक बार प्यार हो जाता है तो दुबारा करता कोन है।
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है।
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
I love you... और पढ़ें...
-------------------------------------------------------------
दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी?
Pyar hai kehna nahi aata mujhe,
Lekin kayi bar meri ankhe yeh bat batati zarur hai,
Tumhara gussa manzur hai mujhe,
Lekin tumhari bate satati zarur hai,
Pyar hai na kuch or pata nahi,
Lekin tumhari yaade yeh kehti zarur hai,
Sari duniya ke samne roti nahi me,
Lekin tumhari mujhe leker vo harkate muhje hasati zarur hai,
Uh to kuch zikr ker nahi pati Tera thik se,
Lekin tumhare liye yeh raate kuch shayri sa likhti zarur hai,
Pyar hai kehna hai aata,
Lekin meri ankhe batati zarur hai....
-------------------------------------------------------------
लव शायरी लिखित
मोतियों की तरह अनमोल होते हैं कुछ रिश्ते,
कोई गिर भी जाये तो झुक कर उठा लेने चाहिये ..
-------------------------------------------------------------
Mohabbat ka irada badal
Jaana bhi mushkil hai...!!
Unhe khona bhi mushkil
Hai aur pana bhi mushkil
Jara si baat par aankhe
Bhigo kar beth jaate hai
Use to apne dil ka haal
Bataana bhi mushkil hai
Yaha logo ne khud par
Itne parde dal rakhe hai
Kisi ke dil mein kiya hai
Nazar aana mushkil hai
-------------------------------------------------------------
सोती रही रात भर वो मेरी बाहों में
पर साहब ❤️
मेरे इश्क ने उसके जिस्म को छुने की
इजाजत नहीं दी ✨
-------------------------------------------------------------
एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
ReplyDeleteइन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
Hindi Shayari