bf hd hindi shayari wallpaper download hd
एक तो ये कातिल गर्मी, ऊपर से तेरी यादों की धुप..
बड़ा बेहाल कर रखा है, तेरे इश्क ने मुझे..🥀
----------------------------------------------------------------
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ,
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आँसू,
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।
----------------------------------------------------------------
हमने दुनिया के तमाम शहर देखे हैं, साहब,
पर मेरा शहर,उनकी आँखों में बसता है...
----------------------------------------------------------------
Shayari photo Download Free
एक तुम्हें ही देखने की चाह,,
तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी....🥀🥀
----------------------------------------------------------------
मसरुफियत में आती है बे-हद याद तुम्हारी
और फिर फुर्सत मे तुम्हारी याद से फुर्सत नही मिलती...
----------------------------------------------------------------
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने
हमें आपसे मिला कर खुशनसीब बना दिया🥀🥀
कृपया इन्हें भी जरूर पढ़ें — Best love shayari for girlfriend😘 — Good morning shayari for friends — Love shayari for crush — Broken heart sad status💔💔
----------------------------------------------------------------
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे।
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Download
एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की
सांसों में इलायची की महक आज भी है.🥀
----------------------------------------------------------------
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है।
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं,
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।
----------------------------------------------------------------
अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,
जब भी कुछ लिखता मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।
----------------------------------------------------------------
राख से भी आएगी ख़ुशबू मोहब्बत की...
मेरे ख़त तुम सरेआम जलाया ना करो.🥀
----------------------------------------------------------------
Shayari for Love In Hindi Images Download
वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो
तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे
बेहतर क्या होगा ...!!!
----------------------------------------------------------------
कुछ इन्तेहाँ अभी बाकी है अभी मेरे इश्क़ में 🖤
अभी तो बस उनसे मोहब्बत जुड़ी है मेरा ❤️
इश्क़ में अभी तो टूटना बाकी है मेरा 💔🥀
----------------------------------------------------------------
दुनिया वाले कहते हैं की तू हर किसी का दिल जीत लेता है.
पर उन्हें क्या पता मै तो अपना भी हार बैठा हूँ.🥀
इन्हें भी पढ़ें — Miss you status🤗🤗 — Good evening shayari — Breakup Shayari💔💔 — Sad life shayri😭😢 — Two line shayari
----------------------------------------------------------------
तुम्हारे बिन कहाँ तक साल गिने अब हम,
समय का ये अंतर भी ख़त्म होने को है।
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी,
आज देखो दिसंबर भी ख़त्म होने को है!!
----------------------------------------------------------------
Gf Bf Love Shayari Images Download
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशे अधूरी हैं,
मगर जिन्दा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियाँ भी जरूरी हैं ।
----------------------------------------------------------------
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए
----------------------------------------------------------------
GF BF wallpaper Shayari
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,
न वो वापस लौटीं न मोहब्बत दोबारा हुई,🥀
एक तुम्हें ही देखने की चाह,,
तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी....🥀🥀
----------------------------------------------------------------
इतने बेसुध है हम,
अपनी ही गलती पर इतराते है,
साली जिंदगी बर्बाद हो गई,
और अपनी तबाही ,
शायरी लिख - लिख सुनाते है....❣️
----------------------------------------------------------------
Whatsapp Shayari Download
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं... ❤️
----------------------------------------------------------------
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था.
वो क़त्ल कर के मुझे हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था.🥀
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box